Barabanki News: गले में भगवा गमछा, माथे पर टीका और हाथ में त्रिशूल लेकर करते थे गौ तस्करी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2551052

Barabanki News: गले में भगवा गमछा, माथे पर टीका और हाथ में त्रिशूल लेकर करते थे गौ तस्करी

Brabanki News: रविवार देर रात पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. कुल सात गौ तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधी गौ तस्करी को अंजाम देते रहे हैं. इन सभी पर जिले के विभिन्न थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.

Barabanki News

बाराबंकी/नितिन श्रीवास्तव: रविवार देर रात पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. कुल सात गौ तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधी गौ तस्करी को अंजाम देते रहे हैं. इन सभी पर जिले के विभिन्न थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.

क्या था मामला?
बाराबंकी में रविवार देर रात पुलिस और गौ तस्करों के बीच विवाद हो गया. जिसमें दो गौतस्करों गोली मार दी गयी और वो  घायल हो गए. कुल सात गौ तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधी गौ तस्करी को अंजाम देते रहे हैं. गौ तस्करी के लिए बदमाश गले में भगवा गमछा, माथे पर टीका और हाथ में त्रिशूल लेकर गौ तस्करी करते थे. 

कैसे हुआ पर्दाफाश?
थाना क्षेत्र अंतर्गत कमरपुर गांव में गौरियाघाट रोड पर 08 दिसम्बर की रात पुलिस कंट्रोल रुम पर सूचना मिली की कुछ अज्ञात शख्स वाहन में सवार होकर जंगल के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं. सूचना मिलने पर तुरंत स्वाट व थाना सतरिख पुलिस टीम ने दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने देखा कि एक पेड़ से दो गोवंशीय पशु बंधे हुए थे और पास में पिकअप वाहन तिरपाल से ढ़का हुआ खड़ा था. उसके पास ही एक और वाहन व मोटरसाइकिल खड़ी थी, जिसमे लोहे का चापड़, चाकू, छूरी व जानवरों को बांधने वाली रस्सी रखी थी. पुलिस वहां पर वाहन मालिकों को तलाश कर रही थी. इसी दौरान जंगल में छिपे हुए गौ तस्करों ने पुलिस टीम को देखकर गिरफ्तारी से बचने के लिए फायरिंग शुरू कर दी. जिसको देखते हुए पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की. पुलिस ने घेराबंदी कर मो. उमर उर्फ गुल्जारी, अंकुल, इरफान,नवीजान, मो. अजीज को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तर में आए अपराधियों का कनेक्शन लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर से हैं.

भेष बदलकर रहती थी गौ तस्करों की टोली
मुठभेड़ में पकड़े गए सभी अपराधी गौ तस्कर निकले. इसमें से मो. उमर गले में भगवा गमछा, माथे पर टीका और हाथ में त्रिशूल लिये रहता था. जिससे किसी को यह शक न हो कि गाड़ी में गौवंश हैं और वह लोग गौ तस्करी जैसे किसी संगीन अपराध को अंजाम देने जा रहे हैं. अपने इसी भेष की आंड़ में वह गौतस्करी की वारदात को अंजाम देते थे. अब इन सभी तस्करों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा गौ तस्कर जिस-जिस जिले से संबंधित हैं. वहां के थानों पर सूचना दी जा रही है. जिससे वहां पर सभी की इन सभी की हिस्ट्रीशीट खोली जाए.

Trending news