Chhath Puja Surya Arghya Time Live: छठ पूजा का समापन उषा अर्घ्य के साथ हो गया है. इस दौरान व्रतधारी उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया इस साल उषा अर्घ्य 8 नवंबर 2024 को दिया गया. घाट छठ गीतों से गुलजार हैं. महिलाओं ने 36 घंटे बाद खोला अपना व्रत. श्रद्धालु ने अर्घ्य दिया. सभी घाटों पर अर्घ्य देने का सिलसिला जारी है.
Trending Photos
Chhath Puja Surya Arghya Time Live: आज छठ महापर्व का समापन हो गया है. छठ पूजा का समापन उषा अर्घ्य के साथ होता है. इस दौरान व्रतधारी उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं. इस साल उषा अर्घ्य 8 नवंबर 2024 को दिया गया. इस दिन सुबह-सुबह व्रत रखने वाली महिलाएं अपने परिवार वालों के साथ नदी या जलाशय पर जाकर सूर्य की पहली किरण को अर्घ्य दिया. इसके बाद व्रत का पारण किया जाता है. घाट छठ गीतों से गुलजार हैं. श्रद्धालु अब अर्घ्य देना शुरू कर चुके हैं. सभी घाटों पर अर्घ्य देने का सिलसिला जारी है
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज, वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.