Uttarakhand News: उत्तराखंड में पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़े स्तर पर अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. सरकार ने 5 आईपीएस 14 पीपीएस अधिकारियों के ट्रांसफ़र के आदेश जारी किये हैं. ये तबादले नैनीताल-हरिद्वार से पौड़ी और उधमसिंह नगर जिलों तक किये गये हैं.
Trending Photos
Uttarakhand News: उत्तराखंड के नए डीजीपी दीपम सेठ के कमान संभालते ही पुलिस विभाग में बड़े बदलाव किए गए हैं. बुधवार शाम को शासन ने 5 आईपीएस और 14 पीपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये. इनमें उत्तरकाशी, देहरादून, हरिद्वार समेत कई जिलों के पुलिस प्रमुखों का ट्रांसफर शामिल है.
उत्तरकाशी और देहरादून को नई जिम्मेदारी
उत्तरकाशी के एसपी अमित श्रीवास्तव का तबादला कर उन्हें एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना बनाया गया है, जबकि उनकी जगह सरिता डोबाल को उत्तरकाशी की कमान सौंपी गई है. देहरादून के एसपी देहात लोकजीत सिंह को हटाकर उनकी जगह जया बलूनी को एसपी देहात की जिम्मेदारी दी गई है.
पुलिस विभाग में प्रमुख बदलाव
- धीरेंद्र गुंज्याल को एआईजी जेल बनाया गया.
- यशवंत सिंह को एआईजी जेल का प्रभार हटाकर केवल एसपी सीआईडी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- ममता बोहरा को एसपी अभिसूचना से हटाकर पुलिस मुख्यालय में तैनात किया गया है.
- स्वतंत्र कुमार एसएसपी हरिद्वार से हटाकर 31 वाहिनी पीएसी रुद्रपुर का चार्ज दिया गया है.
पीपीएस अधिकारियों में तबादले
- हरबंस सिंह का नैनीताल से अल्मोड़ा ट्रांसफर किया गया है.
- पंकज गैरोला का ट्रांसफर एसएसपी यातायात हरिद्वार से एसपी सिटी हरिद्वार हुआ है
- स्वप्न किशोर सिंह का एसपी देहात हरिद्वार से एसडीआरएफ ट्रांसफर हुआ है.
- मनोज कुमार कत्याल का ट्रांसफर एएसपी ऊधमसिंहनगर से पीटीसी नरेंद्रनगर हुआ है.
- चंद्रमोहन सिंह एसटीएफ से एसपी कोटद्वार ट्रांसफर हुए हैं.
ये तबादले पुलिस प्रशासन में सुधार और दक्षता बढ़ाने की दिशा में किए गए हैं. नई तैनातियां पुलिस की कार्यक्षमता और जवाबदेही को मजबूत करने का प्रयास हैं.
उत्तराखंड नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Uttarakhand News in Hindi और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तराखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!