India International Garment Fair : दिल्ली में होगा पहली बार टेक्सटाइल फेयर, यूपी के ODOP उत्पादों को मिलेंगे खरीदार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1976125

India International Garment Fair : दिल्ली में होगा पहली बार टेक्सटाइल फेयर, यूपी के ODOP उत्पादों को मिलेंगे खरीदार

India International Garment Fair : देश में पहली बार भारत टेक्सटाइल नाम से हो रहे फेयर को सफल बनाने के लिए भारत सरकार भी पूरी तरह सहयोग कर रही है. 

 

Bharat Textile fair is being organized in Mandapam and Dwarka of Delhi

नोएडा : यूपी में हाथ से तैयार किये जाने वाले कपड़ो को दुनिया-भर में मिलेंगी नई पहचान. देश में होगा पहली बार टेक्सटाइल फेयर. भारत टेक्सटाइल के नाम से हो रहे फेयर का आयोजन दिल्ली के मंडपम और द्वारिका में होगा. फेयर में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पंजीकरण कराने वाले उद्यमी और खरीदार ही केवल इसमें हिस्सा ले सकेंगे. इसमें देश के साथ-साथ विदेशी उद्यमी भी अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगे.

कब होगा फेयर 
इंडिया इंटरनेशनल गारमेंट फेयर (IIGF) के चेयरमैन ललित ठुकराल ने बताया कि पहली बार देश में भारत टेक्सटाइल नाम से फेयर का आयोजन कराया जा रहा है. फरवरी 2024 में तीन दिवसीय फेयर होगा. इसमें करीब चार हजार स्टॉल लगाए जाएंगे. 80 प्रतिशत स्टॉल शहर और देश के विभिन्न राज्यों के टेक्सटाइल उद्यमी लगाएंगे. इनमें 40 प्रतिशत स्टॉल गौतमबुद्ध नगर के होंगे. बाकी 20 प्रतिशत स्टॉल विदेशी उद्यमियों के होंगे.

IIGF चेयरमैन ने क्या कहा
आईआईजीएफ के चेयरमैन ने यह भी बताया कि तीन दिवसीय फेयर में विदेशों से दस हजार और देश के विभिन्न राज्यों से 40 हजार से ज्यादा खरीदारों के आने का अनुमान है. इसमें कई हजार करोड़ रुपये का कारोबार होने की संभावना है. कपड़ा मंत्रालय इस फेयर में सहयोग कर रहा है. 

पंजीकरण की प्रक्रिया 
फेयर में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसमें उद्यमियों के साथ ही खरीदारों को भी पंजीकरण कराना होगा. भारत टेक्सटाइल नाम से हो रहे फेयर को सफल बनाने के लिए भारत सरकार पूरी तरह सहयोग कर रही है. 

दिल्ली में कहां होगा फेयर
द्वारिका के यश भूमि और प्रगति मैदान के मंडपम में तीन दिवसीय फेयर होगा. दोनों स्थानों पर टैक्स टाइल्स सेक्टर के जुड़ी तमाम इकाईयों का फेयर होगा. इसमें देश-विदेश के विभिन्न तरह के परिधान देखने को मिलेंगे.

आम लोगों को प्रवेश नहीं
तीन दिवसीय फेयर केवल उद्यमियों और खरीदारों के लिए होगा. फेयर में आम लोगों का प्रवेश नहीं दिया जाएगा. साथ ही फेयर में सुरक्षा व्यवस्था की भी पुख्ता व्यवस्था होगी ताकि किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो. 

Dj Ban in UP: DJ बजा तो नहीं पढ़ेंगे निकाह, उलेमाओं का नया फतवा बना मुसीबत

 

 

 

Trending news