बहराइच के कतर्नियाघाट इलाके में हाथियों के कुछ झुण्ड ने पास के गाँव के लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. पीढ़ितों को काफी नुकसान का भी सामना करना पड़ रहा है. लोगों के घरों को भी नष्ट कर दिया है जिससे वहाँ के ग्रामीण लोग वेघर हो गए.
Trending Photos
Rajeev Sharma/Bahraich:बहराइच के कतर्नियाघाट इलाके में हाथियों के कुछ झुण्ड ने पास के गाँव के लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. पीढ़ितों को काफी नुकसान का भी सामना करना पड़ रहा है. लोगों के घरों को भी नष्ट कर दिया है जिससे वहाँ के ग्रामीण लोग वेघर हो गए. लोगों ने वन विभाग की टीम को जानकारी दे दी है राहत और बचाव जारी है.
पीढ़ितों ने की सुरक्षा को लेकर माँग
पीढ़ितों ने बताया कि उनकी गृहस्थी का सारा अनाज हाथी के झुण्ड खा गए. पीढ़ितों ने फिलहाल वन विभाग के कर्मचारियों से सुरक्षा को लेकर माँग की है. हाथियों के इस झुण्ड ने लोगों के घरों को तहस- नहस कर दिया इस दौरान लोगों ने अपने - अपने घरों से भागकर जान बचाई. हाथियों का ये झुण्ड पास की चेनलिंक फेंसिंग को तोड़कर गाँव में घुसा था. जिसके कारण पास के गाँव के लोगों में अफरा- तफरी मच गई.
हाथियों ने किया लोगों के घरों पर आक्रमण
हाथियों के इस झुण्ड का गाँव में घुसने के कारण लोगों के घरों में रखी गृहस्थी की तोड़फोड़ कर दी. जिसके कारण ग्राणीणों को काफी नुकसान का भी सामना करना पड़ रहा है.
पीढ़ितों ने बताया हाथियों के उत्पाद को
पीढ़ितों ने बताया कि हाथी उनकी गृहस्थी का सारा अनाज भी खा गए. और उनके घरों को भी पूरी तरह से नष्ट कर दिया है फिलहाल लोगों ने वन विभाग के लोगों से गुहार लगाई है.
और भी पढ़े: मिल्कीपुर में गड़बड़ी हो तो... सपा कार्यकर्ता हर हालात की तैयारी करें, अखिलेश यादव ने किसको दी चेतावनी