PM Modi Varanasi Visit Live Updates: पीएम मोदी ने जारी की 17वीं किस्त, 9 करोड़ किसानों को बड़ी सौगात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2296936

PM Modi Varanasi Visit Live Updates: पीएम मोदी ने जारी की 17वीं किस्त, 9 करोड़ किसानों को बड़ी सौगात

PM Kisan 17th Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 18 जून को वाराणसी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी कर दी है. इसका फायदा 9 करोड़ किसानों को हुआ है. पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंच पर मौजूद रहे. 

 

PM Modi Varanasi Visit Live
LIVE Blog

PM Kisan 17th Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 18 जून को वाराणसी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी कर दी है. इसका फायदा 9 करोड़ किसानों को हुआ. पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंच पर मौजूद रहे. . प्रधानमंत्री शाम के करीब सात बजे दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखेने पहुंचेंगे. रात करीब 8 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा व दर्शन भी पीएम मोदी करेंगे. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News,  क्राइम (Crime News) और रोजगार (Job) की खबरों के साथ ही धर्म (Religion News), शिक्षा (Education News) और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए आप पढ़ते रहिए प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट.

18 June 2024
17:58 PM

PM Modi Varanasi Visit Live Updates: G7 पर बोले पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "अभी मैं जी7 की बैठक में हिस्सा लेने के लिए इटली गया था। G7 के सारे देशों के सभी मतदाताओं को मिला दें, तो भी भारत में वोटर्स की संख्या 1.5 गुना ज्यादा होगी..."

17:55 PM

PM Modi Varanasi Visit Live Updates: पीएम मोदी जनसभा को कर रहे हैं संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "यहां इतनी बड़ी संख्या में हमारी माताएं-बहनें उपस्थित हैं। माताओं-बहनों के बिना खेती की कल्पना भी असंभव है। इसलिए अब खेती को नई दिशा देने में भी माताओं-बहनों की भूमिका का विस्तार किया जा रहा है। नमो ड्रोन दीदी की तरह ही कृषि सखी कार्यक्रम ऐसा ही एक प्रयास है। हमने आशा कार्यकर्ताओं के रूप में बहनों का काम देखा है। हमने बैंक सखियों के रूप में डिजिटल इंडिया बनाने में बहनों की भूमिका देखी है। अब हम कृषि सखी के रूप में खेती को नई ताकत मिलती देखेंगे। आज 30 हजार से अधिक सहायता समूहों को कृषि सखी के रूप में प्रमाणपत्र दिए गए हैं। अभी 12 राज्यों में ये योजना शुरू हुई है। आने वाले समय में पूरे देश में हजारों समूहों को इससे जोड़ा जाएगा। ये अभियान 3 करोड़ लखपति दीदीयां बनाने में भी मदद करेगा।"

17:43 PM

PM Modi Varanasi Visit Live Updates: लोगों को पीएम ने दी बधाई

काशी के लोगों ने तो सिर्फ सांसद नहीं बल्कि तीसरी बार प्रधानमंत्री भी चुना है इसलिए आप लोगों को डबल बधाई। इस चुनाव में देश के लोगों ने अभूतपूर्व जनादेश दिया है : प्रधानमंत्री मोदी

17:22 PM

PM Modi Varanasi Visit Live Updates: पीएम मोदी ने जारी 17वीं किस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी कर दी है. इससे 9 करोड़ किसानों को फायदा होगा. 

 

17:16 PM

PM Modi Varanasi Visit Live Updates: पीएम मोदी का भोजपुरी में संबोधन
वाराणसी, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  कृषि सखी प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण पाने वाली कृषि सखियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए.

17:14 PM

PM Modi Varanasi Visit Live Updates: शिवराज ने किया जनसभा को संबोधित
#WATCH वाराणसी, उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीड़ है और किसान उसकी आत्मा है। भाजपा का मानना है कि किसान भगवान है और किसान की सेवा भगवान की पूजा है... किसान और खेती के प्रति प्रधानमंत्री मोदी और हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है कि उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के बाद अगर कोई पहली फाइल साइन की तो किसान सम्मान निधि को किसानों के खाते में डालने की फाइल साइन की..."

16:49 PM

PM Modi Varanasi Visit Live Updates: पीएम कुछ देर में जारी करेंगे पीएम किसान किस्त
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे। पीएम मोदी कुछ ही देर में किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया।

16:29 PM

PM Modi Varanasi Visit Live Updates: वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी एयरपोर्ट से मेहंदी गंज के लिए रवाना. हेलीकॉप्टर से बाबतपुर एयरपोर्ट से मेंहदीगंज कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना. मेहंदीपुर में किसान सम्मान सम्मेलन को पीएम मोदी करेंगे संबोधित.

16:21 PM

PM Modi Varanasi Visit Live Updates: वाराणसी पहुंचे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे मेंहदीगंज जनसभा स्थल। पीएम मोदी के आगमन पर करेंगे स्वागत. मेंहदीगंज में पीएम मोदी करेंगे किसान सम्मान सम्मेलन.

16:12 PM

UP 18 June Live Updates: पंकजा मुंडे के 4 समर्थकों ने की खुदकुशी 

पंकजा मुंडे के 4 समर्थकों ने की खुदकुशी 
समर्थकों की मौत से दुखी पंकजा मुंडे 
परिवार का दर्द देखकर रोने लगी पंकजा 
नेता की हार बर्दाश्त नहीं कर पाए समर्थक 

16:04 PM

UP 18 June Live Updates: यूपी में गर्मी का प्रकोप जारी

जालौन में भीषण गर्मी व लू का सितम अभी भी चल रहा है. एक दिन में अलग-अलग जगहों पर संदिग्ध परिस्थितियों में हुई 3 लोगों की मौत. प्रशासनिक अधिकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की स्थिति स्पष्ट होने की कह रहे हैं बात.

 

15:58 PM

UP 18 June Live Updates: हीट स्ट्रोक से कांस्टेबल की मौत

कानपुर में हीट स्ट्रोक से हेड कांस्टेबल की हुई मौत. ड्यूटी पर तैनात था मृतक. रेलवे स्टेशन से बाहर गेट नंबर एक की तरफ सेंट्रल होटल के नीचे अचानक बेहोशी हालत में गिरने से हुई मौत. पुलिस आनन फानन में कांस्टेबल को केपीएम हॉस्पिटल लेकर गई. डॉक्टरों ने किया मृत घोषित. हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र की घटना.

15:12 PM

PM Modi Varanasi Visit Live Updates: एक घंटे बाद वाराणसी पहुंचेंगे पीएम मोदी 

एक घंटे बाद वाराणसी पहुंचेंगे पीएम मोदी 
किसान सम्मेलन में करेंगे शिरकत 
गंगा आरती में भी शामिल होंगे पीएम मोदी 

14:41 PM

UK 18 June Live Updates: जलसंरक्षण पर धामी सरकार का बड़ा फैसला

जलसंरक्षण पर धामी सरकार का बड़ा फैसला
प्रदेश में सरकार बनाएगी जल संरक्षण बोर्ड
जल संरक्षण बोर्ड बनाने प्लान हो रहा तैयार

 

14:38 PM

PM Modi Varanasi Visit Live Updates: PM ने X पर डाली पोस्ट

वाराणसी में आज शाम करीब 5 बजे अपने अन्नदाता भाई-बहनों से संवाद का सुअवसर मिलेगा. यहां 'पीएम-किसान' की 17वीं किस्त जारी करने के साथ ही कृषि सखियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान करूंगा. इसके बाद गंगा आरती और दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त होगा.

