Kanpur News: नए साल में कानपुर के दो रेलवे स्टेशन होंगे बंद, अटलजी के नाम पर बनेगा नया शानदार स्टेशन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2562489

Kanpur News: नए साल में कानपुर के दो रेलवे स्टेशन होंगे बंद, अटलजी के नाम पर बनेगा नया शानदार स्टेशन

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर के लोगों को भारतीय रेलवे और प्रशासन की तरफ से सौगात मिली है. इसके साथ ही उन्होंने शहर के विकास के लिए बहुआयामी फैसले भी लिए हैं. पढ़िए पूरी खबर ... 

Kanpur News

Kanpur Latest News: उत्तर प्रदेश के कानपुर के लोगों को भारतीय रेलवे और प्रशासन की तरफ से सौगात मिली है. इसके साथ ही उन्होंने शहर के विकास के लिए बहुआयामी फैसले भी लिए हैं. ऐसा ही एक फैसला कानपुर में शहर के विकास के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट, अनवरगंज-मंधना एलिवेटेड रेलवे ट्रैक को लेकर किया गया है. जिसके लिए सोमवार को हुई बैठक में रेलवे और प्रशासन के अधिकारियों ने इसके प्रोजेक्ट के विस्तार के ऊपर चर्चा की. 

रावतपुर और कल्याणपुर स्टेशन होंगे बंद
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि रावतपुर और कल्याणपुर स्टेशनों को समाप्त कर दिया जाएगा. इनकी जगह एक नया स्टेशन बनेगा. जिसका नाम भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखा जाएगा.

बनेगा एलिवेटेड ट्रैक
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि एलिवेटेड ट्रैक के निर्माण कार्य शुरू होते ही करीब दो साल तक इस ट्रैक पर रेल यातायात स्थगित रहेगा. इस दौरान ट्रेनें अन्य रूटों से चलेंगी. समन्वयक नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत लगभग 950 करोड़ रुपये है. इसे पूरा करने का लक्ष्य दो साल रखा गया है.

रिपोर्ट तैयार करने को कहा
बैठक में ट्रैक के निर्माण के दौरान आवश्यक भूमि अधिग्रहण के लिए लेखपालों द्वारा भौतिक परीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करने पर चर्चा की गई. इसके साथ ही नगर निगम और जलकल विभाग को ट्रैक के पास स्थित नालों, सीवर और अन्य भूमिगत लाइनों की शिफ्टिंग पर रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई.

बांट दिए गए है काम
केस्को के अधिकारियों को ट्रैक के समानांतर बिछी हाई टेंशन लाइन को डाइवर्ट करने का काम भी सौंपा गया. नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि कानपुर के कमिश्नर अमित गुप्ता ने सभी विभागों से ट्रैक निर्माण के लिए आवश्यक कार्यों की रिपोर्ट मांगी है. जो तीन से चार महीने में तैयार हो जाएगी. रिपोर्ट प्राप्त होते ही उसे रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा और अनुमोदन मिलते ही इस एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

और पढ़ें - कानपुर से कन्नौज तक को मिली सौगात, हाईवे नहीं रहेगा जाम, हादसों पर लगेगी लगाम

और पढ़ें - कानपुर को पहली बार लाल मिट्टी की पिच की सौगात, इन सुविधाओं से लैस होगा स्टेडियम

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Kanpur News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news