Railway Cancelled trains: बरेली से गुजरनी वाली 56 ट्रेनें कैंसिल, घर से निकलने से पहले देख लें Cancel Train की लिस्‍ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2324153

Railway Cancelled trains: बरेली से गुजरनी वाली 56 ट्रेनें कैंसिल, घर से निकलने से पहले देख लें Cancel Train की लिस्‍ट

Trains Cancelled: इस बीच ट्रेंन से सफर करन की सोच रहे है तो एक बार इस रूट पर भी नजर डाल दीजिए और जानिए कौनसी ट्रेन किस दिन निरस्त रहेगी....

Indian Railway

Trains Cancelled: अगर आप लोग भी बरेली, पीलीभीत, मैलानी, सीतापुर जाने वाले है तो शायद यह खबर आपके लिए जरूरी साबित होगी. बरेली से पीलीभीत, मैलानी, सीतापुर होते हुए नई रेल लाइन शुरू की गई है. इस रेल लाइन से 6 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. बता दें कि बनमंखी-आनंद विहार-बनमंखी एक्सप्रेस को 21 जुलाई से 4 अगस्त तक इस रूट से चलाया जाएगा. मेगा ब्लॉक को बरेली-लखनऊ रेलखंड के रोजा स्टेशन यार्ड में 7 जुलाई से 5 अगस्त तक लगाया जाएगा. बरेली से गुजरने वाली 56 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं छह ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं.

यह ट्रेंन इस रूट से चलेंगी
24 व 31 जुलाई को 15529 सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस सीतापुर-मैलानी-पीलीभीत-बरेली-रामगंगा से चलेगी. 25 जुलाई को आनंद विहार-सहरसा एक्सप्रेस व 1 अगस्त को रामगंगा-बरेली-पीलीभीत-मैलानी-सीतापुर एक्सप्रेस चलेंगे. 25 जुलाई व 1 अगस्त को 15621/15622 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस और 21 जुलाई से 4 अगस्त तक 14009/14010 बनमंखी-आनंद विहार एक्सप्रेस इसी रूट से चलेंगे.

यह ट्रेन निरस्त हुई है
14617/18 जनसेवा एक्सप्रेस 25 जुलाई से 7 अगस्त तक
12491/92 श्रमजीवी एक्सप्रेस 26 जुलाई से 4 अगस्त तक
15211/12 जननायक एक्सप्रेस 23 जुलाई से 6 अगस्त तक
22423/24 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस 21 जुलाई से 5 अगस्त तक
14603/04 गरीबरथ एक्सप्रेस 24 जुलाई से 2 अगस्त तक
22551/52 अंत्योदय एक्सप्रेस 27 जुलाई से 4 अगस्त तक
22453/54 राज्यरानी एक्सप्रेस 31 जुलाई से 6 अगस्त तक
14235/36 बरेली-बनारस एक्सप्रेस 31 जुलाई से 5अगस्त तक
14307/08 बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस 1 से 5 अगस्त तक
15043/44 लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस 21 जुलाई से 5 अगस्त तक
15904/03 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 29 जुलाई से 4 अगस्त तक
15119/20 जनता एक्सप्रेस 23 जुलाई से 5 अगस्त तक
14241/42 नौचंदी एक्सप्रेस 22 जुलाई से 5 अगस्त तक
13257/58 जनसाधारण एक्सप्रेस 1 से 5 अगस्त तक
15011/12 लखनऊ-चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस 31 जुलाई से 5 अगस्त तक
15073/74 त्रिवेणी एक्सप्रेस 31 जुलाई से 6 अगस्त तक
15075/76 त्रिवेणी एक्सप्रेस 31 जुलाई से 5 अगस्त तक
15127/28 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 31 जुलाई से 5 अगस्त तक
12203/04 गरीबरथ एक्सप्रेस तीन से 6 अगस्त तक
15909/10 अवध असम एक्सप्रेस 29 जुलाई से 4 अगस्त तक
15653/54 अमरनाथ एक्सप्रेस 31 जुलाई व 2 अगस्त को
12587/88 अमरनाथ एक्सप्रेस 3 व 4 अगस्त को
15623/24 भगत की कोठी-कामख्या एक्सप्रेस 26 जुलाई से 6 अगस्त तक
15531/32 सहरसा-अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस 21 जुलाई से 6 अगस्त तक
12407/08 कर्मभूमि एक्सप्रेस 19 जुलाई से 7 अगस्त तक
15655/56 कामख्या-वैष्णो देवी एक्सप्रेस 21 से 31 जुलाई तक

Trending news