Agniveer Bharti Rally: लखनऊ में आज से शुरू होगी भर्ती, जानें UP में किस तारीख को कहां होगी परीक्षा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1961511

Agniveer Bharti Rally: लखनऊ में आज से शुरू होगी भर्ती, जानें UP में किस तारीख को कहां होगी परीक्षा

Agniveer Bharti Rally: लखनऊ के लिए अग्निवीर भर्ती रैली 16 नवंबर से शुरू होगी, जो 22 नवम्बर तक चलेगी. इसमें जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेड्समैन श्रेणी के पदों के लिए भर्ती की जाएगी. यह रैली उत्तर प्रदेश में रैलियों की श्रृंखला में तीसरी होगी.

Agniveer Bharti Rally

Agniveer Bharti Rally: उत्तर प्रदेश की  राजधानी लखनऊ (आरओ) में आज यानी 16 नवंबर से अग्निवीर भर्ती शुरू हो रही है. अग्निवीर भर्ती रैली 16 से शुरू होगी, जो 22 नवम्बर तक चलेगी. इस भर्ती में जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, कीपर टेक्निकल, क्लर्क स्टोर ,  ट्रेड्समैन श्रेणी के पदों के लिए भर्ती होगी. वही महिला मिलिट्री पुलिस भर्ती 27 और 28 नवंबर को लखनऊ में होगी. यह रैली उत्तर प्रदेश में रैलियों की श्रृंखला में तीसरी होगी. भर्ती दौड़ में शामिल होने के लिए युवाओं की भीड़ रात में ही राजधानी पहुंच गई. युवाओं ने स्टेडियम के आसपास जैसे तैसे रात गुजारी.

भाग लेंगे ऑनलाइन कॉमन एंट्रैंस एग्जाम पास करने वाले कैंडीडेट 
इस भर्ती रैली का आयोजन सात दिनों तक होगा. इसमें अप्रैल के महीने में आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रैंस एग्जाम पास करने वाले कैंडीडेट भाग लेंगे. इस भर्ती के लिए करीब 11 हजार उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. इस रैली में प्रदेश के 13 जिलों के उम्मीदवारों के हिस्सा लेने की उम्मीद है. कैंडीडेट सुब 1 बजे एएमसी सेंटर और कॉलेज स्टेडियम लखनऊ में रिपोर्ट करेंगे. इच्छुक कैंडीडेट को रैली अधिसूचना और प्रवेश पत्र में सूचित सभी दस्तावेजों की मूल प्रति की कापी करने की सलाह दी गई है. उम्मीदवारों को सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है कि वो दलालों के झांसे में आने से बचें. इसमें कहा गया है कि सेना में चयन पूरी तरह से निष्पक्ष होगा, जिसका उद्देश्य सशस्त्र बलों के लिए उपयुक्त सर्वश्रेष्ठ कैंडीडेट का चयन करना है.

जनपदों से 11,000 अभ्यर्थी 
मध्य कमान के जनसम्पर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि भर्ती कार्यालय के तहत आने वाले जनपदों से 11,000 अभ्यर्थी, अखिल भारतीय सामान्य लिखित प्रवेश परीक्षा में पास हुए. यह अभ्यर्थी अब भर्ती के अगले चरण में हिस्सा ले सकते हैं. 

महिला मिलिट्री पुलिस बल के लिए भर्ती रैली 27 से 28 नवंबर
दूसरी ओर महिला मिलिट्री पुलिस के लिए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड क्षेत्र की भर्ती रैली 27 से 28 नवंबर तक राजधानी लखनऊ में कराई जाएगी. महिला मिलिट्री पुलिस के लिए यूपी और उत्तराखंड से डेढ़ हजार से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुईं.

जानिए  पूरा शेड्यूल

16 नवंबर
औरैयाः बिधुना,  अजितमल,औरैया,
चित्रकूटः मऊ और कर्वी 
कन्नौजः छिबरामऊ

17 नवंबर
कन्नौजः तिरवा, कन्नौज,हासेरन
महोबाः कुलपहाड़, चरखारी, महोबा
हमीरपुरः राठ, मौदहा,सरिला और हमीरपुर
बाराबंकीः फतेहपुर
चित्रकूटः मानिकपुर और राजापुर
बांदाः बांदा, अतर्रा, नरैनी,बबेरू और पैलानी

18 नवंबर
 बाराबंकीः रामनगर, नवाबगंज, सिरौली गौसपुर, रामसनेहीघाट, हैदरगढ़
गोंडाः गोंडा, करनैलगंज, मनकापुर, तराबगंज

19 नवंबर
कानपुर देहातः रसूलाबाद, डेरापुर, अकबरपुर, भोगिनीपुर, सिकंदरा, मैथा
उन्नावः पुरवा

20 नवंबर
उन्नावः सफीपुर, उन्नाव, हसनगंज, बीघापुर, बांगरमऊ

21 नवंबर 
कानपुर नगरः कानपुर, नरवल
कानपुर नगरः घाटमपुर, बिल्हौर
फतेहपुरः खागा

22 नवंबर
फतेहपुरः बिंदकी और फतेहपुर
लखनऊः मलिहाबाद, लखनऊ, बीकेटी, मोहनलालगंज और सरोजनी नगर

Chhath puja 2023: इस दिन से शुरू होगा छठ का महापर्व, जानें नहाए खाय, खरना की डेट और किस दिन क्या होगा? यहां देख लें पूरी लिस्ट

Chhath Puja 2023: पहली बार कर रहे हैं छठ का व्रत तो इन नियमों को भूल कर भी ना करें अनदेखा

Watch: 17 नवंबर को सूर्य का वृश्चिक राशि में प्रवेश, त्रिग्रही योग से चमकेगी इन 7 राशि वालों की किस्मत

Trending news