CM Yogi Rally: हिन्दुओं का कत्लेआम क्यों भूल गए? सीएम योगी ने निजाम की याद दिलाकर कैसे खड़गे को दिया करारा जवाब
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2511696

CM Yogi Rally: हिन्दुओं का कत्लेआम क्यों भूल गए? सीएम योगी ने निजाम की याद दिलाकर कैसे खड़गे को दिया करारा जवाब

UP Politics: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य में होने वाले उपचुनाव के साथ-साथ महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए लगातार रैली कर रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर ... 

UP Politics

CM Yogi Rally: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य में होने वाले उपचुनाव के साथ-साथ महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए लगातार रैली कर रहे हैं. आज अपने महाराष्ट्र दौरे पर सीएम योगी ने विदर्भ क्षेत्र में तीन रैलियां की. इस दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधा. 

मल्लिकार्जुन खड़गे की टिप्पणी का जवाब दिया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा की गई टिप्पणी का जवाब दिया. सीएम योगी ने मंगलवार को महाराष्ट्र में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को खरी-खरी सुनाई. उन्होंने कहा कि मैं योगी हूं, मेरे लिए देश पहले है, राजनीति बाद में, लेकिन आपके लिए कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति पहले है. मेरे और आप में यही अंतर है. मेरे नेता मोदी ने यही बताया है कि हर काम, पहले देश के नाम. आपके लिए कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति पहले है. यही कारण है कि आप न सच्चाई बोल पा रहे हैं, न समझ पा रहे हैं.  

वोटबैंक के लिए परिवार को भूले
सीएम योगी ने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने हैदराबाद रियासत के सभी अनुसूचित जाति, जनजाति व हिंदुओं का आह्वान किया कि वे वहां सुरक्षित नहीं हैं. महाराष्ट्र की तरफ आ जाएं. उस समय हैदराबाद रियासत के अधीन बारावत्ती गांव भी जलाया गया था. यह मल्लिकार्जुन खड़गे जी का गांव था. इसमें खड़गे जी की मां, चाची और बहन को निजाम के रजाकारों द्वारा जलाया गया. लेकिन खड़गे जी सच्चाई को नहीं बोलना चाहते. उन्हें लगता है कि निजाम पर आरोप लगाऊंगा तो मुस्लिम वोट खिसक जाएगा. निजाम के रजाकारों ने हैदराबाद रियासत के अंदर निर्ममता से हिंदुओं का कत्लेआम किया. गांव के गांव जलाए गए थे. खड़गे जी उस सच्चाई को स्वीकार नहीं करना चाहते. खड़गे जी वोटबैंक की खातिर परिवार के बलिदान को भूल गए. सीएम ने दो टूक कहा कि इनके लिए सत्ता महत्वपूर्ण है, देश नहीं.

चुनावी समर दो बड़े गठबंधन के बीच में
सीएम योगी ने कहा कि यह चुनावी समर दो बड़े गठबंधन के बीच में है. एक तरफ पीएम मोदी के नेतृत्व में एक भारत-श्रेष्ठ भारत बनाने को लेकर भाजपा का महायुति गठबंधन है. तो दूसरी तरफ राष्ट्र की अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने वाला, महाराष्ट्र को लव जिहाद, लैंड जिहाद व पैनकार्ड जिहाद का नया अड्डा बनाने वाला महाअनाड़ी गठबंधन है. इनका न कोई नेता है और न ही नीति. भारतवासियों की प्रेरणा भूमि महाराष्ट्र बार-बार प्रयोगशाला नहीं बनेगी. लैंड जेहाद, लव जेहाद, धर्मांतरण, पैनकार्ड जिहाद की समस्या का समाधान भाजपा की डबल इंजन सरकार है. यह सरकार बुलेट की स्पीड से विकास कराती है तो देशद्रोही तत्वों को 'राम नाम सत्य' की यात्रा पर भी भेजती है. 

कांग्रेस के अस्तित्व होगा समाप्त 
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस को 60-65 वर्ष तक शासन का अवसर मिला. लेकिन उन्होंने राम मंदिर का निर्माण नहीं कराया. क्योंकि राम उनके एजेंडे में थे ही नहीं. वे कहते थे कि राम-कृष्ण हुए ही नहीं, लगता है कि सृष्टि के प्रारंभ में कांग्रेस ही पैदा हुई थी. इसलिए 'डिस्कवरी ऑफ इंडिया' लिख दिया. जो कांग्रेस हमारे अस्तित्व को नकारने का प्रयास करती है. उस कांग्रेस के अस्तित्व को समाप्त करने का समय आ चुका है. यह देश तुष्टिकरण से नहीं, संतुष्टिकरण से चल रहा है. सीएम योगी ने कहा कि हरियाणा की हैट्रिक के बाद महाराष्ट्र व झारखंड में भी डबल इंजन सरकार ही बनेगी. 

महापुरुषों को किया याद
सीएम योगी ने कहा कि महाराष्ट्र भारत की प्रेरणा भूमि है. सीएम ने महाराष्ट्र की धरती पर छत्रपति शिवाजी महाराज, बाल गंगाधर तिलक,  साहू जी महाराज, पेशवा बाजीराव, वीर सावरकर, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को याद किया. उन्होंने कहा कि नागपुर की धरती ने दुनिया के सबसे बड़े सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन आरएसएस की नींव रखी. 

प्रत्याशियों के लिए मांगा वोट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अचलपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण तायडे, मेलघाट से केवलराम काले, मोर्शी से उमेश (चंदू) यवलकर, अकोला पूर्वी से प्रत्याशी रणधीर सावरकर, अकोला पश्चिम विधानसभा प्रत्याशी से विजय कमलकिशोर अग्रवाल, बालापुर से बलिराम सिरस्कर (शिंदे गुट), नागपुर दक्षिण से मोहन गोपाल राव मते, नागपुर मध्य से प्रवीण प्रभाकरराव दटके के पक्ष में जनसभा की.

और पढ़ें - अखिलेश यादव का बड़ा दावा, 'महाराष्ट्र में बीजेपी हारी तो जाएगी सीएम योगी की कुर्सी'

और पढ़ें - CM Yogi पर हमला कर क्यों जाल में फंसे खड़गे, 'बंटोगे तो कटोगे' पर BJP की मुहिम तेज

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Politics News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news