Chhath Puja 2024 Live: छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को 'अर्घ्य' दिया, महिलाओं ने 36 घंटे बाद खोला अपना व्रत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2505169

Chhath Puja 2024 Live: छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को 'अर्घ्य' दिया, महिलाओं ने 36 घंटे बाद खोला अपना व्रत

Chhath Puja Surya Arghya Time Live: छठ पूजा का समापन उषा अर्घ्य के साथ हो गया है. इस दौरान व्रतधारी उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया  इस साल उषा अर्घ्य 8 नवंबर 2024 को दिया गया. घाट छठ गीतों से गुलजार हैं.  महिलाओं ने 36 घंटे बाद खोला अपना व्रत. श्रद्धालु ने अर्घ्य दिया. सभी घाटों पर अर्घ्य देने का सिलसिला जारी है. 

Chhath Puja 2024 Live
LIVE Blog

Chhath Puja Surya Arghya Time Live: आज छठ महापर्व का समापन हो गया है. छठ पूजा का समापन उषा अर्घ्य के साथ होता है.  इस दौरान व्रतधारी उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं.  इस साल उषा अर्घ्य 8 नवंबर 2024 को दिया गया. इस दिन सुबह-सुबह व्रत रखने वाली महिलाएं अपने परिवार वालों के साथ नदी या जलाशय पर जाकर सूर्य की पहली किरण को अर्घ्य दिया.  इसके बाद व्रत का पारण किया जाता है. घाट छठ गीतों से गुलजार हैं.  श्रद्धालु अब अर्घ्य देना शुरू कर चुके हैं. सभी घाटों पर अर्घ्य देने का सिलसिला जारी है

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

08 November 2024
08:23 AM

UP News LIVE: बिजनौर- पत्नी के हत्यारे पति गौरव को पुलिस ने किया गिरफ्तार। गौरव ने अवैध संबंधो के शक मे पत्नी की चाकू से गोदकर कर दी थी निर्ममता से हत्या। पुलिस आरोपी के पास से आलाक़त्ल चाकू किया बरामद। थाना शहर कोतवाली इलाके के अगरी का मामला। बिजनौर- विदुर कुटी गंगा घाट पर लगने वाले गंगा स्नान मेले की तैयारी शुरू। विदुर कुटी गंगा घाट मेले की तैयारी का जिला पंचायत अध्यक्ष डीएम एसपी ने लिया जायजा। कई जोन मे बाटा गया मेला स्थान। बिजनौर- छात्र अनमोल हत्याकांड का मामला।पुलिस पूछताछ मे किशोरी की हालत बिगड़ी।किशोरी के भाई ने धामपुर पुलिस पर लगाए मारपीट करने के गंभीर आरोप।किशोरी की हालत नाजुक जिला अस्पताल मे कराया गया भर्ती। थाना धामपुर के मटोरा मान गांव का मामला।

