Azamgarh News: यूपी में गर्भवती महिलाओं को फ्री अल्ट्रासाउंड का ऑफर, 14 लाख ने उठाया लाभ
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2519516

Azamgarh News: यूपी में गर्भवती महिलाओं को फ्री अल्ट्रासाउंड का ऑफर, 14 लाख ने उठाया लाभ

Free ultrasound in Uttar Pradesh Hospitals: उत्तर प्रदेश में गर्भवती महिलाओं के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार फ्री अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा उपलब्ध करा रही है. इसके तहत लाखों महिलाएं लाभ उठा चुकी हैं. 

free ultrasound scheme in UP

लखनऊ: यूपी सरकार गर्भवती महिलाओं को प्राइवेट अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर फ्री अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा दे रही है. गर्भवतियों को 9 नवंबर तक 14 लाख से अधिक ई रुपे वाउचर जारी हो चुके हैं. इसमें सबसे अधिक आजमगढ़ में 61 हजार ने लाभ उठाया है. आगरा में 56 हजार और तीसरे नंबर पर बदायूं में 53 हजार ने लाभ लिया है. योगी सरकार निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर फ्री सुविधा फरवरी 2023 से सुविधा दे रही है.

आजमगढ़ में गर्भवती महिलाओं को सबसे ज्यादा लाभ
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) की निदेशक डॉ. पिंकी जोवल ने कहा कि जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य को लेकर सरकार काफी गंभीर हैं. योगी सरकार ने गर्भवती महिलाओं को निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर निशुल्क सेवाएं दी हैं.  महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान समय-समय पर आवश्यक जांच से उनकी और उनके अजन्मे शिशु की सेहत का अच्छे से ख्याल रखा जा सकेगा. 9 नवंबर तक गर्भवती महिलाओं को 14,50,238  ई रुपे वाउचर जारी किये जा चुके हैं.

गर्भवती महिलाओं द्वारा 6,81,341 ई रुपी वाउचर का लाभ उठाया जा चुका है. आजमगढ़ में 9 नवंबर तक सबसे अधिक 61019 वाउचर जारी दिए गए हैं. आजमगढ़ के बाद दूसरे स्थान पर आगरा है, जहां 56,512 वाउचर जारी हुए हैं. तीसरे नंबर पर बदायूं हैं, जहां पर 53733 वाउचर दिए गए हैं

मिशन निदेशक ने बताया कि ई रुपी वाउचर जारी करने में प्रदेश के टॉप टेन जिलों में चौथे स्थान पर प्रयागराज, पांचवें स्थान पर देवरिया, छठें स्थान पर गाजियाबाद, सातवें स्थान पर गोरखपुर, आठवें स्थान पर बरेली, नौवें स्थान पर गाजीपुर और दसवें स्थान पर हरदोई है। इसी तरह सबसे कम कासगंज में 4,352 वाउचर जारी किये गये। इसके बाद भदोही में 4,876 और शामली में 5,749 ई रुपी वाउचर जारी किये गये। 

इस योजना से सरकारी अस्पताल केंद्रों में अल्ट्रासाउंड मशीनें खराब होने, उनकी जांच की गुणवत्ता अच्छी न होने जैसी समस्याओं से निपटा गया है. साथ ही इसमें भ्रष्टाचार की गुंजाइश को भी पूरी तरह खत्म किया गया है.

 

Trending news