Harnandipuram: गाजियाबाद की सबसे बड़ी टाउनशिप में मिलेगा सपनों का घर, GDA 15000 करोड़ में बसाएगा नया शहर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2446685

Harnandipuram: गाजियाबाद की सबसे बड़ी टाउनशिप में मिलेगा सपनों का घर, GDA 15000 करोड़ में बसाएगा नया शहर

Ghaziabad Harnandipuram Township: गाजियाबाद की सबसे बड़ी आवासीय परियोजना अब साकार रूप लेने लगी है. विकास प्राधिकरण GDA ने इसके लिए उच्च स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है. 

Harnandipuram Housing Project in Ghaziabad

Harnandipuram Housing Project in Ghaziabad: गाजियाबाद में 10 साल बाद कोई बड़ी टाउनशिप प्रोजेक्ट लाई जा रही है. इसमें हजारों लोगों के आशियाने का सपना पूरा हो पाएगा. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण 15 हजार करोड़ रुपये खर्च कर एक नया शहर बसाएगा. गाजियाबाद में इससे पहले 2004 में कोई हाउसिंग स्कीम प्रोजेक्ट लांच हुआ था. GDA की वो मधुबन बापूधाम आवासीय परियोजना काफी लोकप्रिय हुई थी. लेकिन अब हरनंदीपुरम टाउनशिप को लेकर अभी से काफी उत्सुकता दिख रही है. इसके लिए आठ गांवों में जमीन खरीद बिक्री भी रोकने का फैसला लिया गया है.

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने टाउनशिप की चहारदीवारी का निर्धारण करने के बाद इस दायरे में आने वाले किसानों की सूची तैयार कर ली है. उनके खेतों की खसरा-खतौनी की सूची और मकानों को लेकर रोडमैप तैयार हो रहा है. जल्द ही पूरी रिपोर्ट तैयार कर इसे अफसरों को भेजा जाएगा. विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने अधिकारियों के साथ इसको लेकर बैठक की है. बैठक में तय किया गया है कि इस नए शहर में आने वाली संपत्तियों की यूनीक आईडी तैयार की जाएगी, ताकि कोई विवाद की स्थिति न रहे.

जीडीए सैटेलाइट के जरिये सर्वे भी करा रहा है, ताकि इसमें आवासीय योजना के साथ पार्क, कब्रिस्तान, श्मशान घाट से लेकर सड़क-पानी और बिजली के लिए पहले से ही पूरा खाका तैयार किया जा सके. टाउनशिप में ग्रीन बेल्ट का दायरा कितना होगा, ये भी तय होगा. 30 हेक्टेयर से भी बड़े इलाके में अवैध कब्जा न हो सके, इसके लिए भी मैपिंग और सर्वे को जरूरी बताया जा रहा है. 

इसके लिए ड्रोन सर्वे तो कराया ही जा रहा है, साथ चहारदीवारी तय करने का काम भी चल रहा है. इस टाउनशिप के लिए टेंडर 16 अक्तूबर को खोला जाएगा. इसमें बड़ी रियल एस्टेट कंपनियां शिरकत कर सकती हैं. जमीन का अधिग्रहण का काम इसके बाद शुरू किया जा सकता है. सर्किल रेट बढ़ने के बाद किसानों को करोड़ों की कीमत जमीनों के बदले मिलने की संभावना है. 

और भी पढ़ें

बसेगा नया गाजियाबाद शहर, हाईटेक सिटी के साथ न्यू ट्रांसपोर्ट नगर और लॉजिस्टिक्स पार्क भी बनेगा

Ghaziabad Harnandipuram: गाजियाबाद में बसेगा हरनंदीपुरम, 'नया शहर' में होगा अपना आशियाना, ये है GDA की नई योजना

 

 

Trending news