Budaun News: बदायूं में होते होते बचा संभल जैसा बवाल, शिवलिंग को लेकर दो समुदायों में टकराव
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2549524

Budaun News: बदायूं में होते होते बचा संभल जैसा बवाल, शिवलिंग को लेकर दो समुदायों में टकराव

Budaun Hindi News: बदायूं में सूर्यकुण्ड को लेकर विवाद मामला बढ़ चुका है. हिन्दू और बौद्ध समुदाय आमने सामने आ गए हैँ. भगवान शिव लिंग और नंदी की प्रतिमाएं तोड़ने का आरोप बौद्ध भिक्षुओ पर लगा गया है. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला.. 

Budaun News

Budaun News/अमित अग्रवाल: मंदिर मस्जिद विवाद अभी थमे भी नहीं हैँ कि तब तक बदायूं मे प्राचीन सूर्यकुण्ड पर हिन्दू और बौद्ध समुदाय आमने सामने आ गए हैँ.  शनिवार को बजरंगदल कार्यकर्ताओ ने सूर्यकुण्ड पहुंच कर बौद्ध भिक्षुओ पर शिवलिंग और नंदी की प्रतिमायें तोड़कर गड्डे मे दबाने का आरोप लगाया है.

क्या है पूरा मामला? 
बदायूं के इतिहासिक सूर्यकुण्ड को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ है. हिन्दू और बौद्ध समुदाय आमने सामने आ गए हैँ.  शनिवार को सूर्यकुण्ड पर भगवान शिव लिंग और नंदी की प्रतिमाएं तोड़ने का आरोप बौद्ध भिक्षुओ पर लगा था. 

पुलिस के एक्शन के बाद बौद्ध भिक्षुओ को वहां से सामन सहित हटा दिया गया,  तो सोशल मीडिया पर सूर्यकुण्ड पहुंचने की अपील की गई.  बौद्ध भिक्षुओ के साथ बौद्ध धर्म के तमाम अनुयाई मलावीय आवास पहुंच गए और सूर्यकुण्ड को बौद्ध विहार बताया और कहा कि साल 2012 मे सपा सरकार ने इसका टेंडर कराया और विकास कराया. 
 
बौद्ध भिक्षुओ का बयान
बौद्ध भिक्षुओ ने कहा कि  पुलिस ने उनका सामान फेंक दिया और उनको गिरफ्तार करके थाने ले गई महात्मा बुद्ध की प्रतिमा को पुलिस ने खुद तोड़ा जवाहरपुरी पुलिस चौकी इंचार्ज ने खुद सब्बल से प्रतिमा तोड़ी. अगर बौद्ध भिक्षुओ को दोबारा नहीं स्थापित किया गया और प्रतिमा नहीं लगाई गई तो आंदोलन किया जायेगा और ताला तोड़ कर बौद्ध भिक्षुओ को बसाया जायेगा. 

स्थानीय लोगों ने क्या कहा? 
आसपास रहने वाले लोगो ने बताया कि यहां शिव का प्राचीन मंदिर है. जिसमे शिवलिंग और नंदी दोनों विराजमान हैं.  सती प्रथा के समय यहां सती होने वाली महिलाएं सूर्यकुण्ड मे स्नान करती थी और सती हो जाती थीं.  जिनकी याद में सती मंदिर बनाये गए हैं, जो अभी तक हैँ. एक अम्बेडकर पार्क है और महात्मा बुद्ध कि प्रतिमा भी है यहां बौद्ध लोग 2019 मे कमेटी के तथाकथित लोगो ने बसाये हैं. यह लोग पहले से नहीं रहते थे. इनके द्वारा शिवलिंग और नंदी को तोड़ा गया और गड्डे मे दबाया गया.

प्रशासन की टेंशन 
पूरे यूपी मे मंदिर मस्जिद विवाद चरम पर है. ऐसे मे यूपी मे 84000 बौद्ध मठो का मामला गरमानें लगा है. बदायूं के सूर्यकुण्ड विवाद से इसकी शुरुआत हुई है जिसको लेकर प्रशासन की टेंशन भी बढ़ गई है. 

इसे भी पढे़:  Budaun News: बदायूं में नीलकंठ महादेव मंदिर या जामा मस्जिद! आज फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई

उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Bareilly Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!

Trending news