Hardoi News: हरदोई में एसा प्रकोप मचा है कि डिप्थीरिया के तेजी से बढ़ने के कारण पांच बच्चों की मौत हो चुकी है.
Trending Photos
आशीश द्विवेदी/हरदोई : दुनियाभर में डिप्थीरिया के केस तेजी से बढ़ रहे हैं, इसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चिंता जाहिर की है. डिप्थीरिया एक संक्रामक बीमारी है, जिसमें पेशेंट को समय पर इलाज न मिलने पर जान भी जा सकती है. इसे आम भाषा में लोग गलाघोंटू कहते हैं. यही बीमारी अब हरदोई में इस कदर फैल रहि है कि हरदोई में पांच बच्चों की मौत हो चुकी है.
हरदोई में डिप्थीरिया गलाघोंटू बिमारी के कारण, 100 बेड़ संयुक्त चिकित्सालय के डिप्थीरिया वार्ड में 10 पीड़ित बच्चे भर्ती हैं. जिले में अब तक डिप्थीरिया से 5 बच्चों की मौत हो चुकी है. डॉक्टर ने बताया है कि टीका ही इसका एकमात्र सफल इलाज है.
जिन बच्चों को ज्यादा दिक्कत हो रही है उनके गले में छेद कर के सांस लेने का रास्ता बना रहे है डॉक्टर. मामला गंभीर होने पर बच्चों को लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है . फिलहाल नोडल अधिकारी डॉक्टर पंकज मिश्रा ने डिप्थीरिया को लेकर पूरी जानकारी देते हुए आम नागरिकों से बच्चों को समय पर डिप्थीरिया से बचाव का टीका लगवाने की अपील करी है.
यह भी पड़ें : UP Tourism: यूपी के इस धार्मिक शहर ने पर्यटन में तोड़ा रिकॉर्ड, मथुरा-काशी भी हुए फेल
यह भी पड़ें : UP News: यूपी में रात को सड़कों पर गाड़ियां पार्क करने वालों की नहीं चलेगी मनमानी, देनी होगी पार्किंग फीस