up news: सोनभद्र में बच्चे के अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस ने गैंगस्टर की 10 बिस्वा जमीन कुर्क किया. दरअसल जमीनी विवाद में आरोपी ने मासूम की हत्या किया था.
Trending Photos
up news: सोनभद्र में बच्चे के अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस ने गैंगस्टर पर शिकंजा कसा है. रविवार को प्रशासन ने आरोपी राजेश कुमार यादव द्वारा अर्जित 0.126 हेक्टेयर, जिसकी करीब कुल 20 लाख रुपये कीमत की जमीन थी. रविवार को प्रशासन ने जब्त कर लिया है.
जमीनी विवाद में मासूम का अपहरण और हत्या
सोनभद्र के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के पेढ़ गांव में 5 मार्च 2023 को जमीनी विवाद को लेकर एक मासूम बच्चे अनुराग पाल का अपहरण कर लिया गया था. वहीं आरोपी ने एकलौते पुत्र का अपहरण कर हत्या कर दी थी. इस घटना ने पुलिस की खूब किरकिरी हुई थी. पुलिस को काफी विरोध झेलना पड़ा था. उस दौरान लोगों का आरोप था कि पुलिस की ढिलाई की वजह से मासूम की जान चली गयी है. पुलिस सिर्फ आश्वासन देता रहा. हालांकि घटना के बाद इस मामले में शासन-प्रशासन गंभीर हुआ. आरोपी राजेश कुमार यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी ग्राम पेढ़ थाना घोरावल के खिलाफ हत्या , अपहरण व अन्य धाराओं के साथ गैंगस्टर की कार्यवाही की गई.
पुलिस अधीक्षक का बयान
वह इस मामले में पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि 5 मार्च 2023 को पेड़ गांव में आरोपी राजेश कुमार यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी पेड़ के द्वारा एक बच्चे का अपहरण व हत्या किया गया था. इस मामले में पुलिस के द्वारा अभियुक्त की अपराध के द्वारा अर्जित संपत्ति को पूर्ण किया गया है. साथ ही इस मामले में अन्य आरोपियों की संपत्तियों के बारे में भी जानकारी की जा रही है. पुलिस के द्वारा शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- 100 रुपये की खातिर शराबी पति ने कुल्हाड़ी से काट डाला, सोनभद्र में सनसनीखेज वारदात