Stampede at Jhansi railway station: कोई यात्री प्लेटफर्म पर गिर पड़ा, तो कोई चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में पटरी पर गिर गया. लोग एक दूसरे को बचाने की जद्दोजहद यात्री खुद करते नजर आए. जानिए कैसे हुआ ये हादसा.
Trending Photos
अब्दुल सत्तार/झांसी: झांसी रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों में सोमवार को भगदड़ मच गई जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. कुछ चलती ट्रेन में सवार होने की होड़ में ट्रेन से गिर गए, तो कुछ प्लेटफार्म पर गिर गए. इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई.
कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन में रेलवे की बड़ी लापरवाही
कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन में रेलवे की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. इस दौरान जीआरपी और आरपीएफ कर्मी नदारद रहे. इस घटना से स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. स्पेशल ट्रेन शाम 8.10 बजे प्लेटफार्म नंबर 6 से रवाना होनी थी. 8.15 बजे ट्रेन बदले प्लेटफार्म नंबर 8 पर पहुंची और भगदड़ मच गई.
प्लेटफार्म पर यात्रियों में भगदड़ मच गई
दरअसल प्रयागराज-झांसी रिंग रेल रात में उरई की तरफ से झांसी आई. यात्रियों को उतरने के बाद ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 8 पर ले जाया जा रहा था, प्लेटफार्म एक से ट्रेन को आती देख कर यात्री प्रयागराज जाने के लिए चलती ट्रेन में सवार होने लगे, जिसे देखकर यात्रियों में भगदड़ मच गई और यात्री रेलवे लाइन पर कूद कर ट्रेन पर चढ़ने लगे, फिर यात्रियों में चलती ट्रेन में चढ़ने की होड़ मच गई, जिसमें कई यात्री गिर गए और ट्रेन के नीचे आने से बचे. वहीं एक दूसरे को यात्री बचाने में लगे रहे, ड्राइवर ने ट्रेन रोककर बड़ी घटना को होने से बचाया. ट्रेन के ड्राइवर ने गाड़ी रोककर यात्रियों को समझाकर उनको ट्रेन में सवार कराया. इस दौरान आरपीएफ व जीआरपी पुलिस नदारद नजर आई, जो कि बहुत ही गंभीर मामला है.गनीमत रही कि इतनी भगदड़ के बाद भी कोई हताहत नहीं हुआ.