Mahakumbh 2025 Free Bus: महाकुंभ के लिए सात हजार से ज्यादा बसें चलने वाली है. इसके साथ ही मुख्य स्नान के पर्वों के लिए फ्री शटल बसें भी चलेंगी. यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम ने यह फैसला किया है. पढ़िए
Trending Photos
Mahakumbh 2025 Free Bus: महाकुंभ आने वालों के लिए खुशखबरी है. अब आपको महाकुंभ के दौरान सफर करने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महाकुंभ के दौरान सात हजार स्पेशल बसें चलेंगी. इसके साथ ही 350 शटल और 200 इलेक्ट्रिक सिटी बसें भी चलेंगी. मुख्य स्नान पर्वों पर शटल बसों से श्रद्धालु फ्री यात्रा कर पाएंगे. यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम ने यह बड़ा फैसला किया है.
क्या है रोडवेज प्रशासन की तैयारी?
परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह की मानें तो पहले चरण के लिए दो हजार बसों का इंतजाम किया गया है. मौनी अमावस्या पर सात हजार बसें चलाई जाएंगी. इनमें 6800 साधारण और 200 एसी बसें होंगी. वहीं, सभी शटल बसें नई होंगी. इन सभी बसों पर महाकुंभ का लोगो भी होगा. इन बसों के संचालन के लिए रोडवेज के 22 अफसरों को जिम्मेदारी दी गई है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ है जाना, प्रयागराज जाती हैं ये 30 ट्रेनें, दिल्ली-बिहार से बनारस-गोरखपुर तक नोट कर लें लिस्ट
कौन हैं इसके इंचार्ज?
रिपोर्ट्स की मानें तो मुरादाबाद के सेवा प्रबंधक अनुराग यादव को इंचार्ज बनाया गया है. प्रयागराज जाने वाले सात सड़कों पर आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीमें तैनात की गई हैं. टीम में प्रवर्तन अधिकारी और तकनीकी कर्मचारी भी होंगे. मेला क्षेत्र में आठ अस्थायी बस अड्डे बने हैं. मुख्यालय से प्रधान प्रबंधक स्तर के अधिकारियों समेत कुछ रिटायर्ड सलाहकार भी तैनात हैं.
कौन हैं रोडवेज के मेला अधिकारी?
रोडवेज एमडी मासूम अली सरवर की मानें तो रोडवेज का मेला अधिकारी गौरव वर्मा को बनाया गया है. अस्थायी बस स्टेशनों पर ब्राउजर तैनात होंगे. जो मोबाइल डीजल डिस्पेंसिंग यूनिट का काम करेंगे. रोडवेज का टोल फ्री नंबर 18001802877 और व्हाट्सएप नंबर 9415049606 है. इन नंबर्स पर 24 घंटे संपर्क किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ की नगरी प्रयागराज की राह आसान करेगा ये एक्सप्रेसवे, छह लेन रफ्तार भरेंगे वाहन