Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: यूपी के प्राइमरी स्‍कूलों में डिजिटल हाजिरी का विरोध शुरू, शिक्षक एकजुट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2326261

Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: यूपी के प्राइमरी स्‍कूलों में डिजिटल हाजिरी का विरोध शुरू, शिक्षक एकजुट

Uttar Pradesh Live News Updaets: हाथरस हादसे में यूपी पुलिस मुख्‍य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को जेल से बाहर लाने के लिए आज कोर्ट में एप्‍लीकेशन डालेगी. साथ ही पुलिस नारायण साकार हरि बाबा की देशभर में संत्तियों का ब्‍योरा खंगाल रही है. वहीं, यूपी उत्‍तराखंड में बारिश का कहर जारी है.

Uttar Pradesh Uttarakhand Live News
LIVE Blog

Uttar Pradesh, Uttarakhand News Live Updates: हाथरस हादसे के बाद फरार नारायण साकार हरि बाबा की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें यूपी समेत आसपास के राज्‍यों में दबिश दे रही है. मुख्‍य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को पुलिस रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट से मांग करेगी. हाथरस पुलिस देव प्रकाश मधुकर को रिमांड पर लेकर नारायण साकार बाबा के बारे में जानकारी एकत्रित करेगी. यूपी के गाजीपुर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई. यहां मां-बाप और बेटे की गला रेतकर हत्‍या कर दी गई. हत्‍या के पीछे की वजह अभी स्‍पष्‍ट नहीं हो सकी है. वहीं, उत्‍तराखंड में आसमानी आफत आ गई है. उत्‍तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के चलते स्‍कूलों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. यूपी में भी लगातार बारिश का का कहर जारी है. लखनऊ के कई इलाकों में घरों में बारिश का पानी घुस गया है. zeeupuk वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 8  july 2024 उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.

08 July 2024
18:11 PM

Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: कांग्रेस नेता के खिलाफ कोर्ट में वाद दाखिल

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर लोकसभा चुनाव रिजल्ट से पहले डीएम को फ़ोन करने का मामला. बीजेपी नेता सुशील मिश्रा ने जयराम रमेश पर कार्रवाई की मांग को लेकर दाखिल किया वाद. एसीजेएम 7 की कोर्ट में बीजेपी नेता सुशील मिश्रा ने दाखिल किया वाद. कोर्ट ने वाद पर सुनवाई करते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश को नोटिस जारी किया. 23 अगस्त को मामले में अब होगी अगली सुनवाई. वाद दाखिल करने वाले सुशील मिश्रा ने जयराम रमेश के खिलाफ़ कार्रवाई की मांग की है. वादी के मुताबिक जयराम रमेश ने भ्रामक बाते करके अमित शाह की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है.

17:30 PM

Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: उत्तराखंड में लगातार बारिश जारी हाल हुए बेहाल

लगातार बारिश से उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ में चेतावनी जारी
उत्तराखंड में बारिश से हाल-बेहाल
पहाड़ पर सैलाब की दहशत फुल
जगह-जगह भूस्खलन और जलभराव
सीएम धामी ने दिए निर्देश
आपदा प्रबंधन की टीम हरकत में आई
100 से ज्यादा लोगों का किया रेस्क्यू

17:15 PM

Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: आज थम गया उपचुनाव के लिए शोर

उत्तराखंड उपचुनाव के लिए आज थमा प्रचार शोर
उपचुनाव के लिए 5 बजे रुका प्रचार
बीजेपी, कांग्रेस कर रही जीत का दावा

16:54 PM

Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: फतेहपुर में स्कूल बसों का चेकिंग अभियान

स्कूल बसों का चेकिंग अभियान
ARTO पुष्पांजलि ने की चेकिंग
कई स्कूल बसों को थमाया नोटिस

16:37 PM

Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: NEET-UG-परीक्षा  पर SC में सुनवाई जारी

NEET-UG-परीक्षा  पर SC में सुनवाई जारी
NEET गड़बड़ी पर CJI की टिप्पणी
गड़बड़ी का फायदा लेनेवालों की पहचान अहम
ऐसा नहीं तो परीक्षा दोबारा कराना जरूरी- CJI
'कितने छात्रों ने लीक का फायदा लिया'
'NTA ने शिनाख्त के लिए क्या कदम उठाए'

15:55 PM

Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: मौलाना तौकीर रजा का बड़ा आरोप 

मौलाना तौकीर रजा का बड़ा आरोप 
मुस्लिम लड़कियों को लेकर बयान 
मजहब बदलवाया जा रहा है- तौकीर 
इन सबके पीछे RSS का हाथ- तौकीर 

 

15:39 PM

Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: NEET गड़बड़ी पर CJI बोले

गड़बड़ी का फायदा उठाने वालों की पहचान जरूरी है वरना फिर से परीक्षा करानी होगी. जिसे भी पेपर लीक का फायदा हुआ है, क्या वो एक ही राज्य के हैं या अलग अलग राज्य के हैं.

14:55 PM

 Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: बारिश में बढ़े सब्जियों के दाम
बारिश आई, महंगाई लाई
आलू, टमाटर के भाव आसमान पर

14:47 PM

Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: बारिश के पानी से जगह-जगह जलजमाव
नाव से ही सफर करना मजबूरी
भोलानाथ कॉलोनी में भरा पानी

14:45 PM

Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: श्रावस्ती में बाढ़ का कहर
जनजीवन हुआ बेहाल
लोगों ने बयां किया दर्द
कई गांवों में घुसा पानी

14:32 PM

Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: पीलीभीत में आफत की बारिश
जगह-जगह जलभराव
पीलीभीत-मैलानी रेलवे रूट पर ही पुलिया
पुलिया बहने से हवा में रेल पटरी
रुट की सभी ट्रेनों का संचालन बंद

14:29 PM

Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: हाथरस केस में दो और सेवादार गिरफ्तार 
अब तक कुल 11 लोगों की गिरफ्तारी

14:26 PM

Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: आज थम जाएगा उपचुनाव के लिए शोर
उपचुनाव के लिए 5 बजे रुकेगा प्रचार
बीजेपी, कांग्रेस कर रही जीत का दावा

14:07 PM

Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: नोएडा के निठारी हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर
आरोपी सुरेंद्र कोली को SC का नोटिस 
कोली की मौत की सजा रद्द को लेकर नोटिस 
CBI की अपील पर SC ने नोटिस जारी किया
HC के फैसले के खिलाफ SC का नोटिस

 

14:06 PM

Uttar Pradesh Uttarakhand Live News:  कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर लैंडस्लाइड
डेंजर जोन जजरेड मोड़ पर भूस्खलन
जान हथेली पर लेकर गुजरने को मजबूर लोग

 

14:05 PM

Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: गंगोत्री नेशनल हाईवे बंद
बंदरकोट लैंडस्लाइड जॉन पर खतरा
सालों से सक्रिय भूस्खलन जोन

 

14:04 PM

Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट
हाई अलर्ट के बाद एक्शन में सीएम धामी
चंपावत, उधमसिंहनगर के डीएम से की बात
प्रशासन को अलर्ट रहने के दिए निर्देश

 

12:12 PM

Uttar Pradesh Uttarakhand Live News:  लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा कर रहे CM 
लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा कर रहे CM योगी. मिर्जापुर और आजमगढ़ मंडल की 5 KD पर समीक्षा कर रहे. CM योगी बीजेपी और सहयोगी दलों के जनप्रतिनिधियों (मंत्री, सांसद, विधायक, एमएलसी) के साथ मुख्यमंत्री आवास पर समीक्षा बैठक हो रही हैं. समीक्षा बैठक में सीएम योगी लोकसभा सीटों पर हार की वजहों को जानने के साथ विकास योजनाओं और कानून-व्यवस्था से जुड़े मुद्दों को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के समन्वय को लेकर भी जनप्रतिनिधियों का फीडबैक ले रहे हैं.

 

09:57 AM

अंबेडकर नगर सीडीओ ने लिया महाराजगंज का चार्ज 

लखनऊ : आईएएस अनिल कुमार सिंह द्वारा चार्ज न लेने पर उनकी जगह सीडीओ अंबेडकर नगर अनुराग जैन को महाराजगंज का नया सीडीओ बनाया गया. बता दें कि आईएएस अनिल कुमार सिंह सीडीओ लखीमपुर खीरी का तबादला सीडीओ महाराजगंज किया गया था. हालांकि चार्ज न लेने पर उन्‍हें प्रतीक्षा में रखा गया है. उनकी जगह अंबेडकर नगर के सीडीओ अनुराग जैन ने चार्ज ले लिया है. 

09:07 AM

जौनपुर में दो ट्रक में आमने-सामने टक्‍कर, चालक समेत तीन घायल 

जौनपुर : जौनपुर में सरोखनपुर एनएच 731 पर दो ट्रक आपस में भिड़ गए. हादसे में एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. इसमें चालक समेत तीन लोग घायल हो गए. घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. 

08:39 AM

होटल-कॉलेज और बैंक चलाने वाले भवनों से वसूला जाएगा कर 

लखनऊ : यूपी में बड़े शहरों की तर्ज पर छोटे शहरों में भी गृहकर के नियम जारी कर दिए गए हैं. नगर विकास विभाग में छोटे शहरों में कर वसूली की नियमावली जारी की गई है. होटल, कॉलेज, एटीएम, बैंक चलाने वाले भवनों को तीन गुना कर देना होगा. मेडिकल स्टोर और टेंट हाउस चलने वाले भवनों से दोगुना कर वसूलने की तैयारी है. छोटे शहरों में भवनों का व्यवसायिक उपयोग कर मोटा मुनाफा कमाने वालों को 2 से 3 गुना गृह कर देना होगा. 

08:29 AM
हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना को तगड़ा झटका 
 
लखनऊ : प्रदेश में हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना को बड़ा झटका लगा है. अभी तक बनकर तैयार सभी 13 मेडिकल कॉलेजों को NMC की मान्‍यता नहीं मिली है. कॉलेज में चिकित्सा शिक्षक और अन्य संसाधनों की कमी के कारण मान्यता देने से किया इनकार किया है. चिकित्सा शिक्षा विभाग की प्रदेश में एमबीबीएस की 1300 सीटें बढ़ाने की योजना थी.
07:51 AM

आज हाथरस जाएंगे प्रभारी मंत्री असीम अरुण 

हाथरस : हाथरस हादसे में पीड़‍ित परिजनों से मिलने आज प्रभारी मंत्री असीम अरुण हाथरस पहुंचेंगे. यहां पीड़‍ितों से मिलने के बाद अस्‍पताल में भर्ती घायलों का भी हालचाल जानेंगे.  

07:49 AM

लखनऊ में खेल-खेल में चली राइफल, मासूम बच्‍चा घायल 

लखनऊ : लखनऊ में घर में रखी राइफल से खेल रहे बच्‍चे से अचानक गोली चल गई. हादसे में गोली बच्‍चे को लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाइसेंसी राइफल को कब्‍जे में ले लिया है. कृष्‍णा नगर के पूरन नगर मोहल्‍ला की घटना बताई जा रही है. 

Trending news