UP-Uttarakhand Highlights News: अलीगढ़ पहुंचे सीएम योगी, 700 करोड़ की 304 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2403302

UP-Uttarakhand Highlights News: अलीगढ़ पहुंचे सीएम योगी, 700 करोड़ की 304 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

UP-Uttarakhand Highlights News: सीएम योगी आदित्यनाथ आज अलीगढ़ दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम अलीगढ़ को 700 करोड़ की सौगात देंगे. यहां 304 परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण करेंगे. 

UP-Uttarakhand Highlights News: अलीगढ़ पहुंचे सीएम योगी, 700 करोड़ की 304 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
LIVE Blog

UP-Uttarakhand Highlights News Updates: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज अलीगढ़ के खैर में आ रहे हैं. वह रोजगार मेला और टैबलेट वितरण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. साथ ही वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर मिलेगा.

28 August 2024
18:47 PM
18:46 PM

UP-Uttarakhand LIVE News: जालौन में एबीवीपी (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

जालौन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन. डिवाइन मर्सी स्कूल परिसर मे घुसकर विरोध प्रदर्शन कर जमकर की नारेबाजी. बिना स्थाई मान्यता व बिना मानकों के स्कूल को संचालित करने का लगाया आरोप. विद्यालय में चर्च बनाकर ईसाई धर्म के त्यौहारों को बच्चों से मनवाकर ईसाई धर्म को बढ़ाबा देने का लगाया आरोप. विरोध प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे एसडीएम. एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्यकर्ताओं ने विद्यालय पर कार्रवाई की मांग की. जालौन के उरई नगर स्थित डिवाइन मर्सी विद्यालय का मामला.

18:14 PM

UP-Uttarakhand LIVE News: जहीर खान होंगे लखनऊ सुपर जॉइंट्स के मेंटर

जहीर खान होंगे लखनऊ सुपर जॉइंट्स के मेंटर. गौतम गंभीर के इस्तीफे के बाद मेंटर की जगह थी खाली. अगले आईपीएल संस्करण में लखनऊ टीम के साथ नजर आएंगे जहीर खान.

16:49 PM

UP-Uttarakhand LIVE News: ​जालौन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
जालौन: जालौन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, डिवाइन मर्सी स्कूल परिसर मे घुसकर विरोध प्रदर्शन कर जमकर की नारेवाजी, बिना स्थाई मान्यता व बिना मानकों के स्कूल को संचालित करने का लगाया आरोप, विद्यालय में चर्च बनाकर ईसाई धर्म के त्यौहारों को बच्चों से मनवाकर ईसाई धर्म को बढ़ाबा देने का लगाया आरोप, विरोध प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस के साथ मौके पर पहुँचे एसडीएम, एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्यकर्ताओं ने विद्यालय पर कार्रवाई की मांग की, जालौन के उरई नगर स्थित डिवाइन मर्सी विद्यालय का मामला।

15:42 PM
UP-Uttarakhand LIVE News:  छात्रा ने बदनामी के डर से आग लगाकर दी जान
बरेली : 9वी क्लास की छात्रा के साथ हुई गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात छात्रा ने बदनामी के डर से आग लगाकर दी जान छात्रा के साथ गांव के ही दो लड़कों ने किया गैंगरेप घर के पास में ही खेत में किया गैंगरेप गांव के ही अंकित और पंकज ने किया रेप भोजीपुरा थाने में दोनो के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज भोजीपुरा थाना क्षेत्र के समसपुर की घटना।
15:35 PM

UP-Uttarakhand LIVE News: आचार संहिता उल्लंघन मामले में आजम खान हुए बरी
रामपुर: सपा नेता और पूर्व सांसद आजम खान को आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कोर्ट से राहत मिली है। एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट ने आजम खान को इस मामले में बरी कर दिया। आजम खान की पेशी वीसी के माध्यम से हुई, क्योंकि वह इस समय सीतापुर जेल में बंद हैं। यह मामला 2019 के लोकसभा चुनाव का है, जब आजम खान सपा के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे थे। उन पर आरोप था कि उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए अपने वाहन को मतदान केंद्र पर ले जाकर अनुचित तरीके से दबाव बनाने की कोशिश की थी। इस आरोप के तहत उनके खिलाफ गंज कोतवाली में केस दर्ज किया गया था।

