Ghaziabad news: गाजियाबाद की फैक्ट्री में भयानक आग, केमिकल भरे ड्रमों में आग से इलाके में ऊंची-ऊंची लपटें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2293757

Ghaziabad news: गाजियाबाद की फैक्ट्री में भयानक आग, केमिकल भरे ड्रमों में आग से इलाके में ऊंची-ऊंची लपटें

Ghaziabad news: ​गाजियाबाद से एक खबर सामने आ रही है जहां टोनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया में पैकेजिंग फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते यह आग इतनी बड़ गई थी कि आग तीन मंजिला फैक्ट्री के ऊपर के फ्लोर तक पहुंच गई थी.

Ghaziabad fire

Ghaziabad news: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक भयानक खबर सामने आई है. जहां टोनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक पैकेजिंग फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते यह आग इतनी बढ़ गई कि आग तीन मंजिला फैक्ट्री के सबसे ऊपर के फ्लोर तक पहुंच गई. फैक्ट्री में पैकेजिंग संबंधित काम होता है. इसकी वजह से पैकेजिंग में काम आने वाले सामान और केमिकल के ड्रम ने तेजी के साथ आग पकड़ ली. देखते ही देखते आग इतनी फैल गई कि दूर से भी आग की लपटों और धुआ देखा जा सकता था. घटना की सूचना मिलने पर तुरंत दमकल विभाग की टीम अपनी गाड़ियों को लेकर मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं.

Trending news