गोरखपुर में विजय दशमी पर भव्य उत्सव, सीएम योगी ने की शोभा यात्रा अगुवाई, निभाई दंडाधिकारी की भूमिका
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2470124

गोरखपुर में विजय दशमी पर भव्य उत्सव, सीएम योगी ने की शोभा यात्रा अगुवाई, निभाई दंडाधिकारी की भूमिका

CM Yogi in Gorakhpur: गोरखपुर में हर साल की तरह इस बार भी विजयादशमी का भव्य उत्सव हो रहा है. सीएम योगी विजयदशमी की शोभायात्रा की अगुवाई कर रहे हैं तो वहीं इससे पहले नाथ परंपरा का निर्वाह करते हुए उन्होंने संतों की अदालत में दंडाधिकारी की भूमिका निभाई.

गोरखपुर में विजय दशमी पर भव्य उत्सव, सीएम योगी ने की शोभा यात्रा अगुवाई, निभाई दंडाधिकारी की भूमिका

Gorakhpur News: गोरखपुर में हर साल की तरह इस बार भी विजयदशमी का शानदार उत्सव मनाया जा रहा है. 10 अक्टूबर से गोरखपुर के दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ यहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं.  

10 अक्टूबर को महानिशा पूजा और शुक्रवार को महानवमी की पूजा और कन्याओं के पांव पखारने के बाद आज सीएम योगी विजयदशमी की शोभा यात्रा की अगुवाई कर रहे हैं. इससे पहले सीएम योगी ने गुरु गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की और संतो की अदालत में दंडाधिकारी की भूमिका निभाई. गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप सीएम योगी आदित्यानाथ नाथ संप्रदाय की इस परंपरा को पिछले 10 से निभाते आ रहे हैं. 

तुरही, नगाड़े, बैंड बाजे की धुन पर शोभा यात्रा मानसरोवर मंदिर की तरफ बढ़ रही है जहां गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर अल्पसंख्यक समाज के लोगों हमेशा तरह उनका स्वागत करेंगे. इस शोभायात्रा का समापन मानसरोवर रामलीला मैदान में होगा. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Gorakhpur Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news