Gorakhpur News: दशहरा पर गोरक्षपीठाधीश्वर सीएम योगी ने की विशेष पूजा, दंडाधिकारी बनकर सुनाई दोषियों को सजा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1928702

Gorakhpur News: दशहरा पर गोरक्षपीठाधीश्वर सीएम योगी ने की विशेष पूजा, दंडाधिकारी बनकर सुनाई दोषियों को सजा

Vijayadashami Special: मुख्यमंत्री योगी ने गोरखनाथ मंदिर में पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि की प्रार्थना की.

 

Cm yogi special worship on Vijayadashmi

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजयदशमी के अवसर पर मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर में पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि की प्रार्थना की. गोमाता के माथे पर तिलक लगाकर उनका आशीर्वाद लिया. पूजन के बाद  मुख्यमंत्री ने गोमाता को प्रेम और श्रद्धाभाव से पूड़ी, गुड़, खिलाकर उनकी सेवा की. 

CM योगी ने श्रीनाथ जी की विधि-विधान से की पूजा
गोरखनाथ मंदिर में विजयदशमी पर्व का शुभारंभ प्रातः काल श्रीनाथ जी (भगवान शिव के अवतार गुरु गोरक्षनाथ) के विशिष्ट पूजन अनुष्ठान से हुआ. गोरक्षपीठाधीश्वर के विशेष पोशाक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परंपरा का अनुसरण करते हुए विधि विधान से श्रीनाथ जी की पूजा-आराधना की. मंदिर में प्रतिष्ठित सभी देव विग्रहों का विशिष्ट पूजन किया. मुख्यमंत्री ने श्रीनाथ जी और सभी देव विग्रहों की परिक्रमा भी की और प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि की प्रार्थना की. इस दौरान नाथपंथ के परंपरागत विशेष वाद्य यंत्र नागफनी, शंख, ढोल, घंट, डमरू की गूंज से पूरा मंदिर परिसर भक्ति भाव में तरंगित रहा. 

शोभायात्रा 
मंदिर के पदाधिकारियों की मानें तो परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी विजयदशमी की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी. पीठाधीश्वर, गुरु गोरक्षनाथ का आशीर्वाद लेकर अपने वाहन पर सवार होंगे. तुरही, नगाड़े व बैंड बाजे की धुन के बीच गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा मानसरोवर मंदिर पहुंचेगी. यहां पहुंचकर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठ से जुड़े मानसरोवर मंदिर पर देवाधिदेव महादेव की पूजा-अर्चना करेंगे

Watch : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत चीन सीमा पर जवानों संग मनाया दशहरा, देखें वीडियो

Trending news