14:37 PM

UP 18 June Live Updates: योगी सरकार का बड़ा फैसला 

योगी सरकार का बड़ा फैसला 
गो संरक्षण पर योगी सरकार का फोकस 
44 गो संरक्षण केंद्रों का होगा निर्माण 
15 जिलों में 44 गो संरक्षण केंद्र बनाए जाएंगे 

14:34 PM

UP 18 June Live Updates: भारतीय रिजर्व बैंक का एक्शन 

भारतीय रिजर्व बैंक का एक्शन 
पूर्वांचल सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द 
बैंक के पास पर्याप्त पूंजी नहीं- RBI 
कमाई की संभावनाएं नहीं- RBI 
'जमाकर्ताओं को भुगतान में असमर्थ'

14:13 PM

UK Recruitment Live Updates: राज्य में बेसिक शिक्षकों की होगी भर्ती

राज्य में बेसिक शिक्षकों की होगी भर्ती
500 पदों पर भर्ती करने का प्लान तैयार
शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश

 

13:58 PM

UP 18 June Live Updates: 120 करोड़ की ठगी करने वालों को पता चला

Lucknow के AKTU के खाते से 120 करोड रुपए की ठगी करने वाला आरोपियों में एक अहमदाबाद एक सूरत और पांच उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के रहने वाले है. AKTU के खाते से 120 करोड़ की रकम को अहमदाबाद की श्री श्रद्धा एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट में ट्रांसफर करवाए गए थे.

13:41 PM

UP Weather Live Updates: यूपी में भीषण गर्मी से फसले बर्बाद

भीषण गर्मी से फसले बर्बाद
किसानों ने लगाई गुहार
गर्मी की मार, मदद करो सरकार
तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के पार

 

13:26 PM

PM Modi Varanasi Visit Live Updates: कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने PM मोदी का किया स्वागत 

कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने PM मोदी का किया स्वागत 
सोशल मीडिया X पर किया पोस्ट
सरकार किसानों के लिए संकल्पित है-कृषि मंत्री
'आज प्रधानमंत्री जी उत्तर प्रदेश के वाराणसी में'
'20 हजार करोड़ से अधिक की राशि हस्तांतिरत करेंगे पीएम'

13:10 PM

PM Modi Live Updates: MSP को लेकर आएगा फैसला

कल शाम मोदी कैबिनेट की बैठक MSP को लेकर निर्णय सम्भव रबी फसलों को लेकर MSP बढ़ाने पर फैसला संभव

12:27 PM

PM Modi Varanasi Visit Live Updates: किसान सम्मेलन में 50 हजार किसानों की भागीदारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि की लगभग 20,000 करोड़ की 17 वीं क़िस्त जारी करेंगे और स्वयं सहायता समूहों की 30 हजार से अधिक महिलाओं को सर्टिफिकेट भी देंगे. भीजेपी ने किसान सम्मेलन में 50 हजार किसानों की भागीदारी का अनुमाल रखा है.

12:12 PM

PM Modi Varanasi Visit Live Updates: पीएम किसान डिजिटल क्रेडिट कार्ड का शुभारंभ करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी किसानों का संवाद करेंगे और देशभर के किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि की अगली किस्त भेजेंगे. इस मौके पर किसान डिजिटल क्रेडिट कार्ड का शुभारंभ भी करेंगे. 

11:53 AM

PM Modi Varanasi Visit Live Updates: कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पीएम मोदी के बनारस दौरे को लेकर हमला बोला है. कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश और देश दोनों ने बीजेपी को नकार दिया है. इसके बाद भी पीएम मोदी धन्यवाद देने के लिए बनारस आ रहे हैं, जबकि उनको नैतिक तौर पर क्षमा मांगने के लिए आना चाहिए.

11:41 AM

PM Modi Varanasi Visit Live Updates: किसान भगवा रंग की टोपी में नजर आएंगे

पहली बार होगा जब पीएम मोदी से मिलने आए किसान भगवा रंग की टोपी में नजर आएंगे. इसी कार्यक्रम में पीएम मोदी महिला समूह को करीब 300 आवास भी देंगे. इसके बाद पीएम मोदी काशी विश्‍वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर के लिए रवाना हो जाएंगे. यहां शोड शो भी कर सकते हैं. इसके बाद दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भी शामिल होंगे.

