UP LIVE News: उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 12 October 2023: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का पल-पल का अपडेट सबसे पहले देखें ज़ी यूपी-उत्तराखंड पर...
Trending Photos
Uttar Pradesh Live News 12 October 2023: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. यहां आपको प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट मिलता रहेगा.
निहारिका सिंह की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
लखनऊ: भारतीय विदेश सेवा (IFS ) की अधिकारी निहारिका सिंह की बढ़ सकती हैं मुश्किलें. केन्द्रीय जांच एजेंसी ईडी ने भेजा है पूछताछ के लिए एक और समन. 16 अक्टूबर दिन सोमवार को बुलाया गया है पूछताछ के लिए. पिछले तीन समन को आईएफएस अधिकारी निहारिका कर चुकी है नजरअंदाज. निवेशकों से ठगे गए करीब 1350 करोड़ रूपये के संदिग्ध लेनदेन के तफ्तीश से जुड़ा है ये मामला. कई शेल कंपनियों के मार्फत करोड़ों रूपये के लेनदेन का है ये मामला. उत्तर प्रदेश के नोएडा , लखनउ, अमेठी, दिल्ली में मनी लॉन्ड्रिंग के पैसों से खरीदी गई थी कई प्रॉपर्टी
17 दिनों तक शव फ्रीजर में रखकर भूले डॉक्टर
नोएडा में गवर्नमेन्ट इन्स्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में 17 दिन तक शव फीजर में रखकर भूलने का गंभीर मामला सामने आया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस अतिसंवेदनशील घटना का संज्ञान लिया है। मामले की जांच के आदेश दिए हैं। निदेशक से स्पष्टीकारण तलब करने के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को निर्देश भी दिए हैं। इन्स्टीटयूट कर्मचारी लापरवाही से फीजर में 17 दिन तक शव रखकर भूल गए थे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच कराकर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को इंस्टीट्यूट के निदेशक से स्पष्टीकरण भी लेने के निर्देश दिए हैं.
Rapid X स्टेशन का जायजा ले रहे सीएम योगी
यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ साहिबाबाद रैपिड रेल स्टेशन का जायजा लेने पहुंचे हैं.
PM Modi in Pithoragarh: पीएम मोदी ने पिथौरागढ़ में जनसभा की
पिथौरागढ़ में पीएम मोदी ने कहा, मैं किसी से हाथ मिलाता हूँ, तो आँख भी मिलाता हूँ ये तुम्हारी ताक़त है साढ़े तेरह करोड़ लोग ग़रीबी रेखा से ऊपर आए है भारत में दुनिया अचंभित है प्रधानमंत्री ने लक्ष्य सेन और वंदना कटारिया की टीम ने एशियन गेम में मेडल जीतने पर बधाई दी और मंच पर बैठे नेताओं और जनता के मोबाइल का फ़्लैश ऑन करवाकर अभिनंदन करवाया
PM Modi in Pithoragarh: पीएम मोदी ने पिथौरागढ़ में जनसभा की
पिथौरागढ़ में पीएम मोदी ने कहा, मैं किसी से हाथ मिलाता हूँ, तो आँख भी मिलाता हूँ ये तुम्हारी ताक़त है साढ़े तेरह करोड़ लोग ग़रीबी रेखा से ऊपर आए है भारत में दुनिया अचंभित है प्रधानमंत्री ने लक्ष्य सेन और वंदना कटारिया की टीम ने एशियन गेम में मेडल जीतने पर बधाई दी और मंच पर बैठे नेताओं और जनता के मोबाइल का फ़्लैश ऑन करवाकर अभिनंदन करवाया
कासगंज: रात के वक्त घर में घुसकर महिला की हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी
यूपी के कासगंज में देर रात के समय घर में चारपाई पर सो रही महिला को रस्सी से बांधकर गला रेट कर हत्या कर दी है. इस वारदात से परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. हत्यारे की तलाश में पुलिस जांच में जुट गई है.
