Loksabha Election 2024: राज्यसभा उम्मीदवारों के ऐलान के बाद से सपा में सियासी घमासान मचा हुआ है. पार्टी के कई नेता पीडीए फॉर्मूले को लेकर अखिलेश यादव से नाराजगी जता चुके हैं. साथ ही कई की राहें जुदा नजर आ रही हैं.
Trending Photos
Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में 'पीडीए' (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) के फॉर्मूले से विपक्षी दलों को चित करने चुनावी समर में उतरे समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की मुश्किलें अपनों ने ही बढ़ी हुई नजर आ रही हैं. राज्यसभा चुनाव से पहले पहले सपा में सियासी रार छिड़ी दिखाई दे रही है. नेताओं की नाराजगी के साथ इस्तीफे की झड़ी लगी है. महासचिव पद से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य के नई पार्टी बनाने की चर्चा तेज हैं. दिग्गज नेता सलीम शेरवानी ने भी महासचिव पद से इस्तीफा दिया है. पल्लवी पटेल भी अखिलेश यादव को तेवर दिखा रही हैं.
राज्यसभा चुनाव माना जा रहा वजह
राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की ओर से उतारे गए उम्मीदवारों को लेकर कई नेता नाराज हैं. सपा ने जया बच्चन, पूर्व आईएएस आलोक रंजन और रामजीलाल सुमन को उम्मीदवार बनाया था. इनमें से जया बच्चन और पूर्व आईइएस आलोक रंजन को टिकट देने को लेकर सवाल उठे थे. पल्लवी पटेल ने इसको लेकर खुले तौर पर नाराजगी जताई है, जबकि सलीक्यम शेरवानी और स्वामी प्रसाद मौर्य भी टिकट न मिलने से नाराज बताए जा रहे हैं.
पल्लवी ने दिखाए तेवर
पल्लवी पटेल ने बयान दिया था कि पीडीए की बात करने वाली सपा ने राज्यसभा प्रत्याशी बनाने में पिछड़ा व अल्पसंख्यक का ख्याल नहीं रखा. इस वजह से उन्होंने सपा उम्मीदवार को वोट न देने की बात भी कही थी. साथ ही उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर कहा कि उनके साथ नाइंसाफी हुई. उन्होंने जिन वजहों को लेकर इस्तीफा दिया है. वह उसका समर्थन करती हैं. इसके साथ ही वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भी शामिल हुईं.
स्वामी की साइकिल से उतरने की तैयारी
महासचिव पद से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका दे सकते हैं. सियासी गलियारों में अटकलें हैं कि वह साइकिल से उतरकर खुद दी पार्टी बना सकते हैं. उनकी नई पार्टी का नाम भी सामने आया है. उनकी नई पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी हो सकता है. पार्टी का झंडा भी वायरल हो रहा है. स्वामी प्रसाद मौर्य भी उपेक्षा और राज्यसभा का टिकट ना मिलने से नाराज बताए जा रहे हैं.
अमेठी में आज स्मृति बनाम राहुल गांधी का मुकाबला, चुनाव से पहले बढ़ा सियासी तापमान
सलीम शेरवानी ने भी दिया इस्तीफा
दिग्गज नेता सलीम शेरवानी ने भी सपा के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लिखे पत्र में मुसलमानों की उपेक्षा का आरोप लगाया था. साथ ही कहा कि सपा मुसलमानों का भरोसा खो रही है. उन्होंने कहा कि राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट देखकर नहीं लगता कि आप पीडीए को तवज्जो देते हैं. उन्होंने साथ ही जल्द कोई फैसला लेने की बात भी कही. सलीम शेरवानी की बदायूं-कासगंज क्षेत्र में अच्छी पकड़ मानी जाती है. वह बदायूं से 5 बार सांसद रह चुके हैं.
"गठबंधन की शर्त पूरी होगी तब करेंगे विचार" राहुल की यात्रा से नहीं जुड़ेगे अखिलेश
दलित नेता और पूर्व मंत्री कमलाकांत गौतम ने छोड़ा पद
पूर्व मंत्री व सपा के प्रदेश सचिव कमलाकांत गौतम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने त्यागपत्र में कहा कि सचिव का पद निष्क्रिय व निष्प्रभावी बना दिया गया है. आज तक उन्हें कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है. बिना किसी जिम्मेदारी व जवाबदेही के पार्टी का जनाधार नहीं बढ़ाया जा सकता है. वह हमेशा सामाजिक परिवर्तन के संघर्ष में हिस्सा रहे हैं. वंचित समाज को हक और अधिकार दिलाने में प्रयासरत रहे हैं.