गोरखपुर में तीन इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की तैयारी, 5 साल में नोएडा जैसा होगा शहर, पूरे पूर्वांचल का बनेगा हब
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2535166

गोरखपुर में तीन इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की तैयारी, 5 साल में नोएडा जैसा होगा शहर, पूरे पूर्वांचल का बनेगा हब

Gorakhpur News:  गोरखपुर अब पूर्वांचल का इंडस्ट्रियल हब बनने की ओर कदम बढ़ा रहा है. इंडस्ट्री लगाने के लिए बढ़ती मांगों को देखते हुए गीडा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ 800 एकड़ में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर तैयार कर रहा है.

Gorakhpur News

Gorakhpur Link Expressway: गोरखपुर अब पूर्वांचल का इंडस्ट्रियल हब बनने की ओर कदम बढ़ा रहा है. इंडस्ट्री लगाने के लिए बढ़ती मांगों को देखते हुए गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ 800 एकड़ में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर तैयार कर रहा है. साथ ही धुरियापार में भी 5500 एकड़ में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने पर तेजी से काम चल रहा है.

इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में क्या होगा खास?
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को 800 एकड़ में बसाया जा रहा है. इसमें उद्योग लगने भी लगे हैं.  पेप्सिको की फ्रेंचाइजी वरुण बेवरेजेज ने 1100 करोड़ रुपये के निवेश व बॉटलिंग प्लांट लगाया है. यहां गीडा 88 एकड़ में प्लास्टिक पार्क विकसित कर रहा है. इसमें प्लास्टिक इंडस्ट्री की 92 यूनिट के लिये जगह और जरूरी सुविधाएं होंगी. इससे करीब 5000 लोगों को रोजगार मिलेगा.

कच्चे माल की टेंशन नहीं
गीडा प्लास्टिक पार्क में कई उद्यमियों को जमीन का आवंटन कर चुकी है. यही नहीं, प्लास्टिक पार्क में यूनिट लगाने वाले उद्यमियों को कच्चे माल की कोई चिंता नहीं रहेगी. प्लास्टिक पार्क की यूनिट्स को परियोजना स्थल पर ही गेल (गैस ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) की तरफ से कच्चा माल मिलेगा. इसके लिए गीडा और गेल के बीच गीडा के पिछले स्थापना दिवस पर सीएम योगी के समक्ष एमओयू हो चुका है.

सीपेट के लिए 5 एकड़ फ्री जमीन मिलेगी
प्लास्टिक पार्क में गीडा द्वारा परियोजना स्थल पर सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंगएंड टेक्नोलॉजी (सीपेट) के सेंटर के लिए भी 5 एकड़ मुफ्त जमीन देने की व्यवस्था की गयी है. सीपेट का सेंटर खुलने से प्लास्टिक पार्क में स्थापित होने वाली यूनिट को कुश कारीगरों की  सुनिश्चित होने के साथ उनके बनाये जा रहे उत्पादों की क्वालिटी भी सुनिश्चित हो सकेगी.

गीडा को बेहतर इंडस्ट्रियल एरिया बनाने पर काम किया जा रहा है. लैंड बैंक का विस्तार कर निवेशकों को उनकी पसंद के मुताबिक भूखंड उपलब्ध कराए जा रहे हैं. गीडा के 35वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री के रहते 85 निवेशकों को भूखंड आवंटन का पत्र सौंपा जाएगा. आने वाले दिनों में प्लास्टिक पार्क, रेडीमेड गारमेंट पार्क और रेडीमेड गारमेंट की फ्लैटेड फैक्ट्री की भी सौगात मिलेगी. इसके अलावा 5500 एकड़ वाले धुरियापार इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य तेजी से चल रहा है.

यह भी पढ़ें -  यूपी में संविदाकर्मियों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार ने बढ़ाया मानदेय: अब हर महीने मिलेंगे इतने रुपये

यह भी पढ़ें - KGBV स्कूल में बेटियों को फल-दूध भी मिलेगा, यूपी सरकार लाई लड़कियों के लिए नई स्कीम

 

 

Trending news