उत्तराखंड निकाय चुनाव से पहले मतदाता बनने का आखिरी मौका! इन 3 दिन बनेंगे नए वोटर कार्ड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2545214

उत्तराखंड निकाय चुनाव से पहले मतदाता बनने का आखिरी मौका! इन 3 दिन बनेंगे नए वोटर कार्ड

Uttarakhand Nikay Chunav News: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव से पहले वोटर बनने का एक और मौका आपके पास है. 8 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच इसके लिए स्पेशल अभियान चलाया जाएगा. आइए जानते हैं इसके लिए आपको क्या करना होगा.

Uttarakhand Nikay Chunav

Uttarakhand Nikay Chunav Voter: उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. निर्वाचन आयोग ने नगर निकायों के चुनाव से पहले मतदाता बनने का अवसर दिया है. इसके लिए 8 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान उन मतदाताओं के वोटर कार्ड भी बनेंगे, जिनकी आयु 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूरी हो रही है. निर्वाचन आयुक्त ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को इस संबंध में पत्र भेजा है.

3 दिन चलेगा अभियान
आयोग ने तीन दिन तक नए वोटर्स को जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने का लिया फैसला किया है. इन तीन दिनों में सभी कर्मचारी मतदान स्थल पर मौजूद रहेंगे और फार्म उपलब्ध कराएंगे. भरे हुए फॉर्म मतदान केंद्रों के अलावा नगर निकाय तहसील और जनपद मुख्यालय पर भी जमा होंगे. सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उनकी सूची तैयार करने के बाद 15 दिसंबर तक आयोग को भेजेंगे. इसके बाद निकायों की मतदाता सूची गुरुवार को उत्तराखंड निर्वाचन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट secvoter.uk.gov.in पर जारी कर दी जाएगी. यह लिस्ट नगर निकायों, तहसील और जनपद मुख्यालय पर भी लोगों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी.

तैयारियों में जुटी बीजेपी
प्रदेश में सत्ता पर काबिज बीजेपी ने भी चुनाव के लिए कमर कस ली है. भाजपा ने 11 नगर निगम समिति, 102 निकाय में चुनाव प्रबंधन के लिए प्रभारियों की तैनाती की है. अगले चरण में निकायों में आरक्षण तय होते ही पार्टी तीन सदस्य पर्यवेक्षकों के 30 और दल तय करेगी. सूत्रों के मुताबिक 2 से 3 दिन में ओबीसी आरक्षण पर फैसला हो सकता है.

कब हो सकते हैं निकाय चुनाव?
इसी महीने के दूसरे पखवाड़े में निकाय चुनाव की घोषणा उम्मीद की जा रही है. सभी प्रभारी को अपने-अपने निकायों में चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालने के निर्देश दिए गए हैं. नगर पालिका और नगर पंचायत के लिए पर्यवेक्षक जिला स्तर पर तैनात होंगे. 19 संघटनात्मक जिलों में तीन-तीन सदस्य पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगे. इन टीमों में पार्टी विधायकों और वरिष्ठ नेताओं को शामिल करेगी.

Trending news