Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल होने वाले कुंभ मेले हर तरीके से सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए योगी सरकार और मेला प्रशासन सभी कोशिश कर रहे हैं. इसी के अनुसार योगी सरकार मे दो अहम फैसले लिए हैं. पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल होने वाले कुंभ मेले हर तरीके से सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए योगी सरकार और मेला प्रशासन सभी कोशिश कर रहे हैं. इसी के अनुसार योगी सरकार मे दो अहम फैसले लिए हैं. इन फैसलों के अनुसार महाकुंभ मेले में मांस और मदिरा की बिक्री नहीं होगी. इसके साथ ही महाकुंभ मेले में गंगा और यमुना का पानी बिल्कुल स्वच्छ और मिर्मल होगा. इसके लिए बिजनौर से बलिया तक गंगा और यमुना में ज़ीरो डिस्चार्ज होगा.
मांस-मदिरा की बिक्री नहीं होगी
महाकुंभ 2025 के दौरान प्रयागराज की शास्त्रीय सीमा में मांस-मदिरा की बिक्री नहीं होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रयागराज में सभी 13 अखाड़ों, खाक-चौक परंपरा, दण्डीबाड़ा परंपरा और आचार्यबाड़ा परंपरा के प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों की उपस्थिति में यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि महाकुंभ का आयोजन सनातन धर्म के ध्वजवाहक अखाड़ों और विभिन्न संत परंपराओं के निर्देशन में उनके ही द्वारा किया जाता है. राज्य सरकार, इसमें सहयोगी है और दुनिया भर से आने वाले श्रद्धालुगण अतिथि हैं.
अविरल-निर्मल गंगा-यमुना के दर्शन होंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि पावन त्रिवेणी संगम में स्नान की अभिलाषा लिए महाकुंभ आने वाले हर संत और श्रद्धालु को अविरल-निर्मल गंगा-यमुना के दर्शन होंगे. पवित्र नदियों की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए सरकार के स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं. लेकिन साधु-संत समाज का सहयोग भी जरूरत है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि महाकुंभ के दौरान ब्रह्मलीन होने वाले साधु-संतों की समाधि के लिए प्रयागराज में शीघ्र ही भूमि आरक्षित कर दी जाएगी.
वेबसाइट और ऐप का लोकार्पण किया
सीएम ने रविवार को प्रयागराज पहुंचकर इसकी तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान सीएम ने महाकुंभ के प्रतीक चिह्न, वेबसाइट और मोबाइल ऐप का लोकार्पण भी किया. इस दौरान उन्होंने साधु-संतों के भी सुझावों को सुना और अफसरों को निर्देश दिया. सीएम ने महाकुंभ से जुड़ी तैयारियों के लिए डेडलाइन तय करते हुए निर्देश दिया कि 10 दिसंबर तक सारे काम पूरे कर लिए जाएं.
स्वच्छता, सुरक्षा और सुविधा का मानक होगा महाकुंभ-2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ से जुड़ी तैयारियों के लिए डेडलाइन तय करते हुए निर्देश दिया कि 10 दिसंबर तक सारे काम पूरे कर लिए जाएं. उन्होंने कहा कि महाकुंभ विश्व को सनातन भारतीय संस्कृति से साक्षात्कार कराने का सुअवसर है. यह स्वच्छता, सुरक्षा और सुविधा का मानक भी होगा. सीएम योगी ने निर्देश दिया कि महाकुंभ को देखते हुए 7000 से अधिक बसें लगाई जाएंगी. यहां डेढ़ लाख से अधिक शौचालय स्थापित किए जाएंगे. स्वच्छता पर जोर देते हुए सीएम ने निर्देश दिया कि 10 हजार कर्मचारियों की तैनाती कर यहां की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखा जाए.
3 पुलिस लाइन, 3 महिला थाना व 10 पुलिस चौकी
मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि एयरपोर्ट से मेला क्षेत्र तक वीवीआईपी कॉरिडोर बनाएं. लेकिन विशेष स्नान पर्वों पर कोई वीआईपी मूवमेंट न हो. सुरक्षा के दृष्टिगत मेला क्षेत्र में तीन पुलिस लाइन, तीन महिला थाना और 10 पुलिस चौकी स्थापित करें. सीएम ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर श्रद्धालु की आस्था का सम्मान करते हुए हर किसी से अच्छा व्यवहार रखें. कल्पवासी हों या स्नानार्थी, श्रद्धालु हों या पर्यटक, सबकी सुरक्षा-सुविधा का ध्यान रखा जाए.
होमस्टे की संभावना को करें प्रोत्साहित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय अधिकारियों व कुंभ मेला प्रशासन से कहा कि अखाड़ों, आचार्यों, संतों से भी मार्गदर्शन लेते रहें. उनकी अपेक्षाओं का पूरा ध्यान भी रखें. सीएम योगी ने प्रयागराज में होम स्टे की संभावना को प्रोत्साहित करने पर जोर देते हुए कहा कि इस योजना से स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ा जाए. इससे उनकी अतिरिक्त आय भी होगी.
यह भी पढ़ें - महाकुंभ में आधार से मिले एंट्री, संत बन घूम रहे मुसलमान, अखाड़ा परिषद का अल्टीमेटम
यह भी पढ़ें - प्रयागराज महाकुंभ में ऑनलाइन गोते लगाएंगे भक्तजन, 22 करोड़ से बनेगा डिजिटल म्यूजियम
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Kumbh Mela Prayagraj News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!