Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: दिवाली बाद प्रदूषण से फूली दिल्ली-NCR की सांस, उत्तरकाशी की सुरंग में हर सांस के लिए जंग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1957844

Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: दिवाली बाद प्रदूषण से फूली दिल्ली-NCR की सांस, उत्तरकाशी की सुरंग में हर सांस के लिए जंग

AQI Noida Delhi NCR Today LIVE Update: दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के तीसरे दिन कैसा है हवा का हाल और उत्तरकाशी के सुरंग में फंसे 40 श्रमिकों के बारे में जानिए लाइव अपडेट में सबकुछ. 

 

 

Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: दिवाली बाद प्रदूषण से फूली दिल्ली-NCR की सांस, उत्तरकाशी की सुरंग में हर सांस के लिए जंग
LIVE Blog

AQI Noida Delhi NCR Today LIVE Update: सुरंग में भूस्खलन में 40 मजदूर पिछले 35 घंटे से अंदर फंसे हुए हैं. इन सभी मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है.  लगातार प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली एनसीआर में जमकर पटाखे जलाए गए. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद जैसे दिल्ली से सटे यूपी के जिलों में दिवाली के दूसरे दिन कैसा रहा हवा का हाल आइए जानें. फिलहाल धुंध की चादर से दिल्ली-एनसीआर घिरा हुआ है.

14 November 2023
12:06 PM

Sambhal: धान से भरा ट्रक लेकर फरार हुआ चालक गिरफ्तार, कानूनी कार्यवाही कर भेजा जेल 

Sambhal: 1 महीने पहले चंदोसी से हरियाणा के व्यापारी का 10 लाख की कीमत के धान से भरा ट्रक लेकर फरार ट्रक चालक गिरफ्तार हो गया है.  पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक से ट्रक , 4 फर्जी नंबर प्लेट , व्यापारी के बेचे गए धान से मिला 9,9300 हजार कैश बरामद किया है.  पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा, घटना चंदोसी थाना इलाके की है. 

11:49 AM
Uttarkashi: विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
 
Uttarkashi: विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद. मां गंगा की उत्सव डोली ने श्रद्धालुओं गंगोत्री धाम से अपने मायके मुखवा मुखीमठ के लिए प्रस्थान किया. कल भैया दूज के पावन पर पर मां गंगा पहुंचेगी अपने मायके मुखीमठ. इस वर्ष 9 लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं ने किए मां गंगा के दर्शन.
10:50 AM
Dehradun: उत्तरकाशी टनल हादसे पर सचिव आपदा का बयान, सभी लोग हैं सुरक्षित
 
Dehradun: उत्तरकाशी टनल हादसे पर सचिव आपदा का बयान देर रात से शुरू हो चुका है. पाइप ड्रिलिंग का कार्य आपदा सचिव डाक्टर रंजीत सिन्हा ने जानकारी दी है. सभी फंसे हुए मजदूर से बातचीत हुई है. वॉकी-टॉकी के जरिए लगातार बात हो रही है फंसे हुए सभी लोग सुरक्षित हैं. 24 से 30 घंटे में मजदूरों को निकालने की है. उम्मीद टनल में बार-बार मलवा गिरने से भी बचाव राहत कार्यों में दिक्कत आ रही है. फंसे हुए मजदूरों को ऑक्सीजन पानी और भोजन भेजा गया है. अपडेट भी मिल रहा है कि तकनीकी विशेषज्ञों की टीम भी गठित हो चुकी है. वाडिया समेत कई संस्थान विस्तृत रिपोर्ट देंगे
10:09 AM

Noida: एलविश यादव सांप के जहर का मामले में  5 आरोपियों की पुलिस रिमांड खत्म 

Noida: नोएडा पुलिस द्वारा 5 आरोपियों की पुलिस रिमांड खत्म 54 घंटे की रिमांड के दौरान आरोपियों ने पुलिस को अहम जानकारी दी. पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर हरियाणवी सिंगर के गांव फाजिलपुरिया भी गई थी. नोएडा पुलिस ने आरोपियों के साथ दिल्ली के कई इलाकों में लेकर गई. साथ ही दिल्ली के बदरपुर इलाके लेकर गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली के बदरपुर में सांप का जहर निकाला गया था. जिन पांच सपेरों को पकड़ा गया वो दिल्ली के बदरपुर इलाके के रहने वाले है. आरोपी को लेकर पुलिस गुरुग्राम और फरीदाबाद के कई इलाकों में पहुंची. नोएडा पुलिस एल्विस यादव को पूछताछ के लिए रिमाइंडर नोटिस देगी. एल्विश यादव को दिए गए आखिरी नोटिस के जवाब में उन्होंने स्वास्थ्य समस्याओं का हवाला दिया था और पूछताछ के लिए नहीं आए थे. इस मामले में उन्हें अब तक 2 नोटिस जारी किए जा चुके हैं. पुलिस रिमांड के दौरान इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी मिले है. नोएडा पुलिस एल्विश कर बाकी आरोपियों का आमना सामना नहीं करवा पाई.

09:16 AM

Amethi: अमेठी में चलती कार बनी आग का गोला, पूरी गाड़ी जलकर हुई राख

Amethi: अमेठी में चलती कार बनी आग का गोला आनन फानन में गाड़ी खड़ी कर भागे 2 लोग शॉर्ट सर्किट से आग लगने से पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई है. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है.  कोतवाली क्षेत्र की गौरीगंज रोड की घटना है. 

09:10 AM

Lucknow news: लखनऊ इंस्पेक्टर मर्डर केस में नया मोड़, पत्नी ने किया बड़ा खुलासा 

Lucknow news: लखनऊ इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की हत्या में एक युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. युवती से संबंधों के चलते इंस्पेक्टर का पत्नी से कई बार झगड़ा हो चुका था. युवती को इंस्पेक्टर ने लखनऊ के अपने दूसरे मकान में रहने को कमरा दिया था.  इंस्पेक्टर की पत्नी ने युवती पर हत्या का आरोप लगाया है.  शूटरों की तलाश में आसपास के सीसीटीवी कैमरे को पुलिस खंगाल रही है.

08:30 AM

Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE:  गोरखपुर में एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम 
शहीदों के याद में 11 हजार दीये 
भीम सरोवर पर जलाए गए दीये 

08:23 AM

Uttarkashi:गंगोत्री धाम के कपाट आज होंगे बंद 
सुबह 11छ45 पर बंद होंगे कपाट 
मां गंगा की डोली मुखीमठ होगी रवाना

08:20 AM

Uttarkashi: जय श्रीकृष्ण!-सीएम धामी ने दी शुभकामनाएं
समस्त प्रदेशवासियों को गोवर्धन पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।प्रकृति पूजन एवं पशुधन के कल्याण हेतु समर्पित यह पावन पर्व अत्यंत विशेष है जिसके माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के लिए हमारी जिम्मेदारी तय होती है, यह हमारी सनातन संस्कृति के कृतज्ञता के भाव को भी परिलक्षित करता है।यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में समृद्धि, सौभाग्य लेकर आए और प्रकृति व पशुधन का संरक्षण व संवर्धन हो, ऐसी मेरी प्रभु श्रीकृष्ण से कामना है।

08:15 AM

UP News Live Update: 14 तारीख से ब्रज रज उत्सव का होगा आगाज,तैयारी पूर्ण
ब्रज रज उत्सव-2023 का आयोजन 14 नवंबर से रेलवे ग्राउंड पर, तैयारियां पूर्ण.  उत्सव के प्रथम दिन सायं 07 बजे से इशिता विश्वकर्मा के भजन और गीत होंगे. ब्रज की कला और संस्कृति का होगा संगम. व्यंजन व शिल्पियों के हाथों से बना सामान रहेगा आकर्षण का केंद्र.  ब्रज के स्थानीय लोक कलाकार और राष्ट्रीय स्तर के बड़े कलाकारों का लगातार 14 दिन तक ''ब्रज रज उत्सव'' में कार्यक्रम. उत्सव के मध्य में 23, 24 व 25 नवंबर को संत मीराबाई जन्मोत्सव के विशेष कार्यक्रम. बच्चों के लिए लगाए गये कई तरह के झूले, हैंडीक्राफ्ट के स्टाल भी लगेंगे, ब्रज में बनने वाली पोशाक और कंठीमाला प्रदर्शनी मथुरा.

07:31 AM

 

UP News Live Update: दीपावली पर हिंदू युवक को घर के बाहर पटाखे चलाना पड़ा भारी
हाथरस: दीपावली पर हिंदू युवक को घर के बाहर पटाखे चलाना पड़ा भारी, समुदाय विशेष के युवकों ने बेरहमी से जमकर पीटा. मारपीट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल. पीड़ित युवक के आई चोट, पीड़ित युवक के परिजनों ने पुलिस को दी लिखित शिकायत.  तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज, पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी. सिकंद्राराऊ थाना इलाके के कस्बे की घटना. मिली जानकारी के अनुसार दीपावली के मौके पर देर रात सिकंदराराऊ कस्बे के मोहल्ला चूड़ी बाजार का विशाल नामक युवक दीपावली मनाते हुए अपने घर के सामने पटाखे चला रहा था. तभी घर के सामने रहने वाले बबलू पुत्र शब्बीर खान ने उसे पटाखे चलाने से मना किया लेकिन विशाल ने दीपावली का हवाला देते हुए इस बात का विरोध किया.

यह विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष के महिला पुरुषों सहित आधा दर्जन लोग आए और विशाल को घर के सामने से खींच ले गये और जमकर मारने पीटने लगे. विशाल की चीख पुकार सुनकर परिजन उसे बचाने आए लेकिन परिजनों के सामने भी आरोपी उसे पीटते रहे. तभी किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो कैमरे में कैद कर लिया. वहीं इस मारपीट की सूचना पर इलाकाई पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस को देख आरोपी तितर बितर हो गए.  पीड़ित की मां ने घटना की तहरीर सिकंदराराऊ पुलिस को देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

07:31 AM

UP News Live Update: दीपावली पर हिंदू युवक को घर के बाहर पटाखे चलाना पड़ा भारी

हाथरस: दीपावली पर हिंदू युवक को घर के बाहर पटाखे चलाना पड़ा भारी, समुदाय विशेष के युवकों ने बेरहमी से जमकर पीटा. मारपीट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल. पीड़ित युवक के आई चोट, पीड़ित युवक के परिजनों ने पुलिस को दी लिखित शिकायत.  तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज, पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी. सिकंद्राराऊ थाना इलाके के कस्बे की घटना. मिली जानकारी के अनुसार दीपावली के मौके पर देर रात सिकंदराराऊ कस्बे के मोहल्ला चूड़ी बाजार का विशाल नामक युवक दीपावली मनाते हुए अपने घर के सामने पटाखे चला रहा था. तभी घर के सामने रहने वाले बबलू पुत्र शब्बीर खान ने उसे पटाखे चलाने से मना किया लेकिन विशाल ने दीपावली का हवाला देते हुए इस बात का विरोध किया.

