UP Budget 2023 Highlights : यूपी बजट में स्वास्थ्य का खास ख्याल, प्रधानमंत्री मातृ वंदना और आयुष्मान योजना को मिले 570 करोड़ रुपये
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1581879

UP Budget 2023 Highlights : यूपी बजट में स्वास्थ्य का खास ख्याल, प्रधानमंत्री मातृ वंदना और आयुष्मान योजना को मिले 570 करोड़ रुपये

UP Budget 2023 Highlights : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार-2 बुधवार को विधानमंडल में अपना दूसरा आम बजट पेश किया. बजट में वित्त मंत्री ने हेल्थ सेक्टर को लेकर कई बड़ी घोषणाएं कीं. 

UP Budget 2023 For Health Sector

UP Budget 2023 For Health Sector Highlights : उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल का दूसरा आम बजट प्रस्तुत किया. इसमें आयुष्मान योजना यानी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के साथ गांवों में अस्पताल और चिकित्सा सुविधा को बेहतर बनाने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन पर विशेष ध्यान दिया गया है.

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने शायराना अंदाज में विधानसभा में योगी सरकार का बजट पेश करते हुए कहा, "योगी जी का बजट बना है, यूपी की खुशहाली का. ये अद्भुत रंगीन करेगा, आने वाली होली को." वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने हेल्थ सेक्टर को लेकर कई बड़े ऐलान किए. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के संचालन हेतु 12,631 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. 

बजट पेशी के दौरान वित्त मंत्री की खास बातें 

  1. प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना हेतु 1,655 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. 
  2. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना के अन्तर्गत प्रदेश में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में हेल्थ वेलनेस सेन्टर क्रिटिकल केयर यूनिट जनपदों में इन्टीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब की स्थापना,
  3. नेशनल सेन्टर फॉर डिजीजेज कन्ट्रोल को मजबूत बनाना, हेल्थ इन्फारमेशन के विस्तार के लिये पोर्टल की स्थापना तथा इमर्जेन्सी ऑपरेशन सेन्टर एवं मोबाइल यूनिट हॉस्टिल की स्थापना आदि कार्यों हेतु 1,547 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. 
  4. वित्त मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का संचालन सम्पूर्ण प्रदेश में दिनांक 23 सितंबर 2018 से किया जा रहा है. योजना के अन्तर्गत 2.34 करोड़ से अधिक लाभार्थी पंजीकृत हो चुके हैं. लाभार्थी परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा सूचीबद्ध राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों के माध्यम से प्रदान की जा रही है. योजना हेतु 400 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. 
  5. ग्रामीण इलाकों में रूरल सब हेल्थ सेन्टर्स एंड पीएचसी टू हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के लिए 407 करोड़ रुपये का व्यय  
  6. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना हेतु 320 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित 
  7. आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के लिए 250 करोड़ रुपये की व्यवस्था
  8. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिये उपकरणों के क्रय हेतु 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था 
  9. प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के सुदृढ़ीकरण हेतु ₹15 करोड़ रुपये की व्यवस्था 

यह भी पढ़ें- UP Budget 2023: 14 नये मेडिकल कॉलेजों के लिए 2491 करोड़ 39 लाख रुपये, योगी सरकार की प्रदेश को बड़ी सौगात

यह भी पढ़ें- UP budget 2023 Law and order : बजट में दिखी बाबा के बुलडोजर की धमक, घटते अपराधों का ग्राफ पेश किया

यह भी देखें- UP Budget 2023: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया बजट, कहा- 'देश की GDP में यूपी का 8% हिस्सा'

Trending news