15:31 PM

UP-Uttarakhand LIVE News: ई रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
लखनऊ - ई रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश। 5 ई-रिक्शा और 6 बैट्री गिरोह के पास से बरामद। सतीश और सुभाष को अरेस्ट कर चोरी का माल बरामद। चोरी की मोटरसाइकिल से दिया करते थे वारदात अंजाम। गिरोह के अन्य सदस्य की पुलिस को है तलाश। मड़ियांव पुलिस ने घटना का खुलासा कर आरोपी किए अरेस्ट.

14:58 PM

"UP-Uttarakhand LIVE News: वन मंत्री अरुण सक्सेना पहुंचे बहराइच
पीड़ित परिवारों से मिले वन मंत्री
हर संभव मदद का दिया भरोसा

14:46 PM

"UP-Uttarakhand LIVE News: भेड़ियों के आतंक का CM ने लिया संज्ञान
CM योगी ने अफसरों से ली जानकारी
प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने दी जानकारी
CM योगी ने अफसरों को दिए आदेश
प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने के निर्देश
जल्द भेड़ियों को पकड़ने के निर्देश

14:04 PM

"UP-Uttarakhand LIVE News: निषाद पार्टी ने  घोषित किए प्रभारी
निषाद पार्टी ने यूपी की सभी 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए घोषित किया प्रभारी. 10 विधायकों को 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की जिम्मेदारी. 

13:47 PM

"UP-Uttarakhand LIVE News: बद्रीनाथ हाईवे 6 दिनों से बंद 
फिर एक बार बंद हो गया NH 
नंद्रप्रयाग के पास 6 दिनों से बंद है 
कल थोड़ी देर के लिए खुला था हाईवे 

13:46 PM

"UP-Uttarakhand LIVE News: अलीगढ़ में CM योगी का संबोधन 
पूरी प्रतिबद्धता के साथ यूपी आगे बढ़ रहा-CM
'PM मोदी की प्रेरणा से युवाओं को रोजगार '
'सुशासन के बिना उन्नति नहीं हो सकती'
'कांग्रेस पार्टी ने महापुरुषों का अपमान किया'
'देश विरोधियों का साथ देती है कांग्रेस'

13:39 PM

"UP-Uttarakhand LIVE News: मैनपुरी से बड़ी खबर
2 छात्राओं की संदिग्ध हालत में मौत
पेट में दर्द के बाद कराया गया था भर्ती
स्कूल से आने के बाद बिगड़ी थी तबीयत

13:19 PM

"UP-Uttarakhand LIVE News: सोनभद्र से बड़ी खबर
भारी बारिश से ओवरफ्लो हुए डैम
बारिश से रिहंद, ओबरा डैम ओवरफ्लो
खतरे के निशान के करीब जलस्तर

13:16 PM

"UP-Uttarakhand LIVE News: फर्रुखाबाद ट्रेन मामले में बड़ा अपडेट
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
अरियारा गांव से दो आरोपी गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

13:15 PM

"UP-Uttarakhand LIVE News: जिया उर रहमान वर्क ने साधा निशाना 
सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क का सी एम योगी पर बड़ा हमला. निशाना साधते हुए कहा, सरकार के बीजेपी MLA और मंत्री अपनी ही सरकार पर अंगुली उठा रहे है , सीएम योगी सच बोलने वाले अपने विधायक ,और मंत्रियों के खिलाफ बुलडोजर कार्यवाही कब करेंगे? सीएम योगी सरकार नहीं चला पा रहे है, प्रदेश में अफसर शाही हावी है. सीएम योगी को नैतिकता के आधार पर सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. 

13:13 PM

"UP-Uttarakhand LIVE News: उपचुनाव की तैयारी में अखिलेश यादव 
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुलाई बैठक पश्चिम जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे है. अखिलेश यादव उपचुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा कर रहे है. 

12:59 PM

UP-Uttarakhand LIVE News: यूपी सरकार के वन मंत्री अरुण सक्सेना का बहराइच भेड़िया हमले पर बयान

बहराइच में भेड़ियों के हमले में 7 लोगों के मारे जाने पर उत्तर प्रदेश सरकार में वन मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा, "हम लोग उसे ट्रेस कर रहे हैं और हमारी उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा. हम ड्रोन से निगरानी कर रहे हैं. लोगों से आग्रह है कि खुले में ना सोये और बच्चों का ख्याल रखें."

 

12:47 PM

UP-Uttarakhand LIVE News: CM योगी का मिशन उपचुनाव 
अलीगढ़ दौरे पर CM योगी आदित्यनाथ
705 करोड़ की 305 परियोजनाओं की सौगात 
रोजगार मेले में युवाओं को नियुक्ति पत्र 

 

12:27 PM

UP-Uttarakhand LIVE News: हाइवे से दो युवकों के अपहरण करने की कोशिश 
ब्रैज्जा कार में जबरन बैठाने की कोशिश करते लाईव सीसीटीवी फुटेज वायरल
कार में ना बैठने पर आरोपियों ने ने पीड़ितों कि पिटाई की
पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की लगाई गुहार
पुलिस पीड़ितों की तहरीर पर मामले की जांच पड़ताल में जुटी 
शहर कोतवाली क्षेत्र में हाइवे की घटना

12:07 PM

UP-Uttarakhand LIVE News: प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के आरोपी से मुठभेड़
पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा
पुलिस मुठभेड़ में बदमाश शाकिर घायल 

11:56 AM

UP-Uttarakhand LIVE News: आदमखोर गुलदार पिंजरे में कैद
3 लोगों की जान ले चुका था गुलदार
वन विभाग की टीम ने लगाया था पिंजरा
चांदपुर के कुलचाना गांव का मामला

11:55 AM

UP-Uttarakhand LIVE News: सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट, महादेवा कॉरिडोर 
महादेवा कॉरिडोर बनाने की तैयारी तेज 
आसपास का इलाका कराया जा रहा खाली

11:37 AM

UP-Uttarakhand LIVE News: भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर बैठक शुरू
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बैठक में शिरकत कर रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी शामिल है. भाजपा के कई मोर्चों के पदाधिकारी कार्यकर्ता भी बैठक में शामिल है. नए सदस्यों को बनाने को लेकर चर्चा हो रही. बैठक में सदस्यता अभियान की रणनीति पर भी विचार मंथन हो रहा है 

11:30 AM

UP-Uttarakhand LIVE News: PCS-J 2022 में गड़बड़ी का मामला 
आज हाईकोर्ट में होगी अहम सुनवाई 
मामले को PIL में तब्दील करने की मांग 

11:27 AM

UP-Uttarakhand LIVE News: उत्तराखंड बीजेपी से आज की बड़ी खबर 
सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा के सभी मोर्चे के पदाधिकारी की बैठक शुरू हो रही है. सर्वे चौक पर बैठक का आयोजन किया जा रहा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के साथ में भाजपा किसान मोर्चा महिला मोर्चा अल्पसंख्यक मोर्चा युवा मोर्चा के पदाधिकारी शामिल हो रहे.  1 सितंबर से सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी. पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए प्लान बना रही है. 

11:27 AM

UP-Uttarakhand LIVE News: पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों के बीच झड़प
ACHO संगठन के NHM कर्मियों का प्रदर्शन 
नौकरी बहाली के लिए प्रदर्शन

11:00 AM

UP-Uttarakhand LIVE News: आगरा के खंदौती से बड़ी ख़बर 
मसाला फैक्ट्री में दो बाल श्रमिकों की मौत 
माल ढोने वाली लिफ्ट गिरने से दोनों की मौत 

