UP news: यूपी में 6 दिसंबर को लेकर हाई अलर्ट, मेरठ-मथुरा से लेकर अयोध्या तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2544716

UP news: यूपी में 6 दिसंबर को लेकर हाई अलर्ट, मेरठ-मथुरा से लेकर अयोध्या तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

UP 6 december News: उत्तर प्रदेश में स्थित अयोध्या में एक बार फिर 6 दिसंबर को लेकर सुरक्षा सख्त कर दी गई है. 6 दिसंबर के दिन यूपी को हाई अलर्ट पर रखा गया है. कड़े सुरक्षा पहरे के बीच अयोध्या में धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं.

Up high alert 6 december

UP News: उत्तर प्रदेश में अयोध्या-काशी से लेकर संभल तक 6 दिसंबर को लेकर सुरक्षा सख्त रखी. 6 दिसंबर के दिन पूरे यूपी को हाई अलर्ट पर रखा गया है. कड़े सुरक्षा पहरे के बीच अयोध्या में धार्मिक आयोजन किए गए. रामनगरी में छह दिसंबर 1992 को विवादित ढांचा ध्वंस हुआ था. ऐसे में 6 दिसंबर को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही. संभल में हालिया हिंसा और जुमे की नमाज को देखते हुए भी कड़ा पहरा रहा. 

अयोध्या में हाई अलर्ट 
रामनगरी अयोध्या में 6 दिसंबर को लेकर सुरक्षा को सख्त कर दिया गया था. राममंदिर, हनुमान गढ़ी के इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया था. अयोध्या की सुरक्षा बेहद खास संवेदनशील बनी हुई है. अयोध्या में आने जाने वाले प्रवेश मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. साथ ही सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे के माध्यम से पूरी अयोध्या पर नजर रखी गई.

मेरठ में पुलिस की तैनाती 
6 दिसंबर के दिन यूपी को हाई अलर्ट पर रखा गया. ऐसे में बात अगर मेरठ की करें तो मेरठ में भी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिखी. शहर के प्रमुख चौराहों पर बैरिकेडिंग कर दिए गए थे. चाहे बेगम उल हो, शिव चौक हो, हापुड़ अड्डा हो या मुख्य चौराहा हर जगह पुलिस मौजूद रही. यहां LIU तंत्र को भी पूरी तरह से एक्टिव कर दिया गया था. सोशल मीडिया पर भी पुलिस पूरी तरह से मॉनिटरिंग करती रही. इसके अलावा शहर के संवेदनशील पॉइंट्स पर ड्रोन से भी निगरानी की गई.

जुम्मे के  मद्देनजर संभल जिले में हाई अलर्ट जारी
संभल में 6 दिसंबर और जुमा की नमाज के मद्देनजर संभल जिले में भी पुलिस का हाई अलर्ट था. सपा कृष्ण विश्नोई ने RAF और पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च किया. 6 दिसंबर और जुमा की नमाज पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संवेदनशील इलाकों और जामा मस्जिद क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. 

मथुरा DM ने लागू की धारा 163
6 दिसंबर के दिन पूरे यूपी को हाई अलर्ट पर रखा गया था. ऐसे में बात अगर मथुरा की करें तो मथुरा में भी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई. बांके बिहारी मंदिर और शहर के प्रमुख चौराहों पुलिस मौजूद दिखी. साथ ही मथुरा DM ने मथुरा में धारा 163 लगा दी थी. 

क्यों है 6 दिसंबर यादगार दिन?
छह दिसंबर 1992 को सोलहवीं सदी में बनाई गई कथित बाबरी मस्जिद को कारसेवकों की एक भीड़ ने ढहा दिया. इस घटना के बाद देश भर में सांप्रदायिक तनाव बढ़ा, कई राज्यों में हिंसा हुई और हज़ारों लोग इस हिंसा की बलि चढ़ गए. वो घटना आज तक एक 'फ़्लैशबैक' की तरह हमारे मन मस्तिष्क में चलती रहती है. 

CM योगी ने अधिकारियों को सतर्कता बरतने के दिए निर्देश
6 दिसंबर को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट है. सीएम योगी ने भी अधिकारियों को सर्तकता बरतने के निर्देश दिए है. संतकबीरनगर जिले मे भी प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है. एसपी सत्यजीत गुप्त और अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ शान्ति- व्यवस्था को लेकर सुबह क्षेत्र का भ्रमण किया और मन्दिर और मस्जिदों और अन्य धार्मिक स्थलों पर बजने वाले लाउड स्पीकर की जांच की और तीव्र आवाज को कम करने का निर्देश दिया है. 6 दिसम्बर को होने वाले जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन पुरी तरह सतर्क है. जिले के बखिरा, ख़लीलाबाद सहित अन्य क्षेत्रों में पुलिस की अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है. सभी सर्किल में फायर टेंडर के साथ अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पूरे जिले को एलर्ट मोड पर रखा गया है.

6 दिसंबर को और क्या है ख़ास?
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 6 दिसंबर को विवाह पंचमी भी है, इस दिन राम नगरी में 6 दिसंबर 12 से अधिक मंदिरों से भगवान श्रीराम की भव्य बारात निकाली जाएगी. पांच दिसंबर को सीएम योगी ने रामायण मेले का शुभारंभ भी किया. ये  मेला चार दिन तक चलेगा.  पांच से आठ दिसंबर तक सरयू तट स्थित रामकथा पार्क में गीत-संगीत व अध्यात्म की त्रिवेणी प्रवाहमान होगी. यूपी में संभल, मथुरा से लेकर मेरठ तक सुरक्षा व्यवस्था एकदम चौकस कर दी गई है.

 

Trending news