08:13 AM
Lucknow News LIVE: लखनऊ सरकार पीसीएस 'जे' के 218 पदों पर जल्द होगी भर्ती
 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को नियुक्ति विभाग को भेजा प्रस्ताव लोक सेवा आयोग से भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज पीसीएस 'जे' के 218 पदों पर भर्ती के लिए महानिबंधक उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा नियुक्ति विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था
08:13 AM
UP News LIVE: मुज़फ्फरनगर-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा आज
मीरापुर विधानसभा के मोरना मे जनसभा को करेंगे सम्बोधित. NDA प्रत्याशी मिथलेश पाल को जिताने की करेंगे अपील. 2- मुज़फ्फरनगर खतौली थाना क्षेत्र मे व्यापारी से ठगे 3 लाख 39 हजार.कम्पनी मे पैसे लगाकर मोटे मुनाफे का दिखाया था सपना. इंटरनेट पर लिंक भेजकर मंगाए रूपये. पीड़ित ने थाने मे तहरीर देकर कार्यवाही की लगाई गुहार. 3-मुज़फ्फरनगर के सीखेड़ा थाना क्षेत्र मे ग्रामीणों ने एक युवक को युवती के साथ जंगल मे पकड़ा. पुलिस मामले की जाँच मे जुटी. 4-मुज़फ्फरनगर सरकूलर रोड पर 10 फिट गहरा गड्ढा बना जनता के जी का जंजाल. आये दिन होते है हादसे.पीडबल्यडी विभाग ने लिया लिया कोई संज्ञान. क्षेत्रवासियो मे रोष. 5-मुज़फ्फरनगर भाकियू तोमर का जिलाध्यक्ष बदला. निखिल चौधरी को बनाया जिलाध्यक्ष. तहसील अध्यक्ष से बनाया जिलाध्यक्ष
08:12 AM
UP News LIVE: अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की मिली धमकी आधी रात में मिली सूचना से रेलवे प्रशासन के उड़े होश रात भर स्टेशन पर की आरपीएफ, जीआरपी और डॉग स्क्वायड के जवानों द्वारा की गई चेकिंग ई-रिक्शे में सवार दो युवक कर रहे थे अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने के लिए प्लानिंग रिक्शा चालक ने भमोला चौकी पर जाकर पुलिस को दी थी सूचना अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के लिहाज से बरती जा रही है सर्तकता
07:57 AM
Chhath Puja 2024 Live:  छठ पूजा का 'विधान
सूर्य देव की उपासना..छठ पूजा के रंग 
आस्था और संस्कृति..घाटों पर अद्भुत
छठ महापर्व की महाकवरेज 
07:48 AM
 
UP News LIVE:कानपुर ब्रेकिंग उपचुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी हुई तेज यूपी में नहीं थम रहा पोस्टर वॉर कानपुर के परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर में लगे पोस्टर सत्य सनातन धर्म बटोगे तो कटोगे के लगे पोस्टर 20 नवंबर को कानपुर की सीसामऊ सीट पर होना है उपचुनाव
07:48 AM

Chhath Puja 2024 Live:  दिल्ली: छठ पूजा के आखिरी दिन श्रद्धालुओं ने कालिंदी कुंज घाट पर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया।   

 

07:33 AM
UP News LIVE:आगरा ।। आगरा पुलिस और गैंगस्टर के बीच हुई मुठभेड़ गश्त के दौरान संदिग्ध से पूछताछ के बाद गैंगस्टर ने भागते हुए पुलिस पर किया फायर जवाबी कार्यवाही में गैंगस्टर के पैर में लगी गोली पुलिस की जांच में 7 अन्य मुकदमे भी बदमाश पर पाए गए दर्ज ताजगंज थाने से गैंगस्टर में वांछित है बदमाश आगरा के बिचपुरी रोड पर हुई मुठभेड़
07:32 AM

Chhath Puja 2024 Live: छठ का त्योहार...श्रद्धा अपार 
सूर्य देव की उपासना..छठ पूजा के रंग 
आस्था और संस्कृति..घाटों पर अद्भुत
घाट के किनारे आस्था का संगम 

07:30 AM

UP News LIVE: प्रयागराज -इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर
सपा नेता इरफान सोलंकी की अपील पर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी रहेगी. सुबह 10.30 बजे से होगी मामले में होगी महत्वपूर्ण सुनवाई. शाम तक मामले में हाईकोर्ट अपना फैसला भी सुना सकता है. 7 साल की सजा के खिलाफ इरफान सोलंकी ने दाखिल की है अपील. सजा को रद्द करने और जमानत पर रिहा करने की मांग की गई है. दो दिनों से लगातार मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है. महिला का घर जलाने के मामले में इरफान सोलंकी समेत अन्य को 7 साल की सजा हुई है.सुप्रीम कोर्ट ने इरफान सोलंकी की अपील को हाईकोर्ट से 10 दिनों में निस्तारित करने का निर्देश दिया है.

 

07:29 AM

Lucknow News LIVE: सीएम योगी का कार्यक्रम
दोपहर 12 बजे मोरना इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर, में जनसभा को संबोधित करेंगे ।
दोपहर 1.40 बजे महर्षि दयानंद सरस्वती लॉ कॉलेज, ग्राम भदासना, मुरादाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे।
जनसभा के बाद सभा स्थल के नजदीक ही  2 बजकर 15 मिनट पर की-वोटर्स बैठक लेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
दोपहर 15.10 बजे सरस्वती विधा मंदिर नेहरू नगर, निकट- यशोदा हॉस्पिटल,गाजियाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे।

 

07:18 AM
UP News LIVE: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को 'अल्पसंख्यक संस्थान' के दर्जे पर सुप्रीम कोर्ट कल फैसला सुनाएगा. CJI की अध्यक्षता वाली 7 जजों की संविधान पीठ कल फैसला सुनाएगी, 2005 में फैसले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को को अल्पसंख्यक संस्थान मानने से इंकार कर दिया था। इसके खिलाफ AMU ने SC में अर्जी दायर की थी।
07:18 AM
Chhath Puja 2024 Live: Dehradun राजधानी देहरादून में उल्लास के साथ मनाया जा रहा है छठ का पर्व जगह-जगह घाटों पर उमड़ी भक्तों की भीड़ भारी संख्या में महिला पुरुष बच्चे छत की पूजा में हो रहे हैं शामिल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी है बधाई सभी के जीवन में सुख शांति समृद्धि आए : मुख्यमंत्री ने की है कामना
07:06 AM

Chhath Puja 2024 Live:जिला मऊ न्यूज़ स्कॉल मऊ में बिहार समेत पूर्वांचल का पवित्र महापर्व छठ का खूबसूरत नजारा देखने को मिला है। नदी और तालाब स्थित विभिन्न घाटों पर व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। गुरुवार की शाम को छठ मनाने के लिए नदी एवं तालाब के घाटों पर श्रद्धालुओं का हुजूम देखने को मिला। इस दौरान पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए। मऊ कोपागंज में संतति संरक्षण और संवर्धन के अद्भुत पर्व सूर्यषष्ठी पर नगर और आसपास के क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को व्रतियों ने नदी, जलाशय, पोखरे घाटों और कृत्रिम जलाशयों पर अस्त होते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। दोपहर बाद से ही श्रृंगारित व्रति महिलाएं बच्चों के साथ घाटों की ओर चल पड़ीं, जबकि घर के पुरुष सदस्य श्रद्धा के साथ सिर पर दौरा उठाकर घाट की ओर बढ़ते रहे। मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक देवलास मेले का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने विधिवत रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि यह मेला कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से लेकर पूर्णिमा तक आयोजित होता है। यह मेले की अवधि धार्मिक और सांस्कृतिक 

07:01 AM

Chhath Puja 2024 Live: लखनऊ, उत्तर प्रदेश: छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया।

 

06:55 AM

Chhath Puja 2024 Live: प्रयागराज,  उत्तर प्रदेश: संगम घाट पर छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया।

06:51 AM
Chhath Puja 2024:  छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया।
अर्घ्य के साथ छठ पूजा का समापन
श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया
छठ पर उमड़ी भारी भीड़
 महिलाओं ने 36 घंटे बाद खोला अपना व्रत
06:46 AM
Chhath Puja 2024:  नोएडा, उत्तर प्रदेश: छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया।
06:43 AM
Chhath Puja 2024: घाट के किनारे आस्था का संगम
अभी नोएडा में अर्घ्य नहीं दिया गया है. सूरज अभी निकला नहीं है, धुंध की वजह से सूरज छिपा हुआ है.
06:43 AM
Chhath Puja 2024 Live: रांची, झारखंड: छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया।
06:42 AM
Prayagraj News LIVE: प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, इरफान सोलंकी की अपील पर हाईकोर्ट में आज भी होगी सुनवाई, राज्य सरकार की तरफ से आज भी हाईकोर्ट में रखा जाएगा पक्ष, अपील में सजा को रद्द करने और जमानत पर रिहा करने की मांग की गई है, शुक्रवार को देर शाम तक इरफान सोलंकी की अपील पर हाईकोर्ट का फैसला भी आ सकता है, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट को इरफान सोलंकी की अपील को 10 दिनों में निस्तारित करने का निर्देश दिया है, महिला के घर आगजनी मामले में इरफान सोलंकी समेत अन्य को हुई है 7 साल की सजा, सजा के चलते इरफान सोलंकी की विधानसभा सदस्यता भी रद्द हो चुकी है।
06:39 AM
Prayagraj News LIVE: प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र में आज 6 अखाड़ों के संत भूमि का निरीक्षण करेंगे, मेला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में 6 अखाड़ों के संत भूमि का निरीक्षण करेंगे, महानिर्वाणी अखाड़ा, निर्मल अखाड़ा, नया उदासीन के अलावा दिगंबर अनी अखाड़ा, निर्मोही और निर्वाणी अनी अखाड़ा के संत भूमि का निरीक्षण करेंगे, गुरुवार को निरंजनी, जूना, अग्नि, अटल, आह्वाहन, बड़ा उदासीन और आनंद अखाड़े के पदाधिकारियों ने भूमि निरीक्षण किया है, शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल की भी रहेगी तैनाती, सुबह 10 बजे से मेला प्रशासन के अधिकारी भूमि निरीक्षण कराएंगे।
06:37 AM
Chhath Puja 2024 Live: भुवनेश्वर,ओडिशा: छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को 'अर्घ्य' दिया। वीडियो कुआखाई घाट से है।  
06:36 AM

