Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक जिंदा बुजुर्ग को गत्ते में भरकर हत्या की घटना सामने आई है.
Trending Photos
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक जिंदा बुजुर्ग को गत्ते में भरकर हत्या की घटना सामने आई है. घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस भी एक्टिव मोड पर आ गई है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है.
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला जिले के वरुण विहार इलाके का है. यहां 60 वर्षीय सुनील जायसवाल अपनी पत्नी पुष्पा, दो बेटे गौतम जायसवाल और वरुण जायसवाल के साथ रहते थे. सुनील टेंट हाउस कर्मचारी था. बेटे गौतम के मुताबिक, 21 दिसंबर को पिता घर से बाहर निकले थे, लेकिन वापस नहीं आए. खोजबीन के दौरान किसी ने नाले की पुलिया के पास सुनील की चप्पल मिलने की जानकारी दी. परिजन वहां पहुंचे तो अंधेरे के चलते उनका पता नहीं चल सका. काफी देर तक तलाश के बावजूद घरवालों को सुनील के बारे में जानकारी नहीं मिली. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. परिजनों का आरोप है कि घटना वाले दिन पुलिस ने अंधेरे की बात कह अगले दिन सुबह खोजने का आश्वासन दिया था.
बेटे ने आरोप लगाया कि शिकायत के बावजूद पुलिस द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया. जिसके बाद परिजन एक बार फिर नाले की पुलिया के पास बुजुर्ग को ढूंढने पहुंचे. जहां पत्नी और बेटे ने बुजुर्ग को नाले से निकाला. गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस
बेटे ने पिता की तेरहवीं के दिन घटनास्थल के पास का सीसीटीवी खंगाला को सब कुछ पानी की तरह साफ हो गया. फुटेज में कुछ लोग एक गत्ते को उठाकर फेंकते हुए नजर आ रहे हैं. परिजनों ने सीसीटीवी में दिख रहे लोगों पर ही पिता को नाले में फेंकने का आरोप लगाया है. वहीं, जब सीसीटीवी की फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तब पुलिस हरकत में आई. पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की और परिजनों से पूछताछ की.
इस मामले को लेकर एसीपी आशुतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना बर्रा क्षेत्र अंतर्गत एक बुजुर्ग का शव नाले में मिला था. मामले में जांच जारी है. जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े- Registry in Uttar Pradesh: अब घर के करीब ही हो जाएगी धांधली रहित रजिस्ट्री, योगी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम