Greater Noida Expressway Accident: ग्रेटर नोएडा में एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में तीन महिलाएं और दो पुरुष है.
Trending Photos
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में एक्सप्रेसवे (Noida Expressway) पर भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. तीन महिलाएं और दो पुरुष की हादसे में मौत होने की जानकारी है. नोएडा से परी चौक जाते समय हुआ भीषण सड़क हादसा हुआ है. खराब खड़े ट्रक में पीछे से कार जा घुसी जिससे यह हादसा हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला और शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे का पूरा मामला बताया जा रहा है.
सीएम ने लिया हादसे का संज्ञान
प्रेस विज्ञप्ति मुख्यमंत्री जी ने ग्रेटर नोएडा में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.
वैगनआर कार से हुआ हादसा
पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत सुबह करीब 6 बजे वैगनआर कार, जिसमें 05 व्यक्ति (03 महिलाएं व 02 पुरुष) अमन पुत्र देवीसिहं उम्र करीब 27 वर्ष 2.देवी सिंह पुत्र रामशाह निवासी काशीराम कॉलोनी, घोड़ी के पास, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 60 वर्ष 3.राजकुमारी पत्नी देवी सिंह निवासी काशीराम कॉलोनी, घोड़ी के पास, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 50 वर्ष 4.विमलेश पत्नी ज्ञानी सिंह निवासी निवासी काशीराम कॉलोनी, घोड़ी के पास, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 40 वर्ष 5.कमलेश पत्नी जीवन निवासी काशीराम कॉलोनी, घोड़ी के पास, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 40 वर्ष सवार थे.
काशीराम कॉलोनी घोडी बछेडा के निवासी
यह लोग नोएडा की तरफ से परीचौक होते हुए अपने निवास स्थान काशीराम कॉलोनी घोडी बछेडा जा रहे थे. तभी सेक्टर-146 मैट्रो स्टेशन के पास रोड के किनारे खराब खड़े एक ट्रैक में पीछे से तेज गति से टक्कर मार दी. जिसमें वैगनआर कार चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी. थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा तत्काल राहत-बचाव कार्य करते हुए अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर सभी को मृत घोषित कर दिया गया. दोनों वाहनों को रोड से हटा दिया गया है.
और पढ़ें- Lucknow News: लखनऊ में फिर चला बुलडोजर, राजधानी के इस पुराने इलाके में ढहा दी गई बिल्डिंग