Gorakhpur News: सीएम सिटी गोरखपुर में लगेगा पहलवानों का 'कुंभ', हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ के खीलाड़ी लेंगे हिस्सा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2537938

Gorakhpur News: सीएम सिटी गोरखपुर में लगेगा पहलवानों का 'कुंभ', हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ के खीलाड़ी लेंगे हिस्सा

Gorakhpur News: गोरखपुर में पहली से चार दिसंबर तक पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित होगी. विजेता को दो लाख रुपये, उपविजेता को एक लाख रुपये और तीसरे स्थान पर रहने वाली दो टीमों को 50-50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा.

Gorakhpur News

Gorakhpur News: गोरखपुर में पहली से चार दिसंबर तक कबड्डी का महासंग्राम देखने को मिलेगा. ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की स्मृति में आयोजित इस छठवीं अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में देश की नामी 12 टीमें हिस्सा लेंगी. रीजनल स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता के विजेता को दो लाख रुपये नकद, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी दी जाएगी. उपविजेता टीम को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा. तृतीय स्थान पर रहने वाली दो टीमों को 50-50 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.

मुख्यमंत्री करेंगे विजेताओं का सम्मान  
इस प्रतिष्ठित कबड्डी प्रतियोगिता का समापन चार दिसंबर को होगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विजेता टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे. प्रतियोगिता का उद्घाटन पहली दिसंबर को उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद यादव करेंगे.  

देश की 12 प्रतिष्ठित टीमें लेंगी भाग  
उत्तर प्रदेश खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में राजस्थान, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, भारत पेट्रोलियम मुंबई, एसएसबी नई दिल्ली, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर, आर्मी रेड नई दिल्ली, आर्मी ग्रीन नई दिल्ली और वेस्टन कमांड आर्मी दिल्ली की टीमें शामिल होंगी. इनमें कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे, जो प्रतियोगिता को और रोमांचक बनाएंगे.

लगातार छठवां संस्करण  
ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की स्मृति में यह प्रतियोगिता 2018 से आयोजित की जा रही है. इसका पहला आयोजन 2018 में, दूसरा 2019 में, तीसरा 2021 में, चौथा 2022 में और पांचवां 2023 में हुआ. इस बार छठवां संस्करण पहली से चार दिसंबर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है.

पिछले वर्ष की विजेता यूपी टीम 
वर्ष 2023-24 में उत्तर प्रदेश की टीम विजेता रही थी. उपविजेता का खिताब जे डी एकेडमी नई दिल्ली ने जीता, जबकि तीसरे स्थान पर रेड आर्मी नई दिल्ली और हरियाणा की टीम रही. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल खिलाड़ियों को बेहतर मंच प्रदान करना है, बल्कि गोरखपुर में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करना भी है. चार दिनों तक चलने वाले इस कबड्डी महाकुंभ में खेल प्रेमियों को रोमांचक मुकाबलों का आनंद मिलेगा.

यह भी पढ़ें : Gorakhpur News: गीडा के 35वें स्थापना दिवस पर सीएम योगी देंगे 1068 करोड़ के निवेश को नई राह

उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Gorakhpur Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!

Trending news