CM Yogi Haryana Visit: हरियाणा के रोहतक में सीएम योगी आदित्यनाथ
हरियाणा के रोहतक में सीएम योगी आदित्यनाथ
नाथ संप्रदाय के कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी
RSS प्रमुख मोहन भागवत, बाबा रामदेव मौजूद #CMYogi #babaramdev #mohanbhagwat @shukladeepali15 pic.twitter.com/uVWbQ7bhWL— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 12, 2023
पीएम मोदी ने की देशवासियों के सुखमय जीवन की कामना
उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के पवित्र पार्वती कुंड में दर्शन और पूजन से अभिभूत हूं। यहां से आदि कैलाश के दर्शन से भी मन आह्लादित है। प्रकृति की गोद में बसी अध्यात्म और संस्कृति की इस स्थली से अपने देश के सभी परिवारजनों के सुखमय जीवन की कामना की। pic.twitter.com/iIEpO0Cta0
— Narendra Modi (@narendramodi) October 12, 2023
पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा
आदिकैलाश का आशीर्वाद...मोदी के साथ!
पीएम मोदी ने की पूजा-दर्शन, ध्यान
पार्वती कुंड में पीएम मोदी ने की पूजा-अर्चना
15 हजार फीट की ऊंचाई पर शिव-साधना #pmmodi #Uttarakhand #adikailash @narendramodi @shukladeepali15 @sdasila pic.twitter.com/axXaUadKYs— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 12, 2023
PM Modi Uttarakhand Visit: पिथौरागढ़ के गुंजी गांव पहुंचे PM Modi
#WATCH उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिथौरागढ़ के गुंजी गांव पहुंचे। pic.twitter.com/LxdYp135FI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2023
श्रावस्ती: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव
श्रावस्ती: संदिग्ध परिस्थितियों में घर में फंदे से युवक का शव लटकता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भराकर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. हरदत्त नगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के सिटकहना गांव का मामला है.
उत्तराखंड दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी, पिथौरागढ़ में की 'शिव-साधना'
पिथौरागढ़ में PM मोदी की 'शिव-साधना'
पवित्र आदि कैलाश का दर्शन-पूजन
पार्वती कुंड में पीएम मोदी ने की पूजा-अर्चना
उत्तराखंड दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी #pmmodi #Uttarakhand @narendramodi @shukladeepali15 @sdasila pic.twitter.com/6FlpChOgv9— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 12, 2023
UP LIVE News: RapidX का निरीक्षण करेंगे योगी आदित्यनाथ
आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ RapidX का निरीक्षण करेंगे. देश की पहली रैपिडएक्स की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाकर उद्धाटन करेंगे. इसकी तैयारियां तेज कर दी गई हैं.
UP LIVE News: सीएम योगी का कार्यक्रम
सुबह गोरखपुर जनता दर्शन संभावित
दोपहर मे रोहतक हरियाणा (संभावित) - नाथ सम्प्रदाय के कार्यक्रम मे
शाम में गाज़ियाबाद - पीएम कार्यक्रम के निरीक्षण समीक्षा दौरा
देर शाम लखनऊ बैठक (संभावित)
PM Modi Uttarakhand Visit LIVE News: पीएम के दौरे को लेकर जश्न
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिथौरागढ़ आगमन को लेकर उत्तराखंड की संस्कृति के अलग-अलग रंग भी देखने को मिल रहे हैं. प्रधानमंत्री के दौरे के लिए कुमाऊं से 45 छोलिया टीम पिथौरागढ़ पहुंची हैं. ज़ी मीडिया से खास बात करते हुए इन कलाकारों ने बताया कि प्रधानमंत्री उनकी कला को देखेंगे ये उनके लिए गर्व की बात है.
