IPS Officers Promotion List: नए साल पर बड़े बदलाव की संभावना है. एक के बाद एक यूपी में विभाग की लिस्ट जारी की जा रही है. सिफारिश से नहीं बल्कि काबिलियत के बल पर तबादले हो रहे हैं.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश- IPS अधिकारियों को साल के अंत में और नए साल की शुरुआत से पहले ही तोहफा मिला है. दरअसल, UP में करीब 40 IPS अफसर SSP से DIG बनाए गए हैं. अलग अलग बैच के करीब 40 IPS अफसर को DIG बना दिया गया है. 1999 बैच के रमित शर्मा, संजीव गुप्ता बने ADG, 2006 बैच के अफसर IG, 2010 बैच के IPS DIG बने. UPP में बदलाव की आहट के साथ ही तबादला एक्सप्रेस जल्द चल सकती है. कुछ के नाम फिलहाल सामने आए हैं.
2010 बैच के लगभग 40 IPS अफसर बने DIG
-IPS वैभव कृष्ण DIG बने
-IPS कलानिधि नैथानी DIG बने
-IPS गौरव सिंह DIG बने
-IPS प्रभाकर चौधरी DIG बने
-IPS संजीव त्यागी DIG बने
-IPS शगुन गौतम DIG बने
-IPS पूनम DIG बनीं
-IPS कुंतल किशोर DIG बने
-IPS हरीश चन्द्र DIG बने
-IPS सत्यार्थ अनिरुद्ध DIG बने
-IPS सतेंद्र कुमार DIG बने
-IPS शिवहरि मीना DIG बने
-IPS राहुल राज DIG बने
-IPS शफीक अहमद DIG बने
-IPS राधेश्याम DIG बने
-IPS कल्पना सक्सेना DIG बनी
-IPS सुरेश्वर DIG बने
-IPS रामजी सिंह यादव DIG बने
-IPS संजय सिंह DIG बने
-IPS राम किशन DIG बने
-IPS राकेश पुष्कर DIG बने
-IPS मनोज कुमार सोनकर DIG बने
-IPS कुलदीप नारायण DIG बने
-IPS मनीराम सिंह DIG बने
-IPS किरण यादव DIG बनी
-प्रमोद कुमार तिवारी DIG बने
-IPS शहाब रशीद खान DIG बने
-IPS एस आनंद DIG बने.