Shahjahanpur News: कर्ज ना चुका पाना राजपाल यादव को पड़ा महंगा, खानी पड़ सकती है जेल की हवा !
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2378060

Shahjahanpur News: कर्ज ना चुका पाना राजपाल यादव को पड़ा महंगा, खानी पड़ सकती है जेल की हवा !

Rajpal Yadav: बॉलीवुड स्टार और भारत के बेहतरीन कॉमेडी अभिनेताओं में गिने जाने वाले राजपाल यादव की यूपी के शाहजहांपुर में स्थित प्रॉपर्टी कुर्क कर दी गई है. यह कार्रवाई उनके खिलाफ ... पढ़िए पूरी खबर ... 

Rajpal Yadav

Shahjahanpur News/शिव कुमार: बॉलीवुड स्टार और भारत के बेहतरीन कॉमेडी अभिनेताओं में गिने जाने वाले राजपाल यादव की यूपी के शाहजहांपुर में स्थित प्रॉपर्टी कुर्क कर दी गई है. यह कार्रवाई उनके खिलाफ बैंक से लिए गए कर्ज को ना चुका पाने की वजह से की गई है. इसके चलते राजपाल यादव से जुड़ी करोड़ों की प्रॉपर्टी को शाहजहांपुर में बैंक ने कुर्क कर दी है.

कहां हुआ था जन्म
राजपाल यादव का जन्म 16 मार्च 1971 को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में हुआ था. भारतीय फिल्म जगत में एक बेहतरीन हास्य कलाकार और अभिनेता के रूप में जाना जाता है. भारतेन्दु नाट्य अकादमी और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली से अभिनय की पढ़ाई करने के बाद 1999 में दिल क्या करे नाम मूवी से अपने अभिनय की शुरूआत की थी. 

लिया था भारी कर्जा
राजपाल यादव ने सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, मुंबई से भारी कर्ज लिया था. इसके लिए राजपाल यादव ने अपने पिता नौरंग यादव के नाम से जमीन और भवन को गारंटी के तौर पर बैंक में बंधक बनाया था. जिस पर बैंक में लोन न चुकाने पर यह कार्रवाई की गई है. सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स मुंबई शाखा की टीम दो दिन पहले शाहजहांपुर पहुंची थी. इसके बाद बेहद गोपनीय ढंग से राजपाल यादव के कर्ज से जुड़ी करोड़ों की प्रॉपर्टी को सील कर दिया गया है.

लगाया बैनर
बैंक कर्मचारियों ने प्रॉपर्टी के गेट पर ताले डालकर उन्हें सील कर दिया है. साथ में वहां बैंक की प्रॉपर्टी लिखकर बैनर लगा दिए गए हैं. राजपाल यादव के बैंक लोन से जुड़ी प्रॉपर्टी को कुर्क करने के बाद बैंक कर्मचारी वापस लौट गए. राजपाल यादव के पिता के नाम से करोड़ों की यह प्रॉपर्टी शहर के सदर बाजार के पॉश इलाके सेट एंक्लेव के पास है.

पहले भी जा चुके हैं जेल
आपको बता दें कि राजपाल यादव इससे पहले भी अता पता लापता फिल्म के लिए लिया गया कर्ज का पैसा ना चुका पाने के मामले में जेल जा चुके हैं. ऐसे में एक बार फिर से बैंक का कर्ज न चुका पाने के मामले में बैंक कर्ज में गारंटी के तौर पर लगाई गई उनके पिता के नाम से दर्ज प्रॉपर्टी ओर कुर्की की कार्यवाही की है. सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थानीय शाखा ने संपत्ति को कुर्क करने की पुष्टि की है.

यह भी पढ़ें - बरेली का साइको किलर कैसे पकड़ा गया? डेढ़ लाख मोबाइल नंबर खंगाले

यह भी पढ़ें - सौतेली मां और बेवफा बीवी ने बना दिया हत्या, चुन-चुन कर 10 महिलाओं को मार डाला

Trending news