Trending Photos
IND vs WI ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज संपन्न हो चुकी है. जिसमें टीम इंडिया ने 1-0 से जीत दर्ज की है. जिसके बाद अब कैरेबियाई टीम के खिलाफ वनडे सीरीज की बारी है. लेकिन इससे पहले ही एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्ट टीम का हिस्सा रहे मोहम्मद सिराज को वनडे सीरीज से आराम दिया है. वह टेस्ट टीम का हिस्सा रहे आर अश्विन, आजिंक्य रहाणे, केएस भरत और नवदीप सैनी के साथ भारत लौट आए हैं.
मोहम्मद सिराज ने टेस्ट सीरीज में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी. जहां उन्होंने कुल 7 विकेट हासिल किए थे, इसमें दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीजे के खिलाफ पहली पारी में फाइव विकेट हॉल भी शामिल है. रिपोर्ट के मुताबिक सिराज को वनडे सीरीज से आराम देने की वजह वर्कलोड है. दरअसल अगले महीने ही टीम इंडिया को एशिया कप में हिस्सा लेना है. इसके ठीक बाद वनडे वर्ल्डकप की शुरुआत होने वाली है. इस बिजी शेड्यूल को देखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से सिराज को आराम दिया गया है. सिराज टी-20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं हैं.
आईसीसी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं सिराज
मोहम्मद सिराज मौजूदा समय में आईसीसी वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर दो गेंदबाज हैं. हाल में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. अब तक सिराज ने कुल 24 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 43 विकेट हासिल किए हैं. बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई यानी आज से हो रही है. शाम 7 बजे से पहला वनडे मैच खेला जाएगा.
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.