Uttarakhand Nikay Chunav: 2027 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवदी पार्टी और कांग्रेस के रास्ते अलग होंगे? सपा के उत्तराखंड निकाय चुनाव लड़ने के ऐलान से इसकी चर्चाएं और तेज हो गई हैं.
Trending Photos
Uttarakhand Nikay Chunav: समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच दूरियां बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी से अलग होने के बाद सपा ने सोमवार को उत्तराखंड निकाय चुनाव चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. सपा का यह फैसला कई मायनों में अहम माना जा रहा है. हाल में हुए कई राज्यों में विधानसभा चुनाव में सपा को सीट बंटवारे को लेकर खास तवज्जो नहीं दी गई. पार्टी नेताओं के हालिया बयान भी कांग्रेस के खिलाफ रहे हैं. ऐसे में 'दो लड़कों' के यूपी विधानसभा चुनाव 2027 साथ लड़ने पर भी सस्पेंस दिख रहा है.
क्या बोले प्रदेश अध्यक्ष?
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि निकाय चुनाव को लेकर चुनाव कमेटी का गठन किया जा रहा है. पार्टी पदाधिकारी के साथ में विचार मंथन किया जा रहा है.पार्टी निकाय चुनाव में मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल का कहना है कि निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी जल्द चुनाव कमेटी का ऐलान करेगी. शंभू प्रसाद पोखरियाल ने कहा निकाय चुनाव में सपा शानदार जीत हासिल करेगी. पार्टी कार्यकर्ता पूरी ताकत झोकेंगे.
यूपी उपचुनाव से कांग्रेस की दूरी
यूपी उपचुनाव के दौरान भी दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर बात नहीं बन पाई थी. कांग्रेस 5 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी लेकिन सपा इसके लिए तैयार नहीं हुई. आखिरी में कांग्रेस ने उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया. सपा ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. हरियाणा और महाराष्ट्र में भी समाजवादी पार्टी को खास तवज्जो नहीं दी गई. जिसके बाद सपा ने महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी से किनारा कर लिया.
कब होंगे उत्तराखंड निकाय चुनाव?
उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तारीखों पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि राजनीतिक गलियारों में चुनाव को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. खबरें तो यह भी हैं कि 102 स्थानीय नगर निकायों में होने वाले चुनाव अगले साल तक टल सकते है. चुनाव की तारीखें भले सामने न आई हों लेकिन राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं.
उत्तराखंड निकाय चुनाव से पहले मतदाता बनने का आखिरी मौका! इन 3 दिन बनेंगे वोटर कार्ड
उत्तराखंड में कितने नगर निगम, नगरपालिका-नगरपंचायतों पर होंगे चुनाव, 1-1 सीट की डिटेल
उत्तराखंड के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Uttarakhand News और Uttarakhand Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर