Sambhal News: 3 साल के विष्णु के लिए सोशल मीडिया बना मसीहा, रेलवे स्टेशन से हुआ था अगवा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1814155

Sambhal News: 3 साल के विष्णु के लिए सोशल मीडिया बना मसीहा, रेलवे स्टेशन से हुआ था अगवा

Sambhal News: यूपी के संभल जनपद में रेलवे स्टेशन से एक 3 साल के बच्चे को 5 दिन पहले अगवा कर लिया गया था. यह बच्चा सोशल मीडिया की मदद से अपने घर वालों से मिल सका है. तो आइये जानते हैं पूरा मामला...

 

Sambhal News(File Photo)

Sambhal/ Sunil Singh: उत्तर प्रदेश, संभल जिले में चंदौसी के रेलवे स्टेशन से 5 दिन पहले अगवा किए गए 3 साल के बच्चे विष्णु की तलाश में सोशल मीडिया मददगार बना है. सोशल मीडिया पर वायरल अगवा बच्चे की फोटो देखने के बाद नोएडा के दादरी के युवक ने फोन के माध्यम से दी जानकारी. सूचना मिलने के बाद दादरी पहुंचे परिजनों को बच्चा मिला. 

खबर विस्तार से
संभल जनपद के चंदोसी रेलवे स्टेशन से चंडीगढ़ जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे बदायू जनपद के उघेती थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रमोद के 3 वर्षीय बेटे को किसी अज्ञात शख्स द्वारा अगवा कर लिया गया था. बच्चे को अगवा कर ले जाते शख्स की तस्वीरे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. रेलवे स्टेशन से बच्चे के अगवा किए जाने के बाद जीआरपी में हड़कंप मच गया. जीआरपी सर्विलांस टीम की मदद से अगवा किए गए बच्चे को ढूंढने के लिए मुरादाबाद ,बदायू ,संभल सहित कई जिलों में सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन जीआरपी को बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया. 

According Shrimad Bhagwat Geeta: पितरों को क्यों नहीं मिलती मुक्ति, श्रीमद्भगवतगीता के अनुसार क्या है इसका कारण

सोशल मीडिया का कमाल
चंदोसी रेलवे स्टेशन से अगवा किए गए 3 साल के विष्णु का कोई सुराग न लगने पर पिता प्रमोद और उनके भाई कृष्णा ने सोशल मीडिया पर विष्णु की फोटो पोस्ट की. वायरल कर बच्चे की तलाश करने में मदद की गुहार लगाई थी , प्रमोद और उनके भाई की सोशल मीडिया पर की गई यह कोशिश रंग लाई. बीते रविवार को नोएडा जिले के दादरी क्षेत्र के सुनपुरा गांव के रहने वाले युवक वीरपाल ने सोशल मीडिया पर विष्णु की फोटो देखने के बाद फोटो के साथ लिखे गए फोन नंबर पर प्रमोद के भाई कृष्णा को सूचना दी की विष्णु दादरी इलाके के सुनपुरा गांव में एक शख्स के पास मौजूद है. वीरपाल से मिली जानकारी के बाद विष्णु के पिता अपने भाई और गांव के कई ग्रामीणों को साथ लेकर दादरी इलाके के सुनपुरा गांव पहुंचे तो एक अनजान शख्स ने विष्णु को लाकर प्रमोद को सौंप दिया, लेकिन विष्णु को सौंपने वाला शख्स यह जानकारी नहीं दे सका की विष्णु उसके पास कैसे पहुंचा ?

विष्णु पहुंचा घर वापस
प्रमोद अपने बेटे विष्णु को लेकर चंदोसी जीआरपी थाने पहुंचे और जीआरपी प्रभारी केएन सिंह को बच्चे के मिलने की जानकारी दी. जीआरपी ने विष्णु के मिलने की जानकारी के बाद विष्णु को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. जीआरपी अब इस तफ्तीश में जुटी है कि 3 साल का विष्णु रेलवे स्टेशन से अगवा किए जाने के बाद दादरी कैसे पंहुचा? फिलहाल 5 दिन पहले अगवा किए गए विष्णु के मिलने के बाद प्रमोद और उसके परिवार में खुशी का माहोल है. 

Agra: शिवमंदिर में हुआ बड़ा हादसा, भरभरा कर गिरी मंदिर की छत, मलबे में दबे दर्शनार्थी

Trending news