10:32 AM

UP-Uttarakhand LIVE News: कैबिनेट में सोशल मीडिया पॉलिसी मंजूर 
नई सोशल मीडिया पॉलिसी को मिली मंजूरी 
देश विरोधी कॉन्टेंट पर उम्रकैद का प्रावधान 
उपलब्धि बताने वाले यूजर्स को मिलेगा विज्ञापन 

10:24 AM

UP-Uttarakhand LIVE News: बहराइच के महसी से बड़ी ख़बर 
आदमखोर भेड़ियों के हमले से दहशत 
2 महीनों में 9 लोगों की ली जान 
ग्रामीणों ने के साथ विधायक कर रहे पहरेदारी 

10:07 AM

UP uttarakhand News LIVE: इटावा के सैफई से बड़ी ख़बर 
एक परिवार के 3 लोगों ने खाया जहर 
कल हुई थी दो लोगों की मौत 

10:01 AM

UP uttarakhand News LIVE: रायबरेली से बड़ी ख़बर 
फर्जी जन्म प्रमाण पत्र का मामला 
जनसुविधा केंद्र को सौंपा था ID पासवर्ड 
आरोपी VDO विजय के 6 गांव की जांच बाकी

09:56 AM

UP uttarakhand News LIVE: किशोरी को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म
कन्नौज: घर पर सो रही 14 वर्षीय किशोरी को अगवा कर गांव की बगिया में सामूहिक दुष्कर्म, किशोरी के पिता ने दो युवकों पर दर्ज करवाया सामूहिक दुष्कर्म का केस, एक माह बाद किशोरी के साथ थाने पहुँचे किशोरी के पिता, बार बार धमकी मिलने पर किशोरी ने पिता को बताई घटना, पुलिस ने दोनों युवकों पर केस दर्ज कर शुरू की जांच, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गाँव का मामला।

09:20 AM

UP uttarakhand News LIVE:  विकासनगर में लैंडस्लाइड
विकासनगर में जहां देर शाम भारी बारिश के बाद कालसी - चकराता मोटर मार्ग पर बड़ा लैंडस्लाइड हुआ है. यहाँ धोईरा बैंड - ककाडी खड़ के पास एक बड़ा पहाड़ अचानक भर - भरा कर सड़क पर आ गिरा. सड़क पर भारी मालवा आने के कारण ये रास्ता पूरी तरीके से बंद हो चुका है ... दोनों और वाहनों की लंबी कतारे लग गई। रात के समय फल सब्जियां लेकर आने वाली गाड़ियां रास्ते में फ़स चुकी है जो आज मंडियो तक नहीं पहुंच सकी. फिलहाल पीडब्ल्यूडी विभाग की जेसीबी मशीने दोनों तरफ से रास्ते को खोलने का प्रयास कर रही हैं.

 

09:03 AM

UP uttarakhand News LIVE:  रायबरेली में पलटी बस
रायबरेली में लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर सड़क हादसा हुआ है। यहां सवारियों से भरी तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गई। दुर्घटना में आधा दर्जन सवारियां घायल हुई हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामला बछरावां थाना क्षेत्र के कुंदनगंज के पास का है। यहां सवारियों से भरी तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। बस पलटते ही उसपर सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला गया। घटना में घायल पांच लोगों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया.

08:57 AM

UP uttarakhand News LIVE: 69000 शिक्षक भर्ती को लेकर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों कैवियट दाखिल करने के बाद सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियो ने भी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया दाखिल याचिका में अपील की गई ही कि सामान्य वर्ग की बात भी सुनी जाए अनारिक्षित वर्ग की ओर से तीन याचिका की गई दाखिल एक दाखिल याचिका में कहा गया कि पूर्व में सुप्रीम कोर्ट ने एक ही भर्ती में दो बार आरक्षण न देने की बात कही थी.

 

08:53 AM

UP uttarakhand News LIVE: सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट महादेवा कॉरिडोर पर काम शुरू
मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा को कॉरिडोर के रूप में विकसित करने के लिए अधिग्रहण किए गए भवनों का ध्वस्तीकरण शुरू हो गया। मकानों का ध्वस्तीकरण जेसीबी के द्वारा शुरू करा दिया गया है। इन मकान मालिकों को मालियत के अनुसार मुआवजे की धनराशि प्रदान की जा चुकी थी.

