Mahoba Hindi News: महोबा में नकली खाद और शराब के अवैध कारोबार का पुलिस ने पर्दाफाश किया. जिसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया. इस गोरखधंधे का मुख्य आरोपी मध्य प्रदेश से नकली खाद और शराब लाकर महोबा में बेचने का कार्य कर रहा था. आइए जानते हैं कैसे हुआ घटना का खुलासा
Trending Photos
Mahoba News/राजेन्द्र तिवारी: यूपी के महोबा में प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस ने नकली खाद और शराब के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है. मध्य प्रदेश की सीमा से सटे इस इलाके में शातिर बदमाश नकली खाद और शराब का कारोबार चला रहे थे, जिसका खुलासा छापेमारी के दौरान हुआ. छापेमारी में बड़ी मात्रा में नकली खाद, पैकिंग मशीनें, और शराब की खाली बोतलें और लेबल बरामद हुए. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी फरार है.
घटना का खुलासा
दरअसल, महोबकंठ थाना क्षेत्र के चौका गांव में प्रशासन को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग नकली खाद और शराब का निर्माण कर रहे हैं. स्थानीय पुलिस और जिला कृषि विभाग ने संयुक्त छापेमारी की. बताया गया कि मध्य प्रदेश से नकली खाद लाकर उसे नई पैकिंग में स्थानीय किसानों को ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा था. इसके अलावा, नकली शराब भी तैयार की जा रही थी.
आरोपी और उनके काले धंधे की योजना
ग्राम चौका में बदमाश एक बंद मकान में यह अवैध धंधा चला रहे थे. निशांत यादव नामक मुख्य आरोपी, जो मध्य प्रदेश के छतरपुर का निवासी है, इस पूरे काले कारोबार का संचालन कर रहा था. स्थानीय निवासी मूलचंद्र पाल, उसके पिता बालमुकुंद पाल, चाचा दयाराम पाल और सहयोगी धीरज कुशवाहा मिलकर इस धंधे को अंजाम दे रहे थे. ये लोग "अन्नदाता उर्वरक" की खाद खरीदकर उसे अन्य ब्रांड के पैक में भरकर ऊंचे दामों पर बेचते थे.
बरामदगी और कानूनी कार्रवाई
छापेमारी के दौरान नकली खाद के अलावा, पैकिंग मशीनें, नकली शराब की बोतलें, लेबल और अन्य सामग्री बरामद हुई. पुलिस ने पांच अभियुक्तों के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार आरोपी निशांत यादव की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है
एसपी पलाश बंसल ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. नकली खाद और शराब के इस धंधे में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है, और मुख्य आरोपी की तलाश जारी है.
इसे भी पढे़: पति के गम में 20 मिनट बाद ही पत्नी ने तोड़ा दम, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार, जिसने सुना सन्न रह गया
इसे भी पढे़: Advocate Strike: आंदोलन करने उतरे वकील आपस में ही भिड़े, बागपत में सड़क पर अधिवक्ताओं में संग्राम
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Jhasi News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!