कौशांबी: चमत्कार दिखाकर धर्म बदलवाने का आरोप, 7 के खिलाफ FIR, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए दो आरोपी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1757370

कौशांबी: चमत्कार दिखाकर धर्म बदलवाने का आरोप, 7 के खिलाफ FIR, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए दो आरोपी

Kaushambi Conversion News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. यहां हिन्दुओं को इसाई बनने पर इलाज से लेकर मकान, शादी और नौकरी समेत कई तरह से लालच दिया जा रहा था. जानिए पूरा मामला...

 

kaushambi Religious Conversion News

कौशांबी: उत्तर प्रदेश में आए दिन अवैध धर्मांतरण के मामले सामने आते हैं. ऐसा ही एक मामला कौशांबी जिले में आया है. यहां ग्रामीणों ने चंगाई सभा आयोजित कर अनुसूचित जाति के लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले में जांच-पड़ताल जारी है. 

क्या है पूरा मामला? 
मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र के अकबराबाद गांव का है. यहां रहने वाले महेंद्र तिवारी ने पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया. जिसके मुताबिक, उसके गांव में राजेंद्र पाल और गुलाबो समेत 7 लोग चंगाई सभा आयोजित करते हैं. इस दौरान ये लोग गांव और अगल-बगल के अनुसूचित समुदाय के भोले-भाले लोगों को बीमारी ठीक करने, धन का लालच देकर और चमत्कार दिखाकर हिंदू से ईसाई धर्म में परिवर्तित कराते हैं. सराय अकिल पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.  

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल 
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि थाना सराय के क्षेत्र में एक घटना हुई है, जिसमें कुछ लोग धर्म परिवर्तन की कोशिश कर रहे थे. मामले में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ हैं. जिसमें 2 लोगों गिरफ्तारी हुए है. दोनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. शेष विधिक कार्रवाई की जा रही है. 

UP Gold-Silver Price Today: सोने पर ब्रेक, चांदी के बढ़े भाव, देखें यूपी में गोल्ड-सिल्वर का रेट

हम मरने नहीं जा रहा, खोजने की कोशिश न करना...चिट्ठी लिखकर घर से गायब हो गए तीन नाबालिग बच्‍चे

WATCH: VDO Exam में सामने आई बड़ी धांधलेबाजी, 20 जिलों के 737 सेंटर से धरे गए 100 से भी ज्यादा मुन्ना भाई

Trending news