Bareilly News: फेसबुक का प्यार बना आफत धर्म बदलकर रचाई शादी, अब घर वाले मारने को तैयार
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के संत रविदास नगर की रहने वाली मुस्लिम युवती ने अपने हिंदू प्रेमी को पाने के लिए मजहब की दीवार तोड़ दी. करीब 520 किमी दूरी का सफर कर खुशबू बुधवार को बरेली पहुंचीं और अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली. खुशबू बानो ने बरेली निवासी प्रेमी विशाल से शादी के लिए हिंदू धर्म अपना लिया और फिर मंदिर में 7 फेरे लिए. पंडित केके शंखधार ने मढ़ीनाथ के एक आश्रम में दोनों का विवाह कराया. हालांकि अब उसे परिवार वालों से हत्या करने का डर भी सता रहा ही.
Sitapur News: घरों में डकैती
सीतापुर-बदमाशों ने दो घरों में डाली डकैती. विरोध करने पर गृह स्वामी को मारी गोली. बदमाश लाखों रूपयों के जेवर सहित हजारों की नगदी लेकर गए भाग. डकैती की घटना से गांव में दहशत का माहौल. पुलिस ने घायल को स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती. डॉक्टर ने घायल को ट्रामा सेंटर किया रेफर. बिसवां कोतवाली इलाके के पतिकरपुर की घटना.
Lucknow News: केजीएमयू में अब जांच रिपोर्ट के लिए कतार से मुक्ति
लखनऊ-केजीएमयू में अब जांच रिपोर्ट के लिए कतार से मुक्ति. पंजीकरण के समय दर्ज मोबाइल नंबर पर लिंक के माध्यम से भेजी जाएगी जांच रिपोर्ट. ट्रायल के तौर पर हो चुकी है शुरुआत. जल्द ही शत प्रतिशत रिपोर्ट में इसका उपयोग किया जाएगा. केजीएमयू में ओपीडी में हर दिन करीब 7000 मरीज आते हैं.
UP LIVE News: छात्रा की हालत अभी भी गंभीर
बरेली-छात्रा की हालत अभी भी बनी हुई है गंभीर. हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने छात्रा को वेंटिलेटर पर लिया. देर रात हुए छात्रा के तीन ऑपरेशन. अगर हालात में सुधार नही हुआ तो आज मेडिकल कॉलेज से दिल्ली किया जा सकता है रेफर. कल सीबीगंज थाना क्षेत्र में शोहदों ने छात्रा को ट्रेन के आगे फेंका था, सीएम ने भी दिखाई थी सख्ती.
Gorakhpur news: आंदोलन की आड़ में साजिश का पर्दाफाश
गोरखपुर-आंदोलन की आड़ में साजिश का पर्दाफाश पूर्व आईजी फ्रांसीसी नागरिक सहित सात गिरफ्तार. अंबेडकर जन्म मोर्चा ने घेरा डालो डेरा डालो की आड़ में गोरखपुर की कानून व्यवस्था को बिगड़ने की बड़ी साजिश रची थी. तेलंगाना की तरह उत्तर प्रदेश में भी अनुचित आदिवासियों पिछड़ा वर्ग के भूमिहीन गरीब परिवार को एक-एक एकड़ भूमि देने की मांग के नाम पर आयोजित धरने में शामिल पूर्व आईजी एसआर दारापुरी फ्रांसीसी नागरिक हेनाल्ड वैलेंटाइन जिन रोजगार समेत 7 को गिरफ्तार कर करंट थाना पुलिस ने इसका पर्दाफाश कर आरोपियों को जेल भेज .बिजनेस की वीजा पर भारत आया हेनाल्ड कई बार गया है नेपाल.
PM Modi Uttarakhand Visit LIVE News: सीएम धामी ने कही ये बात
आदरणीय प्रधानमंत्री जी समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आपके देवभूमि उत्तराखण्ड आगमन पर स्वागत और अभिनंदन करता हूं. आपके कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में प्रदेश में रोड, रेल और रोपवे निर्माण के माध्यम से धार्मिक, आध्यात्मिक और साहसिक पर्यटन को नया आयाम प्राप्त हो रहा है। आपके विजन के अनुरूप हमारी सरकार राज्य के सर्वांगीण और सर्वस्पर्शी विकास हेतु निरंतर कार्य कर रही है। उत्तराखण्ड के प्रति विशेष लगाव हेतु आपका सहृदय आभार!