 

08:24 AM

UP uttarakhand News LIVE: कृष्ण जन्माष्टमी के डोल मेला में दो युवाओं के गुट में मारपीट
कुशीनगर में कृष्ण जन्माष्टमी के डोल मेला में दो युवाओं के गुट में मारपीट हो गई. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आर्केस्टा देखने को लेकर लात घुसे चले. घटना के दौरान पुलिसकर्मी कहीं नहीं दिखें. चौराखास थाना क्षेत्र के भानपुर इंद्रा बाजार की घटना है.

08:20 AM

UP uttarakhand News LIVE:कन्नौज में नाबालिग से गैंगरेप
कन्नौज में घर पर सो रही 14 साल की नाबालिग को अगवा कर गांव की बगिया में गैंगरेप किया गया. नाबालिग के पिता ने दो युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. एक महीने के बाद पीड़िता के साथ उसके पिता थाने पहुंचे. बताया जा रहा है कि पीड़िता को बार-बार धमकी मिल रही थी, जिसके बाद उसने अपने पिता को घटना की जानकारी दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

08:17 AM

UP uttarakhand News LIVE: हरदोई में बड़ा सड़क हादसा
पुलिस जीप  पलटने से हुआ बड़ा हादसा
महिला सिपाही की मौके पर मौत 
एक अन्य सिपाही गंभीर रूप से घायल
कासिमपुर थाना क्षेत्र का मामला

08:14 AM

UP uttarakhand News LIVE: उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी
मौसम विभाग ने आगमी दिनों में बारिश की जताई आशंका
यूपी के कई हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश हो सकती है
दक्षिणी हिस्से में बुधवार को भी अच्छी बारिश के आसार 
प्रयागराज, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर व गाजीपुर में होगी बारिश

08:10 AM

UP uttarakhand News LIVE: हेमा मालिनी ने दी नंदोत्सव की बधाई
मथुरा: भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा, "भगवान कृष्ण के जन्म के अगले दिन ब्रज क्षेत्र में नंदोत्सव मनाया जाता है. इस अवसर पर मैं सभी ब्रजवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. यह त्योहार सभी के जीवन में शांति और खुशियां लेकर आए."

08:02 AM

UP uttarakhand News LIVE:  रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने पर घमासान 
अखिलेश यादव का सरकार पर तंज 
रेलवे स्टेशनों के हालात भी बदलें- अखिलेश  
'नाम बदलने से फुरसत मिल जाएं तो रिकॉर्ड कायम करें' 

07:57 AM

UP uttarakhand News LIVE:  तलवार से केक काटते युवक का वीडियो वायरल
गोंडा के वजीरगंज थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक तलवार से केक काटता नजर आ रहा है. युवक की पहचान मझारा गांव के रहने वाला रामकुमार मझारा के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक का जन्मदिन था. इस मौके पर उसने गाड़ी के बोनट पर केक रखकर तलवार से काटा. इतना ही नहीं केक काटने के दौरान जन्मदिन पार्टी में शामिल होने आए दोस्त उसकी बेल्ट से पिटाई करते भी नजर आ रहे हैं. बेल्ट से पिटाई करने के दौरान युवक अपने हाथों में तलवार लिए भागता हुआ भी नजर आ रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

07:53 AM

UP uttarakhand News LIVE:  प्रसूता की मौत के बाद सीएचसी में हंगामा
प्रसूता की मौत के बाद सीएचसी में जमकर हंगामा हुआ. प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. हंगामे के बाद डॉक्टर और कर्मचारी अस्पताल छोड़कर भाग गए. ये मामला छपिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया का है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया.

07:34 AM

UP uttarakhand News LIVE: आजम खान पर आज फैसला 
रामपुर: आजम खान पर आज फैसला आएगा. आचार संहिता उल्लंघन मामले में कोर्ट का फैसला आएगा. आजम खान की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी हो सकती है.

07:33 AM

UP uttarakhand News LIVE: गाजियाबाद के इंदिरापुरम से बड़ी ख़बर
फर्जी IAS अफसर बनकर कारोबारी से ठगी
कारोबारी से 5 करोड़ ठगी मामले में FIR

07:30 AM

UP uttarakhand News LIVE: आदमखोर भेड़िये की दहशत से ग्रामीण कर रहे पहरेदारी
बहराइच में आदमखोर भेड़ियों के खौफ से ग्रामीण इस कदर खौफजदा है कि लोग अपने मासूमों की जान बचाने के लिये गांव में लाठी डंडे लेकर पहरेदारी करने को मजबूर हैं. आपको बता दें, बीते 2 महीने के भीतर नरभक्षी भेड़ियों ने 8 मासूमों सहित 9 लोगों को अपना निवाला बनाया है,जिससे लोगों में भेड़िये का खौफ है. वहीं नरभक्षी भेड़ियों को पकड़ने के लिये 5 जिलों का वन महकमा जुटा हुआ है. साथ ही जिला स्तर के 11 अफसरों की टीम के साथ ही तकरीबन 200 कर्मचारियों को गांव की रखवाली के लिये लगाया गया है. इसके बावजूद भेड़िया लोगों की जान लेने में कामयाब हो रहा है. वहीं ड्रोन कैमरों के जरिये महसी इलाके में मंडरा रहे कई भेड़ियों को ट्रैप किया गया है,जिनकी लोकेशन को रेस्क्यू टीम द्वारा लगातार लोकेट किया जा रहा है.

06:49 AM

UP uttarakhand News LIVE:  अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को हाईकोर्ट से राहत

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉक्टर जितेंद्र कुमार को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत की मंजूर कर लिया है. अगली सुनवाई तक हाईकोर्ट ने डॉक्टर जितेंद्र कुमार की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है.  20 सितंबर को मामले में अगली सुनवाई होगी. मामले में राज्य सरकार को अगली सुनवाई पर जवाब दाखिल करना होगा. डॉक्टर जितेंद्र कुमार पर क्लास के दौरान हिंदू देवी देवताओं को लेकर अपमानजनक टिप्पणी का आरोप है. एएमयू के पूर्व छात्र निशित शर्मा ने प्रोफेसर डॉक्टर जितेंद्र कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. आईपीसी की धारा 153ए, 295ए, 298, और 505(2) के तहत एफआईआर दर्ज कराई है. जस्टिस विक्रम डी चौहान की सिंगल बेंच ने आदेश दिया है.

06:48 AM

UP uttarakhand News LIVE: यूपी में बदले गये स्टेशन के नाम 
अमेठी जिले के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदले 
कासिमपुर हॉल्ट का नाम जायेस सिटी हुआ 
अकबरगंज अब मां अहोरवा भवानी धाम 

06:45 AM

UP uttarakhand News LIVE: ताजमहल में जलाभिषेक की याचिका पर सुनवाई 
प्रतिवादी पक्ष ने जताई आपत्ति 
अब 13 सितंबर को अगली सुनवाई 

06:43 AM

UP uttarakhand News LIVE: लखनऊ में दिखेगी फुटबॉल की दीवानगी 
फुटबॉल मैच का होगा महा मुकाबला 
सीएम योगी करेंगे मैच का उद्घाटन 

06:42 AM

UP uttarakhand News LIVE: बरेली होकर चलेगी एक और वंदे भारत एक्सप्रेस
बरेली होते हुए देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन मार्च से शुरू हो चुका है. अब दिवाली से पहले एक और सौगात मिलने जा रही है. बरेली होते हुए दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस मेरठ-लखनऊ के बीच दौड़ेगी. 31 अगस्त को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे.

06:39 AM

UP uttarakhand News LIVE: अलीगढ़ को सीएम देंगे 700 करोड़ की सौगात 
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज अलीगढ़ के खैर में आ रहे हैं. वह रोजगार मेला और टैबलेट वितरण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. साथ ही वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे.  

Trending news