Gorakhpur News: गोरखपुर के कचहरी चौराहा से काली मंदिर तक की प्रमुख सड़क को चौड़ा कर 28 मीटर किया जाएगा, जिससे यातायात सुगम होगा और जाम से राहत मिलेगी. इस योजना में सड़क के दोनों ओर तीन-तीन मीटर चौड़ा पाथवे और दो-दो मीटर की पार्किंग की व्यवस्था होगी.
Trending Photos
Gorakhpur News: गोरखपुर शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने और शहर की प्रमुख सड़कों को आधुनिक स्वरूप देने के उद्देश्य से सरकार एक बड़ा बदलाव करने जा रही है. शहर के प्रमुख मार्गों में से एक, जो कचहरी चौराहा से काली मंदिर तक फैला हुआ है, का चौड़ीकरण किया जाएगा. 28 मीटर की चौड़ाई में बनने वाली इस सड़क के किनारों पर पैदल चलने वालों के लिए पाथवे, दोनों तरफ पार्किंग और हरियाली के लिए छोटे पौधे लगाने की योजना है.
दो-दो मीटर की पार्किंग व्यवस्था
इस योजना का मुख्य उद्देश्य न केवल यातायात को सुचारू बनाना है, बल्कि गोरखपुर को अधिक व्यवस्थित और आकर्षक रूप देना भी है. वर्तमान में कचहरी चौराहा से काली मंदिर की सड़क 20 मीटर चौड़ी है, लेकिन चौड़ीकरण के बाद यह 28 मीटर तक विस्तारित होगी. इस सड़क पर सात-सात मीटर की चौड़ी लेन बनाई जाएगी. सड़क के दोनों किनारों पर लगभग तीन-तीन मीटर चौड़े पाथवे पैदल यात्रियों के लिए बनेंगे, जिससे सड़क पर चलने में सुविधा होगी और जाम से राहत मिलेगी. इसके अलावा, यहां पर दो-दो मीटर की पार्किंग व्यवस्था भी होगी, जिससे सड़क पर वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा.
49 करोड़ रुपये का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया
इस परियोजना के लिए नगर निगम ने मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट शहरी (सीएम ग्रिड) योजना के तहत लगभग 49 करोड़ रुपये का प्रस्ताव सरकार को भेजा है, जिसमें तीन सड़कों का विकास शामिल है. बजट मिलते ही इस परियोजना पर तेजी से काम शुरू किया जाएगा. नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि यह विकास न केवल यातायात को सुगम बनाएगा, बल्कि गोलघर क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधियों को भी और अधिक गति देगा.
अन्य प्रमुख मार्गों का होगा विकास
गोलघर क्षेत्र में सिर्फ कचहरी चौराहा से काली मंदिर तक ही नहीं, बल्कि शिवाय होटल से लेकर अग्रसेन तिराहा होते हुए विजय चौक तक और शास्त्री चौक से आंबेडकर चौराहा तक भी सड़क चौड़ीकरण की योजना है.
- शिवाय होटल से अग्रसेन तिराहा होते हुए विजय चौक तक: इस 1.25 किलोमीटर लंबे मार्ग को 15 मीटर चौड़ा किया जाएगा, जहां सड़क की चौड़ाई 10 मीटर होगी. सड़क के दोनों ओर डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़े पाथवे बनेंगे, जिससे पैदल यात्रियों को सुविधा होगी. यह सड़क वनवे बनाने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है, जिससे जाम की समस्या में और कमी आएगी.
- शास्त्री चौक से आंबेडकर चौराहा होते हुए छात्रसंघ चौराहा तक: इस मार्ग की लंबाई 2.37 किलोमीटर होगी और इसकी चौड़ाई 15 मीटर होगी. सड़क 10 मीटर चौड़ी होगी और दोनों तरफ डेढ़-डेढ़ मीटर का पाथवे बनेगा. सड़क और पाथवे के बीच में हरियाली के लिए पौधे लगाए जाएंगे, जिससे सड़क का वातावरण अधिक सुंदर और पर्यावरण के अनुकूल बनेगा.
राप्तीनगर में भी जल्द होगा काम शुरू
राप्तीनगर क्षेत्र में भी 2.40 किलोमीटर लंबी सड़क को सीएम ग्रिड्स योजना के तहत विकसित किया जाएगा. नगर निगम के मुख्य अभियंता संजय चौहान ने बताया कि 37 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क के निर्माण का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा. इस परियोजना में राजीव नगर कुआं से राप्तीनगर उपकेंद्र, शाहपुर थाना मेडिकल कॉलेज रोड से गंगा नगर चौराहा तक के मार्ग को विकसित करने के साथ-साथ बिजली लाइनों की शिफ्टिंग भी की जाएगी.
सड़क चौड़ीकरण के साथ आधुनिक सुविधाओं की योजना
इन सड़कों पर पेयजल लाइन, गैस पाइपलाइन, बिजली के तार और टेलीफोन केबल्स को व्यवस्थित करने के लिए विशेष डक्ट भी बनाए जाएंगे. इस कदम से भविष्य में इन सेवाओं की मरम्मत या रखरखाव में आसानी होगी. वहीं, इस परियोजना के अंतर्गत किसी भी स्थायी दुकान या भवन को तोड़ने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. केवल अवैध अतिक्रमण वाले क्षेत्रों में बदलाव किए जाएंगे, जिससे सामान्य व्यवसायियों को कोई परेशानी न हो.
स्थानीय व्यापार और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
इस परियोजना से न केवल यातायात में सुधार होगा, बल्कि स्थानीय व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा. गोलघर क्षेत्र के व्यापारी इस बदलाव से लाभान्वित होंगे, जिससे क्षेत्र में आर्थिक विकास होगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. पैदल पथ और हरियाली से सड़कों का सौंदर्यीकरण होने के साथ यह क्षेत्र स्थानीय और बाहरी पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा.
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें ! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Gorakhpur Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी। उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !