UP Jobs: यूपी के 4 इंजीनियरिंग कॉलेज में निकली बंपर भर्ती, गोंडा से लेकर प्रतापगढ़ तक होंगी नौकरी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2152572

UP Jobs: यूपी के 4 इंजीनियरिंग कॉलेज में निकली बंपर भर्ती, गोंडा से लेकर प्रतापगढ़ तक होंगी नौकरी

UP Engineering College Vacancy: प्रदेश के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों में बंफर भर्ती निकली है. बस्ती समेत 4 शहरों के इंजीनियरिंग कॉलेजों में शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों लिए कुल 636 पद सृजित कर दिए गए हैं. इनमें गोंडा बस्ती मीरजापुर व प्रतापगढ़ शामिल हैं.

Job In UP

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के चार राजकीय इंजीनियरिंग कालेजों में जल्द ही बंपर भर्ती निकलने वाली है. दरअसल इन कॉलेजों में कुल 636 पद सृजित किए गए हैं, सभी पद शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के हैं. जहां पर ये नए पद सृजित हुए हैं, वो हैं- गोंडा, बस्ती, मीरजापुर व प्रतापगढ़ के नए राजकीय इंजीनियरिंग कालेज जिनमें पदों का सृजन हुआ है और प्रति कॉलेज ये पद 159 की संख्या में हैं. 

ये हैं खाली पद
अब जब इन कॉलेजों में सृजन किया जा चुका है तो जल्दी इन पदों को भरने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. हर एक इंजीनियरिंग कालेज जो पद खाली हैं उन पर गौर करने की जरूरत है. ये पद हैं- 
निदेशक का एक पद.
प्रोफेसर के छह पद.
एसोसिएट प्रोफेसर के 13 पद.
और असिस्टेंट प्रोफेसर के 40 पद.
रजिस्ट्रार के एक पद.
डिप्टी रजिस्ट्रार के एक पद.
असिस्टेंट रजिस्ट्रार का एक पद.

इन चारों राजकीय इंजीनियरिंग कालेज के इन 636 अस्थाई पदों का सृजन वर्ष 2025 के 28 फरवरी तक के लिए किया गया है. ध्यान देने वाली बात है कि इन चारों इंजीनियरिंग कालेज में शिक्षकों और कर्मचारियों की भर्ती संबंधी प्रक्रिया को जल्दी ही शुरू किया जाएगा. वहीं आउटसोर्सिंग के जरिए चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों की भर्ती की जाएगी. इस श्रेणी में जो पद भरे जाएंगे वो हैं- 
ड्राइवर, माली
प्लंबर, लाइब्रेरी अटेंडेंट
मेडिकल अटेंडेंट
हेल्पर और सुरक्षाकर्मी इत्यादि.

पढ़ाई शुरू 
इन चारों राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में मौजूदा सत्र 2023-24 में शासन के द्वारा प्रवेश लेकर पढ़ाई की शुरुआत कर दी गई है. अभी अलग-अलग राजकीय इंजीनियरिंग संस्थानों में पढ़ाई की जा रही है. प्रभारी निदेशकों की तैनाती कर निर्माण कार्य को पूरा किया जा रहा है. नए सत्र से पहले चारों संस्थानों के निर्माण को पूरा कर परिसर में पढ़ाई करने की तैयारी की जा रही है.

और पढ़ें- Ration Card News: यूपी की राशन दुकानों में होली का स्पेशल गिफ्ट, गेहूं-चावल के साथ ये चीज मिलेगी फ्री 

Trending news