UP Weather update: यूपी में मौसम बदलने लगा है. सुबह कोहरा छाए रहने से हल्की ठंड और बढ़ गई है. आज कई इलाकों मे कोहरे के चलते वाहन सड़क पर रेंगते हुए दिखे. जल्दी ही यूपी में ठंड अपनी रफ्तार पर आ जाएगी. फिलहाल आज मौसम साफ रहेगा.
Trending Photos
UP Weather Today, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम अपना असर दिखाने लगा है. बुधवार सुबह की शुरुआत आज दिल्ली-एनसीआर में कोहरे के साथ हुई. प्रदेश के कई इलाकों में कोहरा देखने को मिला. सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए. मौसमी सीजन के बीच प्रदेश में कोहरे ने पहली बार दस्तक दी है. कोहरे- प्रदूषण और ठंड का ट्रिपल अटैक देखने को मिल रहा है. गोरखपुर से नोएडा-गाजियाबाद तक मौसम का कहर जारी है. कोहरा इतना है कि 100 कदम की दूरी का भी दिखाई नहीं दे रहा है. कोहरे से लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है.
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट की संभावना जताई है, जिससे ठंड में इजाफा हो सकता है. 13 नवंबर को प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है, लेकिन तराई बेल्ट में घना कोहरा छाया रह सकता है. अभी दिन में धूप और रात में हल्की-फुल्की ठंडक महसूस की जा रही है. फिलहाल प्रदेश में मौसम साफ रहने वाला है. प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान अब 20℃ से भी नीचे आ गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट होने के आसर हैं.
यहां छाएगा कोहरा
बुधवार को लखीमपुर खीरी, दिल्ली-एनसीआर सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती समेत तराई बेल्ट में कोहरा छाने की संभावना है. सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, रामपुर,बिजनौर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में कोहरा छाने की संभावना हैं. साथ ही लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बाराबंकी, बलरामपुर, अयोध्या और सिद्धार्थनगर में कोहरा छा सकता है. बस्ती, अंबेडकर नगर, महराजगंज, संत कबीरनगर, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, कुशीनगर, देवरिया और बलिया में कोहरा छाने की संभावना है. 14, 15, 16 और 17 नवंबर को प्रदेश के दोनों हिस्सों में सुबह के समय कुछ जगहों पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है.
5 DAY RAINFALL FORECAST AND WARNING DATED 12.11.2024 pic.twitter.com/SLvnwA0Q9m
— Meteorological Centre Lucknow (@CentreLucknow) November 12, 2024
आज, 13 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक आज 13 नवंबर को प्रदेश में मौसम साफ रहने वाला है. इसके साथ ही देर रात और तड़के सुबह के समय तराई बेल्ट में कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाया रह सकता है. जिसकी सतही दृश्यता 50 मीटर से 200 मीटर तक होने का अलर्ट जारी किया गया है.
अधिकतम तापमान-पिछले 24 घंटों का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस झांसी में रिकॉर्ड किया गया.
न्यूनतम तापमान-पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस चुर्क में रिकॉर्ड किया गया.
यह भी पढ़ें:Cloud Bursting: क्या होता है बादलों का फटना?, आसान भाषा में समझें
यह भी पढ़ें: Diet In Rainy Season: बारिश में क्या खाएं और क्या न खाएं? जानें मानसून के लिए परफेक्ट डाइट