Mahakumbh 2025: महाकुंभ में पहली बार अंडर वाटर ड्रोन का इस्‍तेमाल, पानी के अंदर भी होगी तगड़ी सुरक्षा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2575231

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में पहली बार अंडर वाटर ड्रोन का इस्‍तेमाल, पानी के अंदर भी होगी तगड़ी सुरक्षा

Under Water Drone: महाकुंभ में पहली बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अंडर वॉटर ड्रोन तैनात किया गया है. जो 24 घंटे पानी के भीतर हर गतिविधियों की निगरानी करने में सक्षम है. सबसे खास बात यह है कि यह अंडर वॉटर ड्रोन अंधेरे में भी लक्ष्य पर सटीक नजर रखने में कारगर हथियार साबित होने वाला है.

(प्रतीकात्मक फोटो)

Under Water Drone Security: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में भक्तों की सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सुरक्षा के मोर्चे पर एक बड़ा कदम उठाया है. पहली बार, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अंडरवॉटर ड्रोन तैनात किए हैं. ये ड्रोन 24 घंटे पानी के भीतर निगरानी करेंगे और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सटीक जानकारी संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाएंगे.

अंधेरे में भी सटीक नजर रखने में सक्षम  
अंडरवॉटर ड्रोन 100 मीटर गहराई तक जाकर हर गतिविधि पर नजर रख सकता है. यह अंधेरे में भी काम करने में सक्षम है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत पकड़ सकता है. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह पहल की गई है, जिससे थल, नभ और जल—तीनों पर निगरानी सुनिश्चित हो सके. यह ड्रोन असीमित दूरी तक काम कर सकता है और आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई के लिए अलर्ट भेजता है.

प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक ने किया लॉन्च
प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक, पूर्वी जोन, प्रयागराज, डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने इस अंडरवॉटर ड्रोन को लॉन्च किया गया. महाकुंभ में यह तकनीक सुरक्षा को नए आयाम देगी. पानी के भीतर किसी भी संदिग्ध गतिविधि को पहचानकर यह ड्रोन आई ट्रिपल सी (इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर) तक जानकारी भेजेगा.

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष तैयारी
महाकुंभ में आने वाले 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पीएसी की टीमें लगातार तैनात रहेंगी. 700 नावों पर सुरक्षा कर्मी 24 घंटे निगरानी करेंगे. साथ ही, रिमोट-ऑपरेटेड लाइफ बॉय की व्यवस्था की गई है, जो आपात स्थिति में तत्काल सहायता पहुंचाने में सक्षम है.  

श्रद्धालुओं के लिए सरकार प्रतिबद्ध
महाकुंभ को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए सुरक्षा के हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया गया है. जल के भीतर निगरानी से लेकर थल और नभ पर चौकसी तक, हर स्तर पर उच्च स्तरीय रणनीति तैयार की गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल से यह महाकुंभ श्रद्धालुओं के लिए एक अभूतपूर्व अनुभव बनने जा रहा है.

यह भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: VIP और VVIP मेहमानों के लिए महाकुंभ में भव्य टेंट सिटी, फाइव स्टार होटल जैसी होंगी सुविधाएं

यह भी पढ़ें : कौन हैं आईपीएस अजय पाल शर्मा, संभालेंगे कुंभ मेले की सुरक्षा कमान, खालिस्तानी ख़तरे के बीच बड़ी जिम्मेदारी

महाकुंभ के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh News! महाकुंभ की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं महाकुंभ के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!

Trending news