UP News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक शिक्षक का अपना छात्रों को डांटना उन्हीं पर भारी पड़ गया. डांट से गुस्साए छात्रों ने गुरु को बाइक से इस तरह रौंदा कि ... पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
Deoria News/त्रिपुरेश त्रिपाठी: उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में तीन छात्रों ने हैवानियत की हदें पार करते हुए अपने ही गुरु जी के ऊपर बाइक चढ़ा दी. जिसकी वजह से गुरुजी गंभीर रूप से घायल हो गए. गुरूजी का हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है. फिलहाल उनका इलाज मेदांता अस्पताल लखनऊ में चल रहा है. इस मामले में गुरु जी के परिजनों के तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
भलूअनी थाना क्षेत्र का है मामला
आपको बता दें कि जनपद के भलूअनी थाना क्षेत्र के शांति इंटर कॉलेज में विगत 29 जुलाई को भूगोल के शिक्षक मोहम्मद इदरीश बच्चों की क्लास ले रहे थे. किसी बात को लेकर इन्होंने एक छात्र को डांट दिया. शिक्षक द्वारा छात्र को डांट नागवार गुजरी. तभी अगले दिन जैसे ही गुरुजी बाइक से घर के निकले पीछे से तीन छात्र तेज गति से आए और गुरुजी की बाइक को लात से मार दिया और बाइक उनके ऊपर चढ़ा दी.
तेज रफ़्तार बाइक ने मारी टक्कर
छात्रों ने बताया कि तेज रफ़्तार बाइक से टक्कर मारी गई. छात्रों ने यह कदम 29 तारीख को अध्यापक द्वारा एक छात्र को डांट देने के कारण उठाया. इस भयानक हादसे के बाद से शिक्षक की हालत अभी चिंता जनक बनी हुई है.अध्यापक ने बताया तीनों छात्र उन्हीं के स्कूल में पढ़ने वाले हैं.
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया
इस घटना के बारे में देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि अध्यापक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें - 35 हजार फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने के तार कुशीनगर से जुड़े,ATS ने मास्टरमाइंड दबोचा
यह भी पढ़ें - यूपी में एक ही जिले के 12 प्राइमरी स्कूल टीचर BSA ने किए निलंबित,एक ही गलती पर पकड़े