Chhath Puja 2024 Live: पटना, बिहार: छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। 

 

06:35 AM

Chhath Puja 2024 Live: खरना मनाया जाता है  
इसके अगले दिन खरना मनाया जाता है. कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्‍ठी तिथि को डूबते सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाता है. वहीं, सप्तमी तिथि को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पूजा का समापन होता है. व्रती खरना पूजा के बाद लगातर 36 घंटे तक निर्जला उपवास करती हैं. हिंदू पंचांग के मुताबिक, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि 7 नवंबर को देर रात 12 बजकर 41 मिनट पर शुरू होगी, 8 नवंबर को देर रात 12 बजकर 34 मिनट पर समाप्त होगी. 

 

06:34 AM

Chhath Puja 2024 Live: 36 घंटे का उपवास 
बता दें कि छठ पर्व की शुरुआत नहाय खाय से होती है. छठ पर महिलाएं निर्जला 36 घंटे का उपवास रखती हैं. छठ पर्व हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से लेकर सप्तमी तिथि तक मनाया जाता है. पर्व की शुरुआत नहाय खाय से होती है, जो कार्तिक माह के शुक्‍ल पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है. 

 

06:33 AM

Chhath Puja 2024 Live: सूर्य देव की बहन 
तब शिव-शक्ति ने छठी मैया का विवाह कार्तिकेय जी से करा दिया था. पौराणिक कथाओं के मुताबिक, छठी मैया सूर्य देव की बहन हैं. यही वजह है कि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से सप्तमी तिथि छठ पूजा की जाती है. जिसे हम छठ पूजा के नाम से जानते हैं. वहीं सूर्य और छठी मैया को त्योहार की देवी के रूप में पूजा जाता है. छठी देवी जिनको प्रकृति के छठे रूप में पूजते हैं. 

 

06:26 AM

Chhath Puja 2024 Live: छठी मैया का विवाह? 
पुराणों के मुताबिक, छठी मैया के पति का नाम कार्तिकेय है. शिव जी और माता पार्वती के पुत्र कार्तिकेय छठी माता के अर्धांग हैं. पौराणिक कथाओं के मुताबिक, जब भगवान शिव (भगवान शिव के प्रतीक) और माता पार्वती ने कार्तिकेय भगवान से विवाह करने के लिए कहा तब उन्होंने यह शर्त रखी कि उन्हें ऐसी पत्नी चाहिए जिसमें करुणा भी हो और वह शस्त्र कला में निपुण भी हो. 

 

06:24 AM

Chhath Puja 2024 Live: मुंबई: छठ पूजा पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मंबई की जुहू चौपाटी पर बहुत बड़े पैमाने पर हमारी माताएं बहनें और भाई छठी मईया की पूजा करने के लिए और भगवान सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए यहां आते हैं मैं उनके दर्शन करने के लिए यहां आया हूं। देश के

 

06:24 AM

Chhath Puja 2024 Live: छठ व्रत का पारण कैसे करें
इसी दिन पारण किया जाता है और ऐसा कहा जाता है कि इसके बिना इस पूरे पर्व का फल नहीं मिलता है. छठ के व्रत का पारण करने से पहले सूर्योदय से पहले का स्नान करके साफ कपड़े पहनें. इसके बाद सूर्योदय से पहले ही पारण के लिए प्रसाद तैयार कर लें.  प्रसाद में ठेकुआ, फल, दूध आदि चीजें शामिल की जाती हैं. छठी मैया और भगवान सूर्यदेव की उपासना करें और उगते सूर्य को अर्घ्य दें. घाट पर पूजन करने के बाद अपने घर के बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लें. सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पहले प्रसाद को बाकी लोगों में बांटे इसके बाद ही खुद ग्रहण करें.  छठी माता को आप जो प्रसाद भेट करें फिर उस प्रसाद को सभी लोगों को बांटें. व्रत का पारण के लिए आपको पूजा के दौरान चढ़ाए गए प्रसाद जैसे ठेकुआ मिठाई आदि से ही व्रत का पारण करना चाहिए. व्रत का पारण करते समय शुद्धता का विशेष रूप से ख्याल रखें.  इस दिन सूर्य को अर्घ्य देने के बाद जरुरतमंद लोगों को दान जरूर दें. 

 

06:21 AM

Chhath Puja 2024 Live: छठ व्रत का पारण कैसे करें
इसी दिन पारण किया जाता है और ऐसा कहा जाता है कि इसके बिना इस पूरे पर्व का फल नहीं मिलता है. छठ के व्रत का पारण करने से पहले सूर्योदय से पहले का स्नान करके साफ कपड़े पहनें. इसके बाद सूर्योदय से पहले ही पारण के लिए प्रसाद तैयार कर लें.  प्रसाद में ठेकुआ, फल, दूध आदि चीजें शामिल की जाती हैं. छठी मैया और भगवान सूर्यदेव की उपासना करें और उगते सूर्य को अर्घ्य दें. 

06:21 AM

Chhath Puja Surya Arghya Time Live: 8 नवंबर सुबह अर्घ्य का शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार, 08 नवंबर को सुबह का अर्घ्य दिया जाएगा, जब सूर्य उग रहे होंगे. शुक्रवार के दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व का समापन हो जाएगा. 

 

06:20 AM

Chhath Puja Surya Arghya Time Live: 8 नवंबर सुबह अर्घ्य का शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार, 08 नवंबर को सुबह का अर्घ्य दिया जाएगा, जब सूर्य उग रहे होंगे. शुक्रवार के दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व का समापन हो जाएगा. 

 

06:20 AM

Chhath Puja Surya Arghya Time Live: हिन्दू धर्म में हर साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को छठ पर्व की शुरुआत होती है और फिर से चार दिनों तक बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इसकी शुरुआत नहाय-खाय से होती है और भगवान सूर्य को संध्या के समय अर्घ्य दिया जाता है. चौथे दिन सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा का पारण किया जाता है. व्रत का पारण सभी नियमों का पालन करने के बाद किया जाता है. यह एक बहुत ही पवित्र समय होता है जब व्रती सूर्य देव और छठी मैया का आशीर्वाद लेते हैं. आइए जानते हैं छठ महापर्व के आखिरी दिन व्रत का पारण कैसे करें.

 

06:19 AM

Chhath Puja 2024 Live: उत्तर प्रदेश: गोरखपुर के गुरु गोरखनाथ घाट पर छठ की तैयारी चल रही है। आज सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ यह पर्व समाप्त हो जाएगा।

 

06:18 AM

Chhath Puja 2024 Live: उत्तर प्रदेश: नोएडा में छठ के अंतिम दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए नोएडा स्टेडियम में तैयारी की जा रही है। आज सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ यह पर्व समाप्त हो जाएगा।

 

06:18 AM

Chhath Puja 2024 Live: दिल्ली: छठ पूजा के अंतिम दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा।

 

