Basti News: बस्ती के पूर्व भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा है कि धनतेरस की खरीददारी हिंदुओं की दुकानों से ही करें. हरीश द्विवेदी का बयान कट्टरपंथियों के उस बयान के जवाब में आया है जिसमें उन्होंने अपने समाज के लोगों से कहा था कि हिंदुओं की दुकान से सामान न खरीदें.
Trending Photos
Basti/Raghvendra Kumar: हर त्योहार की तरह धनतेरस पर भी मजहबी बयान आ गया है. बस्ती के पू्र्व सांसद और असम प्रभारी हरीश द्विवेदी ने ने अपील की है कि धनतेरस की खरीदारी हिंदुओं की दुकानें से ही करें. हरीश द्विवेदी का यह बयान कट्टरपंथियों के उस बयान के जवाब में आया है, जिसमें कट्टरपंथियों ने अपने समाज के लोगों से अपील की थी कि वो हिंदुओं की दुकानों से खरीदारी न करें.
हरीश द्विवेदी ने कहा, "क्योंकि कट्टार पंत लगातार एक खास तरह का बंधन है जिसे जोड़ा जा रहा है, और कहीं न कहीं हिंदुओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है. और ऐसा लगातार किया जा रहा है. यह एक अच्छा जवाब है. हम कह सकते हैं कि हिंदुओं को जागरूक होना चाहिए, और अपने त्योहारों पर, जो लोग दीपावली मना रहे हैं, जो लोग धनतेरस मना रहे हैं, उन्हें जागरूक होना चाहिए."
ये भी पढ़ें: लखनऊ के भिखारी रईसजादों से कम नहीं, शादी-ब्याह में ले रहे मोटा दहेज
हरीश द्विवेदी ने पहले भी दिया था विवादित बयान
बता दें कि हरीश द्विवेदी पहले भी इस तरह के बयान दे चुके हैं.कुछ ही हफ्ते पहले भाजपा नेता हरीश द्विवेदी ने दावा किया था एक विशेष समुदाय ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने का जिहाद चला रहा है ताकि भारत की राजनीतिक प्रणाली पर कब्जा कर सके. उन्होंने बस्ती में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि इस विशेष समुदाय की इस साजिश को रोकना होगा.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Basti Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
ये भी पढ़ें: लखनऊ के भिखारी रईसजादों से कम नहीं, शादी-ब्याह में ले रहे मोटा दहेज