Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2483767
photoDetails0hindi

राशन कार्ड E KYC पर अल्टीमेटम, इस तारीख तक सत्यापन नहीं हुआ तो गेहूं-चावल बंद

 अंत्योदय योजना से भी बड़े वर्ग को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके लिए पात्रों को राशन कार्ड बनवाना होता है. अगर आप भी योजना का लाभ ले रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है. राशन कार्ड धारकों के लिए ईकेवाईसी को अनिवार्य कर दिया गया है.

कब है आखिरी तारीख?

1/9
कब है आखिरी तारीख?

राशन कार्ड E- KYC प्रक्रिया जारी है. इसलिए जिन राशन कार्ड धारकों अब तक यह काम नहीं किया है वो जल्दी से इसे करा लें नहीं तो राशन कार्ड  से मिलने लाभ बंद हो जाएंगे. ई-केवाईसी की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है.

 

मुफ्त राशन मिलना होगा बंद

2/9
मुफ्त राशन मिलना होगा बंद

अगर तय डेडलाइन तक आपने ई-केवाईसी की प्रोसेस को पूरा नहीं किया तो आपको मिलने वाला मुफ्त चावल और गेहूं बंद हो जाएगा.

 

राशन कार्ड E-KYC क्या है?

3/9
राशन कार्ड E-KYC क्या है?

राशन कार्ड E-KYC का मतलब Know Your Customer है. जिसका मकसद राशन कार्ड धारकों की पहचान वेरिफाई करना है और फर्जी राशन कार्ड को खत्म करना है.

 

ई-केवाईसी क्यों है जरूरी

4/9
ई-केवाईसी क्यों है जरूरी

केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने से केवल उनको लाभ मिलेगा जो पात्र हैं. फर्जी राशन कार्ड खत्म अगर किसी के नाम पर है तो उसे खत्म किया जा सकेगा.

 

सेवाओं में सुधार

5/9
सेवाओं में सुधार

केवाईसी से राशन सेवाओं में पारदर्शिता आएगी और इससे राशन कार्ड की सेवाओं में सुधार होगा. साथ ही यह भी पता चलता है कि जरूरतमंदों तक योजना पहुंच रही है या नहीं.

 

कैसे कराएं ई-केवाईसी

6/9
कैसे कराएं ई-केवाईसी

केवाईसी को कराने का क्या प्रोसेस है. इसे कैसे करा सकते हैं. पहला यह कि आप घर बैठे ऑनलाइन इस पूरा कर सकते हैं. दूसरा राशन डीलर के पास जाकर भी यह काम करा सकते हैं.

 

ये डॉक्यूमेंट्स अनिवार्य

7/9
ये डॉक्यूमेंट्स अनिवार्य

KYC कराने के लिए आपको यह दस्तावेज अपने पास तैयार रखने होंगे. राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड (वैकल्पिक), वोटर आईडी (वैकल्पिक),पासपोर्ट (वैकल्पिक), बैंक पासबुक शामिल हैं. 

 

कैसे चेक कर सकते हैं स्टेटस

8/9
कैसे चेक कर सकते हैं स्टेटस

अपने राशन कार्ड की स्थिति को ऑनलाइन या राशन दुकान पर जाकर चेक कर सकते हैं. 

 

कहां करें संपर्क

9/9
कहां करें संपर्क

यदि आपको KYC प्रक्रिया में कोई समस्या आ रही है, तो आप संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.