Lucknow News: LDA दे रहा अपना घर लेने का सुनहरा मौका, खरीदारों को लाखों की मिलेगी छूट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2484066

Lucknow News: LDA दे रहा अपना घर लेने का सुनहरा मौका, खरीदारों को लाखों की मिलेगी छूट

LDA News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहने वाले या फिर वहां पर घर लेने वालों के लिए बहुत अच्छी खबर सामने आई है. क्योंकि एलडीए ने एक बार फिर से लखनऊ में अपना घर लेने कए लिए लोगों को सुनहरा मौका दिया है. पढ़िए पूरी खबर ... 

UP News

LDA Latest News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहने वाले या फिर वहां पर घर लेने वालों के लिए बहुत अच्छी खबर सामने आई है. क्योंकि एलडीए ने एक बार फिर से लखनऊ में अपना घर लेने कए लिए लोगों को सुनहरा मौका दिया है. यह मौका LDA ने 50 साल पूरे होने के चलते फेस्टिव सीजन ऑफर निकाला है. इस ऑफर में 22 लाख से लेकर 50 लाख तक के फ्लैटों पर 1 लाख की छूट दी जाएगी. तो वहीं 50 से 75 लाख तक के फ्लैटों पर डेढ़ लाख की छूट का प्रावधान रखा गया है. इनके साथ ही 75 लाख से अधिक के फ्लैटों पर एलडीए की तरफ से ग्राहकों को ढाई लाख रुपये की छूट दी जाएगी. एलडीए की तरफ से यह ऑफर 22 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक चलेगा.

और भी कई छूट
एलडीए के अधिकारियों के अनुसार खरीददारों को और भी कई प्रकार की सहूलियत व छूट दी जा रही हैं. जोकि निम्नलिखित है:
45 दिन में फ्लैट के मूल्य का 90 प्रतिशत जमा करने पर 06 फीसदी छूट
60 दिन में फ्लैट के मूल्य का 90 प्रतिशत जमा करने पर 05 फीसदी छूट
75 दिन में फ्लैट के मूल्य का 90 प्रतिशत जमा करने पर 04 फीसदी छूट
 90 दिन में फ्लैट के मूल्य का 90 प्रतिशत जमा करने पर 03 फीसदी छूट

इन योजनाओं में मिलेंगे फ्लैट

शारदा नगर योजना
जानकीपुरम योजना
गोमती नगर योजना
अलीगंज योजना
प्रियदर्शिनी योजना (सीतापुर रोड)
कानपुर रोड योजना
देवपुर पारा योजना
ऐशबाग योजना

खास बातें

LDA 8 आवासीय योजनाओं में फ्लैट्स दे रहा है.
इन फ्लैट्स की कीमत के आधार पर ग्राहक को एक लाख से लेकर ढाई लाख रुपये तक की छूट मिलेगी.
ऑफर में बेचे जा रहे फ्लैट्स 23 लाख रुपये लेकर से 1.08 करोड़ रुपये तक की कीमत के होंगे. 
LDA का यह ऑफर इस साल दिसंबर खत्म होने तक ही है. 
एलडीए को इस साल दिसंबर में 50 वर्ष पूरे होंगे.
इनके साथ पहले से दी जा रहीं अन्य छूट इस नए ऑफर के साथ मिलेंगी.

और पढ़ें - लखनऊ में जमीन दाखिल खारिज कराना सस्ता, ऑटो और ई रिक्शा पर लगी लगाम

और पढ़ें - प्रयागराज में बड़े मैन्युफैक्चरिंग हब का ऐलान, 231 एकड़ में कारखाने, मिलेंगे रोजगार

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Lucknow News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news