Jhansi News: घर में घुसा और तलवार से काट डाला, झांसी में पति-पत्नी के मर्डर की दिल दहलाने वाली वारदात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2551947

Jhansi News: घर में घुसा और तलवार से काट डाला, झांसी में पति-पत्नी के मर्डर की दिल दहलाने वाली वारदात

Jhansi News: झांसी में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां एक युवक ने तलवार से हमला कर पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना के पीछे आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है. ग्रामीणों में भय और गुस्से का माहौल है.

Jhansi News

Jhansi News: झांसी जिले के तोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र के कुटोरा गांव में आज सुबह दिल दहला देने वाली घटना घटी. एक युवक ने तलवार से हमला कर पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

आपसी रंजिश में वारदात
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक पुष्पेंद्र और उसकी पत्नी संगीता सुबह अपने घर पर मौजूद थे, तभी आरोपी युवक ने तलवार लेकर उन पर ताबड़तोड़ वार किए. हमले में पुष्पेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल संगीता ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. शुरुआती जांच में इस हत्या के पीछे आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है. 

गांव में मातम, पुलिस जुटी जांच में
डबल मर्डर की इस वारदात से कुटोरा गांव में मातम का माहौल है. ग्रामीणों ने घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है. झांसी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील
पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. पुलिस ने गांववासियों से शांति बनाए रखने और जांच में सहयोग करने की अपील की है. यह घटना कुटोरा गांव में ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. ग्रामीणों में भय और गुस्से का माहौल है. पुलिस ने बोला कि जल्द ही इस मामले की तह तक पहुंचकर दोषी को सजा दिलाई जाएगी.

यह भी पढ़ें : झांसी में ट्रेन के आगे कूदा युवक, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से जिंदा जला

यह भी पढ़ें : Noida Metro: व्हाट्सऐप से बुक कर सकेंगे मेट्रो टिकट.. यात्रियों के लिए गुड़ न्यूज, जानें पूरा प्रोसेस

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Jhansi Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी। उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news