PM Modi Uttarakhand Visit LIVE News: उत्तराखंड दौरे पर पीएम मोदी
पीएम मोदी अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर धाम में करेंगे पूजा अर्चना. 6200 फीट की ऊंचाई पर बने जागेश्वर धाम में हैं 125 मंदिरों का समूह. जागेश्वर धाम से पीएम मोदी 2.30 बजे वापस पहुंचेंगे पिथौरागढ़. पिथौरागढ़ में पीएम मोदी कई परियोजनाएं करेंगे देश को समर्पित. पीएम मोदी 4200 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण करेंगे.
PM Modi Uttarakhand Visit LIVE News: उत्तराखंड दौरे पर पीएम मोदी
बिग ब्रेकिंग पिथौरागढ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर को सुबह 8.30 बजे पहुंचेंगे पिथौरागढ़ के जोलिंगकांग. प्रधानमंत्री मोदी पार्वती कुंड के दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे. कैलाश दर्शन करेंगे. पीएम मोदी 9.30 बजे गूंजी गांव जाएंगे . पीएम मोदी स्थानीय लोगों, आर्मी, आईटीबीपी और बीआरओ जवानों से करेंगे मुलाकात. प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12 बजे पहुंचेगे जागेश्वर धाम .
Prayagraj News: अतीक के भाई अशरफ के मददगारों पर कसेगा शिकंजा
माफिया अतीक के भाई अशरफ के मददगारों पर कसेगा शिकंजा. 2017 से 2020 तक फरारी में मदद करने वालों पर कसेगा शिकंजा. माफिया के भाई अशरफ के मददगारों में उसके कई करीबी रिश्तेदार चिन्हित. अशरफ की फरारी में मदद करने वाले कई करीबी बिल्डर्स भी चिन्हित. अशरफ के मददगारों की कुंडली खंगालकर पुलिस करेगी कानूनी कार्रवाई.
UP LIVE News: वहादत-ए-इस्लामी के जरिये पीएफआई की मदद
वहादत-ए-इस्लामी के जरिये पीएफआई की हो रही थी मदद. केरल के संगठन वहदत-ए-इस्लामी के जरिये राष्ट्रविरोधी विचारधारा का प्रचार-प्रसार का मामला प्रकाश में आया था. पता चला था कि इसमें पीएफआई और सिमी की विचारधारा से जुड़े लोग शामिल हैं. इसकी जांच में लिए यह कार्रवाई की गई.
UP LIVE News:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा
12 अक्टूबर को सुबह 8.30 बजे पीएम मोदी पहुंचेंगे पिथौरागढ़ के जोलिंगकांग
प्रधानमंत्री मोदी पार्वती कुंड के दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे
पवित्र आदि कैलाश दर्शन करेंगे
पीएम मोदी 9.30 बजे जाएंगे गूंजी गांव
पीएम मोदी स्थानीय लोगों, आर्मी, आईटीबीपी और बीआरओ जवानों से करेंगे मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12 बजे पहुंचेगे जागेश्वर धाम
पीएम मोदी अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर धाम में करेंगे पूजा अर्चना
6200 फीट की ऊंचाई पर बने जागेश्वर धाम में हैं 125 मंदिरों का समूह
जागेश्वर धाम से पीएम मोदी 2.30 बजे वापस पहुंचेंगे पिथौरागढ़
पिथौरागढ़ में पीएम मोदी कई परियोजनाएं करेंगे देश को समर्पित
पीएम मोदी 4200 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुमाऊं और पिथौरागढ़ को देंगे बड़ी सौगात
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.