06:17 AM

Chhath Puja Surya Arghya Time Live:वाराणसी, उत्तर प्रदेश: छठ पूजा के चौथे और अंतिम दिन लोग पवित्र स्नान करने और उगते सूर्य को अर्घ्य देने गंगा घाट पर पहुंच रहे हैं।

 

06:17 AM

Chhath Puja 2024 Sun Rise Time, Usha Arghya Samay LIVE:  कोलकाता, पश्चिम बंगाल: छठ पूजा के अंतिम दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा।  

 

06:16 AM

Chhath Puja 2024 Usha Arghya: आज छठ पूजा का चौथा और आखिरी दिन
नोएडा, उत्तर प्रदेश: छठ पर्व के अंतिम दिन उगते सूरज को अर्घ्य अर्पित करने के लिए छठ व्रती सूर्य उपासना कर रही हैं।

 

06:15 AM

Chhath Puja 2024 Usha Arghya: आज छठ पूजा का चौथा और आखिरी दिन
दिल्ली: छठ पूजा के अंतिम दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा।  

 

06:15 AM

Chhath Puja 2024 Live: लखनऊ, उत्तर प्रदेश: छठ पर्व के अंतिम दिन उगते सूरज को अर्घ्य अर्पित करने के लिए छठ व्रती सूर्य उपासना कर रही हैं।

 

06:14 AM

Chhath Puja 2024 Live: दिल्ली: छठ पर्व के अंतिम दिन उगते सूरज को अर्घ्य अर्पित करने के लिए छठ व्रती सूर्य उपासना कर रही हैं।

 

06:13 AM

Chhath Puja 2024 Live: प्रयागराज,  उत्तर प्रदेश: संगम घाट पर छठ की तैयारियां जोरों पर हैं। आज सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पर्व का समापन हो जाएगा।

06:12 AM

Chhath Puja 2024 Live: चेन्नई, तमिलनाडु: मरीना बीच पर छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को 'अर्घ्य' दिया।

06:12 AM

Chhath Puja 2024 Usha Arghya: आज छठ पूजा का चौथा और आखिरी दिन
छठ महापर्व चार दिनों तक चलता है.  इस दौरान व्रती महिलाओं को कई नियमों का पालन करना होता है. इसी दिन छठ व्रत का पारण भी किया जाता है.

 

06:07 AM

Chhath Puja 2024 Usha Arghya: आज छठ पूजा का चौथा और आखिरी दिन
 इस दिन उगते हुए सूर्य देव को अर्घ्य को दिया जाता है, जिसे उषा अर्घ्य भी कहा जाता है.

06:06 AM

Chhath Puja Surya Arghya Time Live: DGP प्रशांत कुमार ने मनाया महापर्व छठ 
गोमती नगर में छठ महापर्व में हुए शामिल 
आस्था और समर्पण का महासंगम है छठ- DGP 

 

06:05 AM

Chhath Puja Surya Arghya Time Live:  चार दिवसीय छठ का समापन आज
लखनऊ 6  बजकर 16 मिनट 
वाराणसी मे 6 बजकर 5 मिनट 
नोएडा 6 बजकर 31 मिनट
दिल्ली में 6 बजकर 38 मिनट

 

06:04 AM

Chhath Puja 2024 Live: चार दिवसीय छठ का समापन आज, जानिए छठ पूजा उषा अर्घ्य का समय
 घाट छठ गीतों से गुलजार हैं.  श्रद्धालु अब अर्घ्य देना शुरू कर चुके हैं.  सभी घाटों पर अर्घ्य देने का सिलसिला जारी है. अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद अब अगली सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.

 

06:04 AM

Chhath Puja Surya Arghya Time Live:  इस दिन सुबह-सुबह व्रत रखने वाली महिलाएं अपने परिवार वालों के साथ नदी या जलाशय पर जाकर सूर्य की पहली किरण को अर्घ्य चढ़ाती हैं. इसके बाद व्रत का पारण किया जाता है.  

 

06:03 AM

Chhath Puja Surya Arghya Time Live: छठ पूजा का समापन उषा अर्घ्य के साथ होता है.  इस दौरान व्रतधारी उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं.  इस साल उषा अर्घ्य 8 नवंबर 2024 को दिया जाएगा.

 

Trending news