Dhirendra Krishna Shastri Divya Darbar Kaha laga hai : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सोमवार यानी आज 25 सितंबर दोपहर दो बजे जालौन के ग्राम पचोखरा पहुंचे. जानें उन्होंने पूरे दिन क्या- क्या किया?...
Trending Photos
जितेन्द्र सोनी/ जालौन: बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर यूपी पहुंच गए हैं. उन्होंने जालौन स्थित गोलोकवासी पूज्य संत राजेश्वरानंद जी उर्फ राजेश रामायणी के धाम पचोखरा में जन्मोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री श्रीराम महायज्ञ में भी शामिल हुए.
बागेश्वर धाम के आचार्य पं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सोमवार को 5 बजे जालौन के ग्राम पचोखरा पहुंचे. उनके आगमन के पहले सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर दी थी. हालांकि दोपहर से ही उनके भक्तों का जुटना शुरू हो गया था. आचार्य पं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री शाम को 5:00 बजे पचोखरा पहुंचे. यहां पर उन्होंने भक्तों के समक्ष कथा का संवाद किया.
खबर विस्तार से
आपको बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री गाड़ियों के काफिले के साथ पचोखरा धाम में कीर्तिशेष स्वामी राजेश्वरानन्द रामायणी के जन्मोत्सव में हो रहे श्रीराम महायज्ञ में पहुंचे. जहां पर उन्होंने समाधि पर पुष्पार्चन किया. इस दौरान लोग उनकी एक झलक पाने के लिए काफी बेताब नजर आए. कार्यक्रम स्थल छोटा होने की वजह से काफी भीड़ छूट गई वहीं पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद नजर आया. प्रशासन के आलाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल की निगरानी के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी थी. यहां के स्थानीय लोगों को बागेश्वर धाम के महाराज के आने की जैसे ही सूचना मिली तो लोगो में भारी उत्साव देखा गया और भारी संख्या में अमर शांति आश्रम पचोखरा के लिए उत्साहित हुए और पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कथा वाचन से मंत्र मुग्ध हुए.
ये खबर भी पढ़ें- Law And Order Meeting: यूपी में योगी की महाबैठक, एएसपी से लेकर कोतवाल तक सीएम ने कानून-व्यवस्था पर चूलें कसीं
सुरक्षा के विशेष इंतजाम
पं धीरेंद्र शास्त्री के दरबार की सूचना मिलने के बाद लोग उनसे मिलने के लिए बहुत उत्सुक थे. लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा था. पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल का इतंजाम किया गया है. महिला पुलिस सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे. उरई से ही उनकी पूरी सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी. आयोजन स्थल औऱ मंच के आस- पास विशेष पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. स्टेज के आस- पास विशेष सुरक्षा का इंतजाम किया गया है.
Asian Games में मिला भारत को पहला Gold, 10 मीटर एयर राइफल में मिला गोल्ड