यह विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष के महिला पुरुषों सहित आधा दर्जन लोग आए और विशाल को घर के सामने से खींच ले गये और जमकर मारने पीटने लगे. विशाल की चीख पुकार सुनकर परिजन उसे बचाने आए लेकिन परिजनों के सामने भी आरोपी उसे पीटते रहे. तभी किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो कैमरे में कैद कर लिया. वहीं इस मारपीट की सूचना पर इलाकाई पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस को देख आरोपी तितर बितर हो गए.  पीड़ित की मां ने घटना की तहरीर सिकंदराराऊ पुलिस को देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

07:24 AM

Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: सीएम धामी ने कही ये बात
देहरादून- सीएम धामी ने अपने सोशल मिडिया X पर लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जीजी ने दूरभाष के माध्यम से सिल्क्यारा के पास निर्माणाधीन टनल में हुई दुर्घटना में फंसे श्रमिकों की वस्तुस्थिति की जानकारी ली। इस दौरान उन्हें फंसे हुए लोगों को सकुशल बाहर निकालने के लिए चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों से अवगत कराया। आज स्वयं भी घटना स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर बचाव कार्य के लिये आवश्यक उपकरणों की अतिशीघ्र आपूर्ति हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। सुरंग के अंदर फंसे सभी मजदूर सुरक्षित हैं और उन्हें जल्द बाहर निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन में ग्राउंड जीरो पर स्थानीय प्रशासन की सहायता हेतु केंद्रीय एजेंसियां और एक्सपर्ट भी तैनात हैं.

 

07:09 AM

Uttarkashi: उत्सव डोली मुखीमठ मुखवा के लिए गंगोत्री धाम से करेगी प्रस्थान
गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल ने बताया कि 14 नवंबर को कपाट बंद होने के बाद मां गंगा की उत्सव डोली अपने मायके मुखीमठ मुखवा के लिए गंगोत्री धाम से प्रस्थान करेगी. रात्रि निवास देवी मंदिर में होगा और 15 नवंबर भैया दूज के पर्व पर मां गंगा की उत्सव डोली अपने मायके मुखवा मुखीमठ में 6 माह बाद पहुंचेगी. जहां पर मां गंगा का स्वागत एक बेटी की तरह गांव के लोग करेंगे। और मां गंगा श्रद्धालुओं को आगामी 6 माह के लिए अपने मायके में ही दर्शन देगी.

 

07:04 AM

Uttarkashi: आज बंद होंगे गंगोत्री धाम के कपाट
उत्तरकाशी-विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट  14 नवंबर को अन्नकूट के पावन पर्व और अभिजीत मुहूर्त की शुभ बेला पर ठीक 11 बजकर 45 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए आगामी 6 माह के लिए बंद होंगे.

 

07:02 AM

Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE:  देहरादून उत्तरकाशी टनल के अंदर पहुंची जी मीडिया की टीम
टनल में लगातार में चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन. टनल में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए हर संभव हो रही है कोशिश.  एक बार फिर से टनल में मलबा आने की बात आई है सामने. अब गाजियाबाद हरिद्वार से भी मंगाई जा रही है नई मशीन. ड्रिल के जरिए फंसे मजदूर तक पहुंचाने की है कोशिश. पिछले 36 घंटे से चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन, उत्तरकाशी के स टनल में चल रहे ऑपरेशन में बदलाव किया गया है अब ड्रिल मशीन का की मदद ली जाएगी. जिस तरह की तैयारी चल रही है ऐसे में अब टनल में फंसे मजदूरी तक पहुंचाने के लिए ड्रिल मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा. जिसकी तैयारी चल रही है.

06:47 AM

UP News Live Update: स्वामी पर अखिलेश की चुप्पी, मौन सहमति? 
'लक्ष्मी' पर बेतुका संदेश, कार्रवाई करेंगे अखिलेश? 
आस्था पर 'सीरियल अटैक', सनातन टारगेट?

06:30 AM

UP News Live: उत्तराखंड के दौरे पर जेपी नड्डा 
दिल्ली - बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड के दौरे पर.  मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाक़ात

 

06:29 AM

Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE:  दीपावली के दिन उत्तरकाशी में बड़ा हादसा हुआ. सिल्क्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढहने से टनल में कार्यरत 40 श्रमिक अंदर रह गए.  36 घंटे से अधिक समय बीतने पर भी श्रमिकों को बाहर नहीं निकाला जा सका है.

Trending news