11:34 AM

PM Modi Varanasi Visit Live Updates: सीएम योगी ने सोशल मीडिया X पर किया पोस्ट 

अन्नदाता किसानों की समृद्धि-सीएम योगी 
'आदरणीय पीएम मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता है' 
'इसी श्रृंखला में प्रधानमंत्री जी आज' 

10:41 AM

PM Modi Varanasi Visit Live: वाराणसी में रोपवे समेत कई प्रोजेक्ट पर काम

प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश में की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी में रोपवे समेत कई प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे हैं. रिंग रोड के साथ मां विशालाक्षी मंदिर का कॉरिडोर भी विकसित किया जा रहा है. 

10:25 AM

PM Modi Varanasi Visit Live: पीएम मोदी काशी की गणमान्य हस्तियों से मिलेंगे

प्रधानमंत्री मोदी काशी में तमाम गणमान्य हस्तियों से भी मिलेंगे. वो शाम 5 बजे सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर उनके आगमन की सारी तैयारियां पूरी हैं.

10:16 AM

PM Modi Varanasi Visit Live: प्रधानमंत्री के दौरे के पहले सीएम योगी पहुंचे

पीएम मोदी के वाराणसी दौरे के पहले सीएम योगी आदित्यनाथ भी काशी पहुंचे थे. उन्होंने यहां सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर आज के कार्यक्रमों को भी परखा.

10:07 AM

PM Modi Varanasi Visit Live: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी से किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त भी जारी करेंगे. इस दौरान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी वहां होंगे. वो किसानों के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे.

10:05 AM

PM Modi Varanasi Visit Live पीएम मोदी का यह 48वां वाराणसी दौरा

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी का यह 48वां वाराणसी दौरा है. इस दौरान वो तीसरी बार काशी के सांसद चुने जाने पर जनता का आभार जताएंगे. दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे.

09:48 AM

PM Modi Varanasi Visit Live: सम्मान निधि की 17वीं किस्त
पीएम मोदी आज जारी करेंगे सम्मान निधि की 17वीं किस्त, वाराणसी में किसान सम्मेलन में भी भाग लेंगे.

09:13 AM

UP Uttarakhand live updates: लखीमपुर हादसे में बड़ी कार्रवाई
लखीमपुर हादसे में बड़ी कार्रवाई : अधिशासी अभियंता, एसडीओ, जेई निलंबित - ऊर्जा मंत्री ने यूपीपीसीएल अध्यक्ष और एमडी एमवीवीएनएल को दिए सख्त निर्देश लखनऊ। लखीमपुर जिले के थाना हैदराबाद अन्तर्गत 11 केवी गोला-मोहम्मदी फीडर की विघुत लाइन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत पर ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने दुःख व्यक्त करते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त करवाई के निर्देश दिए। इसी क्रम में अधिशासी अभियंता, एसडीओ, जेई को निलंबित कर दिया गया है। वहीं अन्य के विरुद्ध भी कार्यवाही की जा रही है।

09:00 AM

UP Uttarakhand live updates: लखीमपुर मामले में बिजली मंत्री की बड़ी कार्यवाही 
लखीमपुर मामले में बिजली मंत्री की बड़ी कार्यवाही, SDO, अधिशासी अभियंता , जेई को निलंबित किया गया मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा भी बिजली मंत्री ने की लखीमपुर में बिजली की लाइन के चपेट में आने से तीन बाइक सवारों की मौत हो गई थी.

08:32 AM

UP Uttarakhand live updates: घर पर पसरा मातम
बलरामपुर में कुआनो नदी में नहाने गई सगी चार बहिनों की डूबने से मौत हो गई है।बकरीद के अवसर पर ननिहाल घूमने आई थी। वही नहाते समय चारो बहनों की डूबने से मौत हो गई है। क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। मामला बलरामपुर के ग्राम मासिहाबाद ग्रिट का है। जहा पर सोमवार को चार बहने बकरीद का त्यौहार मनाने ननिहाल आई थी। उसी बीच में नाना के घर से कुछ दूरी पर बगल में कुआनो नदी में चारो नहाने गई थी। इसी बीच चारो लड़कियां नदी में डूबने लगी ,डूबने की सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तब तक चारों बहिनों का नदी में डूबने से मौत हो गई थी।

08:12 AM

UP Uttarakhand live updates: सम्मान की मुस्कान, खुशहाल किसान
सम्मान की मुस्कान, खुशहाल किसान देश के 9.26 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त (₹20,000 करोड़ से अधिक) का ऑनलाइन हस्तांतरण करते प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी कृषि सखियों को प्रमाण पत्र का वितरण एवं किसान भाइयों से संवाद भी करेंगे इस अवसर पर श्री शिवराज सिंह चौहान मंत्री, कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास, भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी 18 जून 2024 | अपराह्न 04 बजे स्थान: ग्रामसभा- मेहंदीगंज, राजातालाब, वाराणसी

08:06 AM

UP Uttarakhand live updates: भूपेन्द्र सिंह चौधरी मंगलवार को वाराणसी प्रवास पर
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी मंगलवार, 18 जून 2024 को वाराणसी के प्रवास पर रहेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी वाराणसी में विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।

07:45 AM

UP Uttarakhand live updates: काशी विश्वनाथ धाम और बाबा बैद्यनाथ धाम 
काशी विश्वनाथ धाम और बाबा बैद्यनाथ धाम के बीच सावन महीने से पहले वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन होगा. ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल हरी झंडी दिखाएं ऐसी उम्मीद है.

07:25 AM

PM Modi Varanasi Visit Live Updates: किसान सम्मान सम्मेलन में भाग लेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को वाराणसी के दौरा पर होंगे. प्रधानमंत्री शाम करीब 5 बजे उत्तर प्रदेश के पीएम किसान सम्मान सम्मेलन में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री शाम करीब सात बजे दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखेंगे। वह रात करीब 8 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा और दर्शन भी करेंगे।

07:20 AM

UP Uttarakhand live updates: सीएम योगी ने पीएम मोदी के लिए किया पोस्ट 

07:18 AM

UP Uttarakhand live updates: 27 जून को राष्ट्रपति का अभिभाषण
संसद सत्र 27 जून को राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा। लोकसभा और राज्यसभा के जॉइंट सत्र को संबोधित करेंगी । पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस का जवाब लोकसभा में 2 जुलाई को और राज्यसभा में 3 जुलाई को देंगे।

07:18 AM

UP Uttarakhand live updates: हार की कुल 10 प्रमुख वजहों को जिम्मेदार माना गया
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार बीजेपी ने जिस कमेटी का गठन किया था । उस कमेटी ने यूपी में पार्टी की हार की कुल 10 प्रमुख वजहों को जिम्मेदार माना है - 1. योगी मोदी के भरोसे रहे प्रत्याशी 2. सांसद प्रत्याशी के खिलाफ जनता की नाराजगी 3. राज्य सरकार की सलाह नही मानी 4. प्रत्याशी और संगठन में तालमेल नहीं 5. विधायकों का सपोर्ट नहीं मिला 6. स्थानीय कार्यकर्ताओं की अनदेखी 7. दलित मतदाताओं का साथ नही मिला 8. सवर्ण मतदाता की पार्टी से नाराजगी 9. संविधान बदलने की बात का जवाब न दे पाना 10. आरक्षण खत्म करने वाले दुष्प्रचार की काट नहीं.

07:14 AM

UP Uttarakhand live updates: प्रवीण पटेल ने सीएम योगी से की मुलाकात

प्रयागराज फूलपुर से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद प्रवीण पटेल ने सीएम योगी से की मुलाकात, लखनऊ स्थित सीएम आवास पर प्रवीण पटेल ने की मुलाकात, जीत के बाद पहली बार सीएम योगी से मिलने पहुंचे थे प्रवीण पटेल, आगामी फूलपुर के बाद विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी सीएम से प्रवीण पटेल ने की वार्ता, सीएम योगी से मुलाकात के दौरान सांसद प्रवीण पटेल की भी रहीं मौजूद।

07:13 AM

PM Modi Varanasi Visit Live Updates: वाराणसी आ रहे हैं पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को वाराणसी के दौरा पर होंगे. जीत के बाद पहली बार पीएम मोदी वाराणसी में